इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई इकॉनमी में से एक है और अगले कुछ सालों में हमारे देश का नाम दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक सुपरपावर्स में भी शामिल हो जाएगा। जब भी कोई देश वित्तीय तौर पर मजबूत बनता है तो उस देश की वित्तीय संस्थाएं भी विस्तार करती है जिसके चलते लोगों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविधाएं देखने को मिलती हैं।

पिछले कुछ सालों में हमारे देश के बैंकिंग सेक्टर और फाइनेंस कंपनियों ने काफी विस्तार किया है जिसके चलते हमें कई सुविधाएं मिली है और उन्हीं में से एक Digital Instant Loan की सुविधा भी हैं। काफी सारे एप्लीकेशंस इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं और उन्ही में से एक Cashlink भी हैं। आज के इस लेख में हम ‘कैशलिंक एप्प से लोन कैसे ले’ (Cashlink Se Loan Kaise Lete Hai) के विषय पर ही बात करेंगे।

Cashlink App क्या हैं?

Cashlink App

CashLink देश में इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान कर रहे सबसे बेहतरीन एप्लीकेशंस में से एक है जिसका उपयोग वर्तमान में देश के लाखों नागरिकों के द्वारा किया जा रहा है और उनमें से अधिकतर नागरिक इस एप्लीकेशन की सुविधाओं से संतुष्ट भी हैं। अगर आप इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते तो बता दे कि यह वह एप्लीकेशन होते हैं जो ब्याज के ब्याज आधारित बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं और लोगों को उनकी पात्रता व क्रेडिट स्कोर के अनुसार तुरंत लोन प्रोवाइड करते हैं।

वैसे तो Play Store पर आज के समय में हजारों ऐसे एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करने की सुविधा लोगों को प्रदान कर रहे हैं लेकिन उनमें से कुछ ही Apps अपनी बेहतरीन सुविधाओं और रेस्पॉन्सिव टीम की वजह से लोगों की पसंद बने हुए Top पर आ पा रहे हैं और उन्हीं में से एक CashLink भी हैं। CashLink के द्वारा कोई भी व्यक्ति एलिजिबिलिटी के अनुसार तुरन्त ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकता हैं जिसको चुकाने के लिए 91 दिनों से लेकर 365 दिनों तक का समय मिलता हैं।

CashLink App आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन में से एक है लेकिन जैसा कि आपको पता है कि इस तरह के एप्लीकेशन बैंकों के मुकाबले बेहतरीन सुविधा और तुरंत लोन तो प्रदान करते हैं लेकिन ब्याज दर भी थोड़ी सी अधिक लेते हैं। CashLink App के द्वारा 0.095% प्रतिदिन की ब्याज दर के अनुसार Loan दिया जाता हैं। यानी की अगर आप 91 दिन के लिए Loan लेते हैं तो आपको 8.645% का ब्याज देना पड़ता हैं।

CashLink App कैसे काम करता हैं?

जब भी कहीं पर पैसे की बात होती है तो हमें काम करने से पहले कई बार सोचना समझना पड़ता है क्योंकि हर किसी वित्तीय संस्था पर भरोसा करना मुश्किल होता है और अगर बात कैसे उधार लेने की हो तो फिर सोचने समझने की बात और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती हैं। CashLink App और इस तरह की किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको पता होना चाहिए कि यह एप्लीकेशन किस तरह से काम करती है अर्थात इनका बिजनेस मॉडल क्या है।

जानकारी के लिए बता दें कि CashLink और इस तरह के कई अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन ब्याज आधारित बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं जो करीब बैंकों के बिजनेस मॉडल से मिलता हैं। जिस तरह से बेगम लोगों से ब्याज पर पैसा लेकर वही पैसा अन्य लोगों को अधिक ब्याज पर देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं

इन्हें भी पढ़ें:  Future Wallet Loan App Se Loan Kaise le? Interest Rate & Online Loan Apply

उसी तरह से यह इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन भी वित्तीय संस्थाओं से ब्याज पर पैसे लेते हैं और वही पैसा हम लोगों को अधिक ब्याज पर देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं। क्योंकि यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस हैं तो CashLink और इस तरह के अन्य Instant Loan App पर भरोसा भी किया जा सकता हैं।

CashLink App से Loan लेने के लिए Eligibilities

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज के समय में कोई भी कंपनी नहीं चाहती कि उसका घटा हो और अगर बात किसी फाइनेंस कंपनी की है तो फाइनेंस कंपनी अपने ग्राहकों कुछ सोच समझ कर चलती है ताकि वह नुकसान से बची रहे। किसी भी फाइनेंस कंपनी के द्वारा व्यक्ति को लोन तभी दिया जाता है जब कंपनी को लगता है कि यह व्यक्ति लोन के लिए पात्र आवेदक है अर्थात लोन चुका सकता हैं। CashLink के मामले में भी कुछ ऐसा ही हैं।

  • अगर आप CashLink App से Loan लेना चाहते हो तो उसके लिये निर्धारित पात्रता कुछ इस प्रकार हैं:
  • Cashlink App किसी भी व्यक्ति को लोन तब ही देगा जब वह एक भारतीय आवेदक होगा।
  • Cashlink App से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
  • Cashlink App आपको Loan तभी देगा जब आपके पास इनकम का कोई सोर्स होगा यानी कि अगर आप नौकरी कर रहे हैं या फिर व्यवसाय कर रहे हैं तभी आपको एप्लीकेशन के द्वारा लोन दिया जाएगा।
  • Cashlink App से Loan से लोन लेने के लिए आपके पास अभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ होने चाहिये।

Cashlink App Se Loan Kaise Lete Hai – कैशलिंक एप्प से लोन कैसे लेते हैं?

यह बात हम सभी जानते हैं कि अगर कोई फाइनेंस कंपनी आपको काफी अधिक बेहतरीन सुविधाएं दे रही है तो वह आप से ब्याज भी अच्छा-खासा लेकर और यही बात Cashlink के साथ भी हैं। Cashlink आपसे Loan पर अच्छा खाता ब्याज देती है लेकिन आप अगर कम समय में लोन चुका सकते हो तो आपको काफी कम ब्याज में लोन मिल जाएगा। अगर आप Cashlink App से Loan लेने का मन बना चुके हो तो उसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Cashlink एप डाउनलोड करके Install करना होगा।
Cashlink App
  • Cashlink App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने ईमेल आईडी कौन मोबाइल नंबर देते हुए इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना होगा।
  • इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने जो इंटरफेस आएगा आपको वहां पर लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प भी मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने Loan के लिया आवेदन करने हेतु ऑनलाइन फॉर्म मिल जाएगा जिसमें मांग की गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी होगी।
  • इसके बाद मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजो कि Scanned Copy भी आपको App पर Upload करनी होगी।
  • अंत मे Form को सबमिट करना होगा।

इस तरह से आप Cashlink App से Loan लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए एक पात्र आवेदक होंगे तो आपको Loan प्रदान कर दिया जाएगा।

सभी प्रकार के लोन ( बैंक लोन , पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, कार लोन बाइक लोन) लोन से संबंधित जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहिए हमारी applyinstantloan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai