Table of Contents
मेरे प्यारे दोस्तों आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारी इस पोस्ट में जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ बिजनेस लोन कैसे लें? दोस्तों अगर आप कोई भी Business शुरू करने के लिए आप बैंक Business Loan के लिए जाते है, लेकिन इसके लिए आपको क्या – क्या करना होता है ये सब कुछ आप आज इस पोस्ट में समझने वाले है स्टेप्स से आज हम आपको बताने जा रहे है बैंक से बिज़नेस लोन लेने की पुरी जानकारी तो आइये दोस्तों आप बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है।
bank se business loan kaise le, business loan kaise le, business loan kaise liya jata hai, business loan kaise milega, business loan kaise milta hai, business loan kaise paye, pm business loan apply online, new business loan kaise le, business loan lena hai, business loan lena ke liye Document, Business Loan Kis Par Le Skte hai,
बिजनेस लोन क्या होता है?
दोस्तों लोन लेने से पहले थोड़ा बिजनेस लोन के बारे में जान लेते है की आखिर बिजनिस लोन क्या है-
दोस्तों आप कोई भी कारोबारी जरूरतों यानि की बिजनेस के प्लान को पूरा करने के लिए लिया गया लोन ही बिजनेस लोन है अगर आप किसी भी बैंक से बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर पूरा प्रोसेस जान लेते है:-
- अपना कोई सा बिजनेस हो उसका एक प्लान बनाना होगा।
- आप किसी भी बैंक से लोन लेना चा रहे है तो आपको उसे अपना बिजनेस प्लान बताना होगा।
- कोई भी बिजनेस के लिए आपको लोन की राशि भी बतानी होगी।
- बैंक से बिजनेस लोन के लिए आपको क्रेडिट स्कोर के बारे में भी बताना होगा।
Business Loan के लिए Documents देने होंगे?
- ID प्रूफ के लिए :- आधार कार्ड, पेनकार्ड , ड्राइविंग लाइंसेंस, वोटर कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के लिए:- बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन का बिल
- सैलरी सिलिप :- बैंक स्टेटमेंट, इनकम टेक्स्ट रीटर्न
- बिजनेस का पंजीकरण पत्र
Business Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
- सेल्प का कोई भी बिजनेस हो।
- बिजनेस के लिए सेल्प का कोई भी बिजनेस होना चाहिए।
- बिजनेस के लिए आपको आपको बिजनेस का कोई भी काम बताना होगा।
Note:- दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का बिजनेस लोन लेना है तो आप किसी भी बैंक में जा कर आसानी से अप्लाई कर सकते है में आपको यहां पर कुछ ऐसे बैंक के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आपको बिजनेस लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है
Bank Business Loan List 2022
Bank Name | Loan Amount(Min-Max) in Rs | Repayment Tenure(Months) | Interest Rate PA |
Axis Bank | 300000-5000000 | 15.5% onwards | 12 – 36% |
Bajaj Finserv | 300000-2000000 | 18% onwards | 12 – 48% |
HDFC Bank | 100000-7500000 | 13% onwards | 6 – 48% |
Kotak Mahindra Bank | 500000 7500000 | 16% onwards | 6 – 48 |
State Bank of India | 100000-2500000 | – | 10% + |
Note:- दोस्तों यहां पर जो आंकड़े दर्शाये गए है वो एक दम सही नहीं है क्यों अलग अलग बेंको की अलग अलग (इंटरस्ट रेट, लोन राशि, रेपैमेंट आदि ) हो सकते है तो अगर आप जिस भी बैंक से लोन लेना चा रहे हैतो आपको उस बैंक में जाकर ही आपको वहाँ के बैंक अधिकारी से बात करना होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
दोस्तों आप का बिजनेस प्लान को देखकर ही बैंक लोन देने का फैसला करता है अगर बैंक को यह लगता है कि आपका बिजनेस और उससे होने वाला मुनाफा इतना होगा कि आप अपने खर्च पूरे करने के बाद तय अवधि में बैंक का लोन वापस चुका पाएंगे तभी बैंक आपका लोन मंजूर करता है।
दोस्तों अगर आप अपना काम करने या कोई प्लांट लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिजनेस लोन के लिए जरूर आवेदन कर सकते हैं अगर आपको पहले से ही आपका अपना कोई भी कारोबार कर रहे हैं और उसे बढ़ाने के लिए या फिर उससे जुड़ी जरूरतें पूरी करने के लिए भी आप बिजनेस लोन आसानी से ले सकते है।