Table of Contents
यह बात हम सभी भली भांति जानते हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गई कुछ बेहतरीन योजनाए जैसे की जन धन योजना और अन्य कई योजनाए के चलते देश में बैंकिंग सेक्टर में एक विस्तार देखने को मिला है जिसके चलते ग्राहकों को कई बेहतरीन फैसिलिटीज मिली हैं। इन्ही फैसिलिटीज में से एक Instant Loan Apps भी हैं।
भारत मे हजारो Instant Loan Apps मौजूद है जिनमे से एक Digital Money App भी हैं। इस लेख में हम Digital Money App के बारे में ही बात करेंगे और ‘डिजिटल मनी एप्प की पूरी जानकारी’ (Digital Money App Se Loan Kaise Le) आसान भाषा मे देंगे।
Digital Money App Se Loan Kaise Le – डिजिटलमनी एप्प से लोन कैसे ले?
जैसा कि हमने आपको बताया कि कोई भी फाइनेंस कंपनी नही चाहती कि उसका नुकसान हो और सभी फाइनेंस कम्पनिया पैसों से पैसे बनाने के लक्ष्य पर काम करती हैं। ऐसे में यह बात साफ हैं कि यह App थोड़ा अधिक ब्याज लेती है लेकिन क्योंकि हमें डिजिटली लोन मिलता है और काफी तेजी से Loan मिल जाता हैं तो इन Apps की तरफ लोग आकर्षित भी होते हैं। अगर आपको तुरन्त Loan चाहिए और आप इसके लिए थोड़ा अधिक ब्याज देने हेतु तैयार हो तो डिजिटल मनी एप्प आपके लिये एक बेहतरीन विकल्प हैं। Digital Money App से Loan लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले Play Store पर जाए और Digital Money App को सर्च करके अपने स्मार्टफोन में Download करके Install करे।

- इसके बाद आपको Digital Money App को ओपन करके अपनी Email ID और Mobile Number को Verify करके इस App पर अकाउंट बनाना हैं।
- Digital Money App पर अकाउंट बनने के बाद आपके सामने Loan के लिए आवेदन करने का विकल्प आ जायेगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे जो जानकारी मांगी जाएगी वह सारी जानकारी आपको सटीक रूप से देकर सबमिट करनी हैं।
- इसके बाद मांगे जा रहे सभी Required Documents की Scanned Copy Upload करके सबमिट करें।
Digital Money App क्या हैं?

वर्तमान समय मे Play Store पर Finance कैटेगिरी में ऐसे हजारो Instant Loan Apps उपलब्ध हैं जो ग्राहकों को तुरन्त Loan प्रोवाइड करने की सुविधा प्रदान करते हैं। अगर आप नही जानते कि Instant Loan Apps क्या होते हैं, तो बता दे कि यह Apps फाइनेंस कम्पनियो के द्वारा चलाये जा रहे Apps हैं जो घर बजते हुए ही Loan प्राप्त करने की सुविधा ग्राहकों को देते हैं।
यहां खास बात यह हैं कि आपको बैंकों व ऑफलाइन फाइनेंस कम्पनियो के मुकाबले काफी तेजी से Loan मिलता है और साथ मे ग्राहक को Loan लेने के लिए भाग दौड़ी करने की जरूरत भी नही पड़ती।
Digital Money Loan वर्तमान में भारत मे काम कर रहे सबसे बड़े और विश्वसनीय Finance Apps में से एक हैं जो ग्राहकों को घर बैठे हुए डिजिटली Instant Loan प्राप्त करने की सुविधा प्रदान कर रहा हैं।
Loan Amount | 10 हजार – 1 लाख रुपये |
Loan Tenure | 3 महीन से लेकर 1 साल |
Interest Rate | 10% से लेकर 24% प्रतिवर्ष |
Loan Repayment | EMI से |
Digital Money App कैसे काम करता हैं?

जब भी कभी Loan लेने की बात होती हैं तो हमे काफी सोच समझकर फैसला लेना होता हैं क्योंकि ऐसे मामलों में अगर किसी गलत फर्म को चुन लिया जाए तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।
अगर आप किसी Finance Ferm से Loan लेने जा रहे हो तो सुरक्षा के लिए आपको Finance Company के Business Model के बारे में पता होना चाहिए। Digital Money Loan App और इस तरह के सभी Instant Loan ब्याज आधारित बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं।
Digital Money App के बिजनेस मॉडल को बैंकों के बिजनेस मॉडल के द्वारा आसानी से समझा जा सकता हैं क्योंकि यह लगभग उनसे ही मिलते जुलते हैं। जिस तरह से बैंक सामान्य लोगो का पैसा जमा करके उन्हें उनके पैसों पर थोड़ा ब्याज देते हैं लेकिन वही पैसा वह अन्य लोगो को ब्याज पर देकर बीच में मुनाफा कमा लेते है
इसे भी पढ़े: DealsOfLoan Personal Loan App से लोन कैसे ले?
Digital Money App से Loan लेने के लिए Eligibilities
Adult | भारतीय नागरिक हो |
Age | 25 वर्ष + |
Monthly Income | 10,000 |
Document | आधार कार्ड, पैन कार्ड,और इनकम प्रूफ |
इस तरह से आपकी लोन हेतु आवेदन करके की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप Loan के लिये एक Deserving Candidate होंगे तो आपके बैंक अकाउंट में Loan Amount ट्रांसफर कर दिया जाएगा।