Fino Bank Se Loan कैसे लें:- दोस्तों इस पोस्ट में आपका स्वागत है जिसमे मैं बताने वाला हूँ एक ऐसे बैंक से लोन लेने के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है जो की इस प्रकार से है, Fino बैंक एक प्रकार का पेमेंट बैंक है {payment bank}है    फिनो बैंक जो की गांव और शहर दोनों के लिए इस बैंक को फिनटेक कंपनी के बनाया था फिनटेक कम्पनी बहुत से फिनांशल की जानकारी और भी बहुत सी जानकारी इस कम्पनी ने बताई गयी थी Fino Payments Bank यानि की इस बैंक को FPBL schedule commercial bank भी कहाँ जाता है,  फिनो बैंक पिछले साल की तुलना अब की बार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है क्यों की यह हर प्रकार की फिनांशल सुविधा देता है।

दोस्तों आपके मन में विचार आ रहा होगा की आखिर फिनो बैंक लोन देता है क्या? –  

इसका जवाब है की यह बैंक लोन जानकारी उपलब्ध करता है लेकिन यह बैंक दो ही लोगो को लोन देता है जैसे की Business loan और Digital loan ही उपलब्ध कराता है।

इस पोस्ट में आप जानने वाले है की फिनो बैंक से लोन कैसे ले? और फिनो बैंक से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेज देने होंगे और भी बहुत सी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप वाइस मिलने वाली है जो नीचे स्टेप वाइज दी गयी है।

Fino bank से कितने तरह का लोन देता है:-

दोस्तों अगर आपको इस बैंक से लोन लेना पसंद आपको लोन लेने से पहले इस बैंक की डिटेल्स को जानना होगा जो की इस प्रकार से है

  • मर्चेंट लोन
  • बिज़नेस लोन
  • डिजिटल लोन
  • ग्रुप लोन
  • गोल्ड लोन
  • पर्सनल लोन

फिनो बैंक से मिलने वाले कुछ लोन के बारे में चर्चा करने वाला हूँ जैसे की:-

1. फिनो पेमेंट बैंक से Group Loan & Personal Loan कैसे लें?

  • ग्रुप लोन और पर्सनल लोन के समझे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के जाने के बाद आपको लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे जैसे की आप=प्लाई फॉर लोन और दूसरा मैसेज लोन जो की एक individual micro loan है।
  • दोस्तों मैं आपको अपनी जानकारी के लिए बता दे की Groph loan लोन और गोल्ड लोन की भी यही प्रोसेस है इससे लोन लेने की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

2 Fino Payment Bank Digital Loan कैसे लें?

  • दोस्तों अगर आपको Fino Payment Bank Digital Loan लेना है तो आपको सबसे पहले बीसी मर्चेंट को लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद आपको डिजिटल लोन का विकल्प आएगा उसपर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप के सामने बीसी मर्चेंट का डेशबोर्ड ओपन होगा।
  • इस डेशबोर्ड में आपको अपनी बेसिक जानकारी जैसे की आपका नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, ईमेल आईडी आदि भरें।
  • अब आपको यहां पर कुछ बेसिक डिटेल्स जैसे की पेनकार्ड नंबर लोन अमाउंट आदि  फिर आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में आपकी बिज़नेस डिटेल्स भरना होगा।
  • अब आपका लोन प्रोसेस के लिए चला जाएगा।
  • कुछ समय बाद आपको लोन आपके बैंक खाते में बेज दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:  Sunshine Loan App से लोन कैसे लें? Sunshine App Download

3. फिनो पेमेंट बैंक बिजनेस लोन के लिए कैसे ले? Fino Bank Se Loan

  • सबसे पहले फोन में गूगल प्ले स्टोर से Fino Mitra App डाउनलोड करें।
Fino Mitra App
  • इसमें अपनी आईडी पासवर्ड को दर्ज करें और लॉगिन करें।
  • इसके बाद बिज़नेस लोन वाला विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।
  • वो दो विकल्प जैसे की एक इंडिफी और दूसरा Davinta तो आपको  Davinta पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अप्लाई फॉर नई लोन के विकल्प कर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपने रेजिस्टरर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अब ओटीपी को दर्ज करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब आगे आपके सामने दूसरा डेशबोर्ड ओपन होगा।
  • इस डेशबोर्ड में आपको अपनी बेसिक डिटेल जैसे की आपका नाम, mobile number, Email ID, Address, BC id, Pin Code आदि को दर्ज करें।
  • यह सभी प्रोसेस के बाद आपको आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके ईमेल पर Davinta के ओर एक email आएगा।
  • ईमेल में एक लिंक दिया होगा।
  • उस लिंक पर आप को क्लिक करें और Davinta app download करे।
  • वहां पर लोन के लिए आपको एक फॉर्म मिलेगा।
  • उस एप्लीकेशन फॉर्म के आपको सभी जानकारी अच्छे से सही सही भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको लोन आपके बैंक खाते में बेज दिए जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

दोस्तों मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी आप हमे नीचे कमैंट्स बॉक्स में कमैंट्स करके जरूर बताई अगर मेरे द्वारा बताई जानकारी आपको पसंद आयी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें दोस्तों अगर आपको और किसी बैंक से लोन लेना है तो आप हमे कमेंट करे उस बैंक का नाम जिस बैंक से आप लोन लेना चाहते है तो दोस्तों मिलते है ऐसे ही एक और पोस्ट तब तक के लिए अलविदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai