पिछले कुछ सालो में हमारे देश में फाइनेंस सेक्टर ने काफी विस्तार किया हैं जिसके चलते ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फाइनेंस सुविधाए देखने को मिलती हैं। काफी सारी निजी फाइनेंस कम्पनियो ने इंटरनेट का सहारा लेते हुए अपना विस्तार किया हैं और यही कारण हैं की आज हमारे सामने हजारो Instant Loan Apps मौजूद हैं जो काफी कम समय में ग्राहकों को उनके क्रेडिट स्कोर और पात्रताओं के अनुसार लोन प्रदान करते हैं।

ऐसा ही एक एप्प ‘DealsOfLoan’ भी हैं जिसे बारे में हम इस लेख में बात करेंगे और ‘DealsOfLoan App क्या है और यह कैसे काम करता हैं’ जैसे विषयो को कवर करते हुए ‘DealsOfLoan Personal Loan App Se Loan Kaise Le’ के बारे में जानेंगे।

डील्सऑफ़लोन्स एप्प से लोन कैसे ले – DealsOfLoan Personal Loan App Se Loan Kaise Le?

डील्सऑफ़लोन एक इंस्टेंट लोन एप्प हैं जिसके द्वारा आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता हैं। अगर आप लोन के लिए पात्र आवेदक हो तो आपको आवेदन करने के 48 घंटों के अंदर ही लोन अमाउंट मिल जाएगा। अगर आप डील्सऑफ़लोन एप्प के द्वारा लोन प्राप्त करना चाहते हो तो उसके लिए निर्णय फॉलो करें:

  • सबसे पहले DealsOfLoan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
DealsOfLoan
  • इसके बाद अपने फोन में DealsOfLoan App को इंस्टॉल करे और मोबाइल नंबर का सत्यापन करते हुए एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाएं।
  • DealsOfLoan App पर अपना काम करने के बाद सामने आने वाले इंटरफ़ेस में आपको लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको किस तरह का लोन चाहिए तो वह बताये।
  • अब आपके सामने लोन से संबंधित डिजिटल फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी हैं और बताए जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी हैं।
  • अंत में आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।

DealsOfLoan Personal Loan App क्या हैं?

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में इंटरनेट ने काफी विस्तार किया हैं जिसके चलते अविश्वसनीय तरीको से लोगो को कई बेहतरीन सुविधाओं का लाभ भी मिला हैं और उन सुविधाओं में फाइनेंस सुविधाए भी शामिल हैं।

DealsOfLoan App भी इंटरनेट के माध्यम से फाइनेंस संबंधित सुविधाएं डिजिटल रूप से प्रदान कर रहा है जिससे ना केवल एप्प के द्वार सुविधाए देने वाली फाइनेंस कंपनी का काफी पैसा बच रहा हैं बल्कि साथ में देश के लोगो को भी घर बैठे फाइनेंस सुविधाओं का लाभ मिल रहा हैं।

DealsOfLoan App एक Instant Loan App हैं जिसके माध्यम से देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से घर बैठे हुए ही अपनी पात्रताओं और क्रेडिट स्कोर के द्वारा अच्छा खासा लोन प्राप्त का सकता हैं।

DealsOfLoan App कोई पहला इंस्टेंट लोन एप्प नहीं हैं लेकिन इस एप्प ने होनी बेहतरीन सुविधाओं और रिलायबिलिटी के चलते काफी कम समय में काफी अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली हैं।

इन्हें भी पढ़ें:  Personal Loan कैसे ले? जानिए सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

DealsOfLoan App को आज के समय में देश में हजारो लोग उपयोग करते हैं और इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति काफी आसानी से और तेजी से घर बैठे हुए ही लोन प्राप्त कर सकता हैं।

इसे भी पढ़े: Loancash Pro Loan App Se Loan Kaise Le

DealsOfLoan Personal Loan App कैसे काम करता हैं?

यह बात हम समझते हैं कि कोई भी कंपनी अगर लोगों को सुविधाएं दे रही है तो उसमें कहीं ना कहीं उसका प्रॉफिट जरूर होता है। कई अन्य Instant Loan Apps की तरह ही DealsOfLoan भी ग्राहकों को तेजी से पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है। कई बार लोगों को Instant Loan Apps से लोन लेने के सिक्योर फील नहीं होता क्युकी उन्हें इनके बिजनेस मॉडल के बारे में पता नहीं होता।

अगर DealsOfLoan App के बिजनेस मॉडल की बात की जाए तो यह एप्प निवेशकों से ब्याज पर पैसा लेता है और बाद में वही पैसा अन्य लोगो को अधिक ब्याज दर पर प्रोवाइड करके बिच में मुनाफा कमाता हैं।

यह बिजनेस मॉडल काफी हद तक बैंकों के बिजनेस मॉडल से मिलता जुलता है और वाकई में काफी प्रॉफिटेबल भी हैं। इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन बैंकों व कई अन्य वित्तीय संस्थाओं के मुकाबले थोड़ा अधिक ब्याज ले सकते हैं

लेकिन यह आपको लोन भी काफी तेजी से प्रोवाइड करवाते हैं और इसके लिए आपको कोई भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ती। ऐसे में अगर आप सुविधाओं का पैसा देने के लिए तैयार हो तो आपको DealsOfLoan App से लोन लेने में झिझकने की जरूरत नहीं हैं।

DealsOfLoan Personal Loan App से कितने तक का लोन लिया जा सकता हैं?

इस एप्प से अधिकतम 10 हजार रूपये से लेकर 6 लाख रूपये तक का लोन लिया जा सकता हैं। इसके अलावा यह लिमिट आपकी पात्रताओं और आप किस तरह का लोन ले रहे हो उस पर निर्भर करती हैं।

Minimum Loan Amount10 हजार
Maximum Loan Amount6 लाख

DealsOfLoan Personal Loan App से लोन लेने पर इतना ब्याज लगता हैं?

ऐसे में अगर आप DealsOfLoan App से Instant Loan लेने की सोच रहे हो तो बता दे की इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको यह ब्याज दर चुकानी होगी।

Minimum Interest Rate10.55%
Maximum Interest Rate 28%

DealsOfLoan Personal Loan App से लोन लेने के लिए Eligibilities

वित्तीय संस्थाओं के बारे में एक खास बात यह है कि कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति या फर्म को लोन तभी देती हैं जब उसे लगता हैं की यह व्यक्ति या फर्म उस लोन को आसानी से चूका सकती हैं अर्थात Loan के लिए Eligible हैं। DealsOfLoan एप्प से लोन लेने के लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक का एक स्थाई भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक इनकम सोर्स मौजूद होना चाहिए।
  • आवेदक को लोन तभी दिया जायेगा जब उसके पास सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद होंगे और उसका सिविल स्कोर अच्छा होगा।

DealsOfLoan Personal Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • रेजिडेंट प्रूफ
  • सैलरी स्लिप

इस तरह से आसानी से DealsOfLoan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए एक एलिजिबल कैंडिडेट होंगे और आपने सटीक रूप से आवेदन किया होगा तो आपको एप्लीकेशन के द्वारा किए जाने वाले दावे के अनुसार 48 घंटे के अंतर्गत कौन प्रोवाइड करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai