Table of Contents
दोस्तों आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, जिसमे में आपको एक सस्ता लोन वो भी बहुत ही कम ब्याज दर पर Car Loan कैसे ले सकते है, दोस्तों हर किसी का एक सपना होता है की में कहीं पर घूमने जाने के लिए मेरे पास एक अच्छी सी कार हो और जिसमे मैं ऐसे ही सपने पूरे करते हुए खुशी से जीना चाहू।
दोस्तों वैसे तो ब्रांडेड कार लेना हर किसी का सपना होता होगा पर पहले के समय में कार लोन बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता था क्योंकि पहले उतनी ज्यादा सेवाएं नहीं जैसे की लोन लेना, ब्याज पर कार को खरीदना और भी बहुत सी सेवाएं नहीं थी।
लेकिन आज बैंकों के द्वारा लागू(Car Loan Kaise Milta Hai) नहीं की गई थी परंतु आज(Car Finance Kaise Kare) के समय में अगर आप अच्छा पैसा कमाते हो तो निश्चित ही आप बैंकों के माध्यम से कार लोन लेकर एक अच्छी ब्रांडेड कार ले सकते हैं।
जब आप कार फ़ाइनेंस कराते हो तो आपके कुछ ऐसे जरूर सोचते होंगे?
- Bank Se कार लोन Kaise Le?
- कार लोन Kaise Le In Hindi?
- Gadi Finance Kaise Kare?
- Sabse Sasta कार लोन?
इन सभी सवालों का जबाव आपको इन पोस्ट में स्टेप्स से बता दिया गया
कार लोन कैसे लें?(Car Loan Kaise Le In Hindi)

दोस्तों बैंक बड़ी ही आसानी से आपको किश्तो( EMI )के माध्यम से कार लोन दे देते हैं जिससे आपका कार खरीदना बड़ा ही आसान हो जाता है इससे आपको किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होती है और आप कार लोन ले लेते हो।
कर्ज पर लोन देने वाली कंपनियां और बैंक कार लोन में बहुत प्रकार से ब्याज दरें लगाती हैं जिसमें नई कारों में ब्याज दरें कम से कम जैसे 9.25-13.75% के बीच और जबकि पुरानी कारों में ब्याज दर ज्यादा 12.50-17.50% के बीच होती है।
Car Loan कौन ले सकता है एलिजिबिलिटी
- इसमें आपका वेतन,उम्र,नौकरी और इनकम आदि जानकारी शामिल होती है।
- कार लोन लेने के लिए आपके पास कोई भी बिजनेस होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- Smartcoin की पूरी जानकारी हिंदी में
Car Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए
- पहचान प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस )।
- ऐड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट ,आधार कार्ड, बिजली बिल आदि)।
- फोटोग्राफ।
- 3 महीने पुरानी सैलरी स्लिप 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट(Car Loan Kaise Le In Hindi) इनकम टैक्स रिटर्न का की कॉपी।
नोट:- मुख्यतः कुछ कंपनियां बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लोन फाइनेंस नहीं करती इसलिए आपको Car loan प्राप्त करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बहुत जरूरी होता है
Car Loan कितना मिलता है?

आमतौर पर लोन कंपनी आपको आपकी सालाना कमाई का 4 से 6 गुना लोन दे देती हैं।
अधिकतर बैंक और कंपनियां कीमत का 80 से 90 फीसदी फाइनेंस कर देती है बहुत सारे बैंक आपको 100 फ़ीसदी तक फाइनेंस भी प्रदान करते हैं।
Car Loan के लिए ब्याज दरें कितनी देनी होती है?
दोस्तों कार लोन पर आपको ब्याज दर आपके लोन की राशि पर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है इस समय Car loan पर कम से कम 10.30% से लेकर 15.25 फीसदी तक कि ब्याज दरें देनी होती है।
Car Loan रीपेमेंट समय सीमा कितनी होती है?
दोस्तों सभी Car loan लगभग 1 से 7 साल के लिए ही लोन मिलता है आप इसे अपनी सैलरी(Car Loan Kaise Le)और सुविधा के अनुसार समय को कम ज्यादा करा सकते हैं।
दोस्तों आप से उम्मीद करता हूं कि कार लोन के बारे में पढ़ने(Car Loan Kaise Le) के बाद आपको कार लोन लेने की प्रक्रिया आसान लगी होगी