Table of Contents
हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में आप जानने वाले है की CashBus Loan App क्या है? ब्याज कितना देना होगा साथ ही इस एप से लोन को लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी है CashBus Loan App से लोन कितना मिल सकता है और इस एप से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें और और इस एप से लोन लेने के क्या क्या लाभ है इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में एक दम सरल भासा में मिलने वाला है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
CashBus App Review
यह 100% ऑनलाइन लोन देने वाला एप है और यह एप एक RBI द्वारा Registered NBFC द्वारा Approved है इस ऐप को Play Store में 23 October 2019 को Released किया गया Play Store में Rating कि बात करें, तो 5 Star में से 4.1 Star मिल चुकी है। अब तक इस ऐप को 1,000,000 से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर लिए है।
CashBus Loan App Feature क्या है?
- लोन प्रोसेस 100% Online
- अधिक लोन अमाउंट
- लोन चुकाने का समय अधिक
- किसी प्रकार की Salary Slip की जरूरत नहीं होती
- 100% Approval मिल जाता है
CashBus Loan App से लोन कितना मिलेगा?
CashBus Loan App की तो यहाँ आपको कम-से-कम ₹1,000 और अधिक-से-अधिक 60,000 रूपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
CashBus Loan App से लोन कितने दिन के लिए मिलता है?
इस एप से मिले हुए लोन को चुकाने के लिए आपको यहाँ आपको कम-से-कम 91 दिन और अधिकतम 120 दिनों (4वर्ष) की समय मिलता है।
CashBus Loan App से लोन के लिए ब्याज कितना देना होगा?
इस एप से लोन लेने लिए आपको 36% प्रति वर्ष के हिसाब से देना पड़ता है और यह ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर होती है।
दोस्तों किसी भी बैंक या फिर लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको कुछ प्रोसेसिंग फ़ीस देनी होती है यहां बात करें इस CashBus Loan App की तो यहां निम्न प्रकार की प्रोसेसिंग फ़ीस देनी है जो इस प्रकार है?
CashBus Loan App कि तो यहाँ आपको ₹90 – ₹2,000 तक प्रोसेसिंग फीस लगती है प्रोसेसिंग फीस का 18% GST भी लगता है।
Read Also:- RUPEEHALL LOAN APP से लोन कैसे लें?
CashBus Loan App से लोन के लिए Eligibility
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 वर्ष और 56 वर्ष होना चाहिए।
- आपके पास आय का कोई जरिया होना चाहिए।
CashBus Loan App लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
CashBus Loan App Apply Online – CashBus Loan App से लोन कैसे लें
- पहले Play Store से CashBus App को इंस्टॉल करें।

- अब अपने Mobile Number से Register करें।
- इसके बाद Application Form भरे।
- अब आपको KYC Document अपलोड करें।
- अब आपको Bank Detail भरनी है।
- फिर आपका Loan Application Review में चली जाएगी।
- अब आपका Loan Approved हो जायेगा।
- उसके बाद आपके लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में बेज दिया जाएगा।
See Also:- INSTAMONEY LOAN APP से लोन कैसे लें?
CashBus Loan App Customer Care Number
Toll Free Number | 91-9871254856 |
help@cash-bus.in |
निष्कर्ष
तो दोस्तों आप से उम्मीद है कि आपको (CashBus Loan Kaise Le) की सारी जानकारी मिल मिल गयी है अगर आपको अब भी लोन लेने में कोई परेशानी तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।