Table of Contents
दोस्तों इस पोस्ट में आपका स्वागत है जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ की आप “दुकान खोलने के लिए लोन (Dukaan Kholane Ke Lie Loan) कैसे लें?” और इससे जुडी सभी जानकारी आपको एक सरल और सही भाषा में मिलने वाली है तो दोस्तों आप इस पोस्ट को बिलकुल भी मिस मत करना क्यों की इस पोस्ट में आपको बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी एक स्टेप्स से मिलने वाली हो और यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही अच्छी सभी होगी।
दोस्तों भारत में हर कोई कोई अपना बिजनेस शुरु करना चाहता है पर उनके पास दुकान खोलने के लिए के लिए पैसा नहीं होने के कारण वो अपना बिजनेस को स्टार्ट नहीं कर पाते है ऐसी परेशानी को दूर करने लिए में आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आया हूँ दुकान खोलने के लिए लोन कैसे लें? या फिर बिजनेस लोन कैसे लें? आप आसानी से बैंक या NBFC द्वारा किराना दुकान खोलने (Kirana Shop Loan) के लिए लोन ले आसानी से पा सकते हैं. इस पोस्ट में आपको पूरी प्रकिया बताई गयी है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
दुकान लोन ( shop loan ) क्या है ?
दुकान लोन ( Dukaan Kholane Ke Lie) एक बिजनेस लोन के अंतर्गत आता है इसलिए सबसे पहले आपको ध्यानरखना होगा की आप जो भी लोन ले रहे हैं वो बिजनेस लोन है . दूसरी बात यह कि आप जो भी ( Dukaan Kholane Ke Lie Loan )Business Loan को लेने वाले हैं अगर आप बैंक या फिर एनबीएफ़सी में लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप उनको बोलना होगा की मेरे को MSME के अंतर्गत लोन चाहिए।
यहाँ कुछ बैंक का नाम और उसकी जानकारी दिया है जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं और साथ ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हो जो नाम निम्न है:-
दुकान लोन( Dukaan Per Loan ) कहाँ मिलेगा?
दुकान खोलने का तरीका :- दुकान खोलने के लिए लोन आपको दो जगह से मिल लें सकता है
A. बैंक ( Bank )के द्वारा:-
पहला आपको बैंक के द्वारा लोन आसानी से मिल सकता है साथ ही बैंक सरकारी या प्राइवेट हो सकता है यह दोनों तरह के बैंक आपके बिजनेस के लिए लोन ऑफर करती हैं लेकिन आपको लोन लेने में आपको ज्यादा समय लगता है।
B. एनबीएफ़सी (NBFC):-
दुकान लोन लेने के लिए दूसरी सही जगह है एनबीएफ़सी . ये बैंक तो नहीं होता है लेकिन लोन देने के मामले में यह बैंक की तरह ही लोन देते है
दोस्तों अगर आपको जल्दी में लोन लेने के लिए एनबीएफ़सी से अप्लाई कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत ही कम समय में आपको लोन मिलता है लेकिन यहां पर ब्याजदर थोड़ी ज्यादा होती है।
Note:- NBFC Full Name :- Non-Banking Financial Company
दुकान खोलने के लिए लोन के लिए दस्तावेज़- Dukaan Kholane Ke Lie Loan
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- आईडी कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- बिजिनेस प्रूफ
नोट:- दोस्तों लोन लेने के लिए आपको अलग-अलग संस्थान से अलग-अलग दस्तावेज की मांग कर सकते है तो यहां पर जो भी दस्तावेज बताए गए है उनके आलावा और दस्तावेज बनाना होगा।
इन्हें भी पढ़ें:- HDFC Bank Business Loan कैसे ले
दुकान खोलने के लिए लोन ( Dukaan Per Loan ) कैसे लें? ( Dukaan Kholane Ke Lie Loan )
दोस्तों दुकान खोलने के लिए लोन ( Dukaan Per Loan ) के लिए Loan लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या एनबीएफ़सी में जाना होगा।

दुकान खोलने के लिए लोन लेने ( Dukaan Kholane Ke Lie Loan ) के लिए सबसे पहले बैंक या एनबीएफ़सी के कर्मचारी से संपर्क करना होगा।
और वहाँ पर पूछना होगा की लोन के लिए क्या क्या जरूरी बात ध्यान रखना होगा उसके बाद में आपको अप्लाई करना है।
इस तरह से आप आसानी सेदुकान खोलने के लिए लोन ( Dukaan Per Loan ) पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए एक एलिजिबल कैंडिडेट होंगे तो आपको लोन प्रोवाइड कर दिया जाएगा।