Table of Contents
आज के समय मे Play Store पर काफी सारे ऐसे Instant Loan Apps मौजूद हैं जिनकी मदद लेते हुए आप आसानी से तुरन्त आवश्यकता पड़ने पर Loan ले सकते हो। यह Apps आपको आपकी Eligibilties और Credit Score के अनुसार Loan ले सकते हो। वैसे तो हजारो ऐसे Apps मौजूद हैं जो Instant Loan की फैसिलिटी प्रोवाइड कर रहे हैं लेकिन कुछ ही Apps लोगो को बेहतरीन सुविधाए प्रदान करके अपना अच्छा यूजरबेस तैयार कर रहे है और उन्ही Apps में से एक Faircent App भी हैं। आज के इस लेख में हम इसी App के बारे में बात करेंगे और ‘Faircent Instant Pocket Loan App Se Loan Kaise Le’ के विषय पर बात करेंगे।
Faircent App क्या हैं?
Faircent App आज के समय मे देश मे सबसे अधिक उपयोग किये जा रहे और सबसे बड़े Userbase वाले Instant Loan Apps में से एक हैं जो लाखो लोगो को Instant Loan की सुविधा प्रदान कर चुका है और लगातार Finance की Field में आगे बढ़ रहा हैं। Faircent App अधिक पुराना Instant Loan App नहीं हैं लेकिन अपनी बेहतरीन सुविधाओ के चलते इस App ने काफी कम समय मे अपना एक बेहतरीन और अच्छा खासा यूजरबेस तैयार कर लिया हैं।
Faircent App आज के समय मे भारत मे सभी तेजी से आगे बढ़ रहे Finance Apps में से एक हैं जिसे करीब 5 लाख से भी अधिक लोग उपयोग कर हैं। अगर आप Faircent App के Reviews देखोगे तो आपको पता लगेगा कि यह App वाकई में Eligible Candidates को आसानी से और तुरन्त Loan प्रोवाइड कर देता हैं। इसके अलावा अगर आप Investor हो तो आप इस App पर पैसा Invest करके अच्छा खासा पैसा कमा भी सकते हो। सरल भाषा मे देखा जाए तो यह App आपको Loan लेने और ब्याज पर पैसा देने दोनो का विकल्प देता हैं।
अगर आप Loan लेने के हिसाब से Paysent App Download कर है हो तो बता दे कि इस App में आप 5 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रोये तक का Loan प्राप्त कर सकते हो। अगर Faircent App पर Loan के लिए निर्धारित ब्याज दर की बात की जाए इस App से Loan लेने के लिए आपको Annual तौर पर आपको 15 प्रतिशत से लेकर 20 से 25 प्रतिशत तक का ब्याज देना पड़ सकता हैं। लेकिन यह App भी कई अन्य Instant Loan Apps और Finance Ferms की तरह आपको Loan तभी प्रदान करेगा जब आप उसके लिए Eligible होंगे।
Rufilo App से Instant Loan कैसे ले – पूरी जानकारी हिंदी में
Faircent App कैसे काम करता हैं?

Faircent App आपको केवल Instant Loan प्राप्त करने की सुविधा ही नही देता बल्कि साथ मे अपने पैसों को Invest करके बेहतरीन ब्याज प्राप्त करने की सुविधा भी देता हैं। यानी कि अगर आप इस App में पैसा निवेश करते हो तो आपको उस पर अच्छा खासा ब्याज मिल जाएगा। इस App के Business Model की बात की जाए तो यह App लोगो से पैसा ब्याज पर लेट है और उस पैसों को अन्य लोगो को थोड़े अधिक ब्याज पर पैसा लोन पर देता है। यानी कि पैसे देने वाले को भी ब्याज मिल रहा है और लेने वाले को भी ब्याज पर पैसा मिल रहा हैं।
क्योंकि लोन लेने वालों से थोड़ा अधिक ब्याज लिया जाता हैं तो App बीच मे मुनाफा कमाता हैं। अगर सरल भाषा मे बात की जाए तो यह App एक Profitable Business Model पर काम करता हैं यानी कि अगर आप इस App पर पैसा Invest करते हो या फिर इस App से Loan लेते हो तो आपको ज्यादा डरने की जरूरत नहीं हैं। अधिक डरने की जरूरत उन कम्पनियो के साथ रहती हैं जो Profitable Business Model पर काम नही करती और यह मामला Faircent के साथ नहीं हैं।
यानी कि अगर आप पैसे निवेश करना चाह रहे हो या फिर आपको Loan चाहिए और आपके पास ज्यादा समय नहीं हैं तो ऐसे में Faircent आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं।
Faircent App से Loan लेने के लिए Eligibilities
Faircent App और इस तरह का कोई App नही चाहेगा कि उसको कोई नुकसान होगा क्योंकि यह App भी दूसरों से ब्याज पर पैसा लेते है जो इन्हें चुकाना होता हैं। यही कारण हैं कि Loan देने के लिए Finance Apps और Ferms के द्वारा कुछ Eligibilties निर्धारित की जाती हैं। Faircent App के द्वारा निर्धारित Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:
- Faircent App आपको Loan तभी देगा जब आप एक भारतीय नागरिक होंगे।
- Faircent App से Loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 55 वर्ष होनी चाहिये।
- Faircent App से Loan लेने के लिए आपकी CIBIL History अर्थात क्रेडिट हिस्ट्री भी ठीक होनी चाहिये।
- Faircent App से Loan लेने के लिए आपके पास अपना खुद का Bank Account होना चाहिए और वह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- अगर आपके पास बैंक अकाउंट है तो इस App से Loan लेने के लिए आपके पास Internet Banking का ऑप्शन भी होना चाहिए।
- इस App से Loan लेने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि Pan Card, Aadhar Card और Bank Account Passbook होनी चाहिए।
Faircent App Se Loan Kaise Le – फेयरसेंट एप्प से पैसे कैसे ले?
Faircent App से Loan लेना काफी आसान हैं। इसके लिए आपको Loan के लिए आवेदन करना होगा जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Faircent App डाउनलोड करना होगा।

- App को Download करने के बाद आपको Mobile Number और Email ID देकर App में अकाउंट बनाना होगा।
- App में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने जो Interface आएगा, आपको वहां Loan के लिए Apply करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके पास आवेदन फॉर्म आएगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारों आपको साझा करनी होगी और सभी Required Documents की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी।
- अंत में आपको फॉर्म को सबमिट करना होगा।
इस तरह से आप आसानी से Faircent App के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन कर बाद कुछ समय मे ही आपको बता दिया जाएगा कि आपका लोन अप्रूव किया जा रहा हैं या नहीं। अगर आपका Loan अप्रूव कर दिया जाता हैं तो तुरन्त ही आपके Bank Account में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।