Bridge Loan कैसे लें?:- हम इस पोस्ट मे आप जानने वाले की ब्रिज लोन से जुडी सभी जानकारी अगर आप भी आप ब्रिज लोन के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए  और बहुत से लोन के बारे में सुना होगा जैसे होम लोन, कार लोन, पर्शनल लोन, एफडी लोन, बिजनेस लोन आदि ये सभी लोन आपकी वित्तीय मदद के लिए होते है।

दोस्तों कभी कभार ऐसा होता की आपको लोन की बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है ,ऐसे मे ब्रिज लोन आपके बहुत काम आ सकता है  कई  ऐसे लोन भी हैं जिन्हें लेने के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है  मगर ब्रिज लोन लेने के लिए गारंटी की आवश्यकता  होती है बिना गारंटी जमा किए ब्रिज लोन लेना मुश्किल होता है इस पोस्ट में आप सभी जानकारी एक स्टेप से जानने वाले है तो आप इस पोस्ट के अंत तक बनें रहिए।

Bridge Loan क्या होता है?

ब्रिज लोन को गेप फाइनेंस लोन भी कहा जाता है इस लोन के लिए आपको पैसे की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए दिया जाता है, यानि की  जब आपको किसी एक प्रोपर्टी को खरीदना हो या फिर दूसरी को बेचना या उसी को बेचना हो तो यह खरीदने और बेचने के बीच के समय के लिए ब्रिज लोन लिया जाता है इसलिए इसे गेप फाइनेंस लोन यानि की भी ब्रिज लोन कहा जाता है।

Bridge Loan कितने समय के लिए दिया जाता है?

यहां से  आपको बहुत ही कम समय यानि की आपको यहां से लगभग एक से दो साल के लिए दिया जाता हैं यहां  से आप कम समय के लिए आसानी से लोन ले सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:  SBI Home Loan कैसे ले - पूरी जानकारी हिंदी मे

Bridge Loan पर कितना ब्याज देना होगा?

यहां से मिलने वाले लोन का समय तो बहुत ही कम है लेकिन आपको यहां से ब्याज की दर और प्रोसेसिंग फ़ीस बहुत ही ज्यादा है ।यानि की आपको यहां से मिलने वाले लोन पर आपको प्राइवेट बैंकों मे सरकारी बैंक की तुलना में अधिक ब्याज देना होता है

सरकारी बैंकों9% से 12% ब्याज
प्राइवेट बैंकों या वित्तीय संस्थानों12% से 18% तक ब्याज

Bridge Loan कितना मिलता है?

यहां से आपको ब्रिज लोन के लिए गारंटी के तौर पर रखी गई प्रापर्टी की 70 से 90 प्रतिशत रकम का लोन मिल सकता है यानि की आपको यहां से लगभग सात से नौ लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

इसे भी पढ़े: SBI HOME LOAN कैसे ले

Bridge Loan कहाँ से मिल सकता है?

इसके लिए आपको बैंक या किसी वित्तीय संस्थान से आसानी से मिल सकता है और साथ ही बैंक लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोपर्टी के लिए आपको अपनी प्रोपर्टी को गिरवी रखना होगा।

ब्रिज लोन कैसे लें? Bridge Loan Online Apply

Bridge Loan लेने के लिए आपको कुछ आवश्क दस्तावेज देने होते है जो की इस प्रकार है:-

  • ब्रिज लोन लेने के लिए किसी बैंक या वित्तीय संस्थान मे जाकर ब्रिज लोन के लिए आवेदन करना होगा।
  • इनकम प्रुफ, आईडी प्रमाण, पते का प्रमाण, प्रोपर्टी के कागज, प्रोपर्टी की फोटो आदि जमा करवानी होगी।
  • बैंक या वित्तीय संस्थान इन सभी दस्तावेज की जांच करने के बाद आपको लोन प्रदान करेंगी।

इस तरह से आप ब्रिज लोन ले सकते है और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को पढ़ते रहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai