Table of Contents
अगर आपने नोटिस किया हो तो पिछले कुछ समय में इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करने वाले हैं एप्लीकेशंस की तादाद काफी ज्यादा बढ़ी है लेकिन इनमें से कुछ ही एप्लीकेशन अपनी बेहतरीन फैसिलिटी और रेस्पॉन्सिव टीम के चलते लोगों की पसंद बन पाए हैं और उन्ही में से एक Creditfinch App ( क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन ) भी हैं।
Creditfinch आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशंस में से एक है। अगर आपको इस एप्लीकेशन के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है तो यह लेख पूरा पड़े क्योंकि इस लेख में हम आपको Creditfinch Online Loan App Review देते हुए इसकी पूरी जानकारी आसान भाषा मे देंगे।
Creditfinch App Details
Loan App Name | Creditfinch App |
Loan Amount | 5 हजार-1 लाख |
interest rate | 11 से 17 |
Age | 18+ |
RePayments | UPI, Net banking |
क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन से Loan कैसे ले?
CreditFinch App एक बेहतरीन और रिलाएबल एप्लीकेशन है जो लोन के लिए आवेदन करने के बाद काफी तेजी के साथ रेस्पॉन्स करता है तो ऐसे में अगर आप ऐसे एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हो तो यह एक बेहतरीन डिसीजन होगा। CreditFinch App से लोन लेने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:
- CreditFinch App से Loan लेने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इसके आधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

- एप्लीकेशन को स्मार्ट फोन में इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर ईमेल आईडी को वेरीफाई करते हुए एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाएं।
- एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने जो शुरुआती इंटरफ़ेस आएगा वही आपको लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे कुछ सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी जो आपको सटीक रूप से देनी है और साथ ही मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी या फिर क्लियर फोटो अपलोड करनी है।
- अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।
इस तरह से आप आसानी से इस एप्लीकेशन पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर लोन के लिए आवेदन करने के बाद कुछ समय बाद आपको रिस्पांस दे दिया जाएगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ है या फिर नहीं। अगर आपका लोन अप्रूव हुआ होगा तो अप्रूवल के कुछ देर बाद ही आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Creditfinch Online Loan App Review – क्रेडिटफिंच ऑनलाइन एप्प रिव्यू

Creditfinch भारत में आज के समय में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन में से एक है जिसमें काफी कम समय में अपनी बेहतरीन सुविधाओं और रिस्पांसिबल टीम के चलते अपना नाम बनाया हैं।
Creditfinch App ( क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन ) के द्वारा आप आसानी से घर देते हुए क्रेडिट स्कोर और पात्रताओं के अनुसार Loan प्राप्त कर सकते हो। अगर आप नहीं जानते कि इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन क्या होते हैं तो बता दे कि यह एप्लीकेशन आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार तुरंत लोन प्रदान करते हैं। लेकिन इन एप्लीकेशन से लिए हुए लोन को आप को बैंकों के मुकाबले थोड़े अधिक ब्याज पर चुकाना होता है।
अब अगर Creditfinch Online Loan App Review ( क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन ) की बात की जाए तो यह वर्तमान में देश में सबसे अधिक उपयोग किए जा रहे इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन में से एक है जिस पर हजारों लोग भरोसा कर रहे हैं। यह एप्लीकेशन लोन के आवेदन को काफी तेजी से चेक करके रेस्पॉन्स देता है जिससे कि आवेदकों को अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता।
सभी इंस्टेंट लोन ऍप्लिकेशन्स की ब्याज दर बैंकों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रहती है लेकिन काफी सारे एप्लीकेशन आवश्यकता से अधिक ब्याज लेते हैं लेकिन Creditfinch ऐसा नहीं करता जिसके वजह से एक बार उपयोग के बाद ग्राहक अगली बार भी इसी एप्लीकेशन की तरफ अपना झुकाव रखता हैं।
Creditfinch App कैसे काम करता हैं? ( क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन )
कई लोग Creditfinch और इसके जैसे अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन का केवल इसलिए इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एप्लीकेशन फ्रॉड होते हैं और सटीक रूप से कम नही करते। इसका एक मुख्य कारण उन्हें इन एप्लीकेशन का बिजनेस मॉडल समझ में ना आना भी होता है।
अगर आप Creditfinch App का बिजनेस मॉडल समझना चाहते हैं तो बता दें कि Creditfinch और इसके जैसे काफी सारे इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन एक या एक से अधिक इन्वेस्टमेंट फर्मो से जुड़े हुए होते हैं और वह फर्मे इन्हें ब्याज पर पैसा देती हैं। वही पैसा यह एप्लीकेशन हमें थोड़े अधिक ब्याज पर देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं।
इसे भी पढ़े:- MoreRupee Loan App Se Loan Kaise Le
Creditfinch App से Loan लेने के लिए Eligibilities – (क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन)

कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी आवेदक को लोन तभी देती है जब उसे लगता है कि यह आवेदक लोन चुका सकता है और लोन देने के लायक है। CreditFinch भी एक वित्तीय संस्था ही है जो नहीं चाहते कि उसका नुकसान हो जिसकी वजह से Creditfinch ने भी ग्राहकों को लोन देने के लिए कुछ पात्रताए निर्धारित की हुई है, जो इस प्रकार है:आवेदक को लोन पर भी दिया जाएगा जब वह एक स्थाई भारतीय नागरिक होगा।
- लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- अगर आवेदक के पास कोई निर्धारित स्त्रोत होगा तभी उसे लोन दिया जाएगा।
- कई मामलों में इस एप्लीकेशन से स्टूडेंट्स को भी लोन दिया जा सकता है।
- अभी तक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि होनी चाहिए।
क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन कैसे चुकाए?
जैसा कि हमने आपको बताया कि CreditFinch App कई अन्य लोन एप्लीकेशन के मुकाबले थोड़ा कम ब्याज देगी लेकिन फिर भी इस एप्लीकेशन का ब्याज बैंकों के द्वारा पर्सनल लोन पर लिए जाने वाले ब्याज से अधिक रहेगा।
CreditFinch App से Loan लेना जितना आसान है उतना ही आसान लोन चुकाना भी हैं। इसके लिए आप UPI, Netbanking और Payments Cards आदि माध्यमो का इस्तेमाल कर सकते हो।
अगर CreditFinch App की ब्याज दर की बात की जाए तो यह ब्याज दर बैंकों की तरह ही आपके द्वारा लिए गए अमाउंट और उस अमाउंट को चुकाने के लिए लिए जाने वाले समय पर निर्धारित होती हैं।
CreditFinch App के द्वारा 5 हजार रुपए से लेकर 1 लाख तक का लोन 11 से 17 प्रतिशत की ब्याज दर पर लिया जा सकता हैं।
इस App से दिए गए लोन को चुकाने के लिए आपको लोन लेते समय ही प्लान सुनना पड़ता है और बता दें कि इस लोन को आप आसानी से EMI के द्वारा भी चुका सकते हैं जिससे कि आपके ऊपर एक साथ ज्यादा पैसे चुकाने का लोड भी नहीं आता।