Table of Contents
यह बात हम सभी को पता हैं की पिछले कुछ सालो में हमारे देश की इकोनॉमी ने काफी ग्रोथ हासिल की है जिसके चलते कई तरह के बेहतरीन बदलाव भी हमें देखने को मिले हैं। इकोनॉमी में आई ग्रोथ और बदलाव के चलते हमारे देश की फाइनेंस कम्पनियो ने भी काफी विस्तार किया हैं जिसकी वजह से फाइनेंस सेक्टर भी काफी मजबूत हुआ हैं।
काफी सारी निजी फाइनेंस कम्पनियो ने डिजिटल तरीको से लोन देना भी शुरू किया हैं जिसके चलते वह ना केवल अपना काफी पैसा बचाते हैं बल्कि लोगो को भी काफी तेजी से लोन मिल जाता हैं, वो भी अपने घर बैठे हुए। वर्तमान में देश में इंस्टेंट लोन देने वाले सबसे बड़े एप्प्स में से एक Hello Loan App भी हैं जिसके बारे में हम इस लेख करेंगे। इस लेख में हम आपको ‘हेलो लोन एप्प से लोन कैसे ले’ (Hello Loan App Se Loan Kaise Le) के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
Hello Loan App क्या हैं?

सबसे पहले अगर Hello Loan के बारे में बात की जाये तो Hello Loan App एक इंस्टेंट लोन एप्प हैं जो लोगो को उनके क्रेडिट स्कोर और पात्रताओं के अनुसार काफी कम समय में डिजिटली लोन प्रोवाइड करता हैं।
Hello Loan App प्ले स्टोर पर मौजूद है और यह एप्प Rhino Finance Private Limited नामक फाइनेंस कम्पनी के द्वारा डिजिटल फाइनेंस सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बाजार में उतारा गया हैं।
Hello Loan App वर्तमान मे देश में डिजिटली लोन की सुविधा दे रहे सबसे बड़े इंस्टेंट लोन एप्प्स में से एक हैं जो लोगो को खूब पसंद भी आ रहा हैं।
Hello Loan App को वर्तमान में देश में एक लाख से भी अधिक लोग उपयोग कर रहे हैं। Hello Loan App ने अपनी बेहतरीन सुविधाओं के चलते काफी कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाकर लोकप्रियता और एक अच्छा खासा यूजर बेस तैयार कर लिया है।
कोई भी व्यक्ति जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और वह लोन देने के लिए एक पात्र आवेदक है, वह Hello Loan App से काफी कम समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है और यही कारण है की Hello Loan App को Instant Loan App भी कहा जाता है।
Hello Loan App कैसे काम करता हैं?
किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेने से पहले उसके काम करने के तरीके या फिर कहा जाए तो बिजनेस मॉडल के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आगे किसी भी तरह की कोई समस्या ना आये।
अगर Hello Loan App के बिजनेस मॉडल के बारे में बात की जाए तो यह कई अन्य वित्तीय संस्थाओं से मिलता है। वित्तीय संस्था निवेशकों से ब्याज पर पैसे लेकर उन पैसों को अन्य लोगों को अधिक ब्याज पर देती है और बीच में मुनाफा कमाती है। इसी बिजनेस मॉडल को Hello Loan App के द्वारा भी फोलो किया जाता हैं।
इसे भी पढ़े:- Faircent Instant Pocket Loan App से लोन कैसे ले
Hello Loan App से कितने तक का लोन ले सकते हैं?
लगभग सभी इंस्टेंट लोन एप्लीकेशंस की एक लिमिट निर्धारित रहती है और वह उस लिमिट तक ही किसी भी व्यक्ति को लोन देते हैं। इस लिमिट के अलावा व्यक्ति को उसकी पात्रता और क्रेडिट स्कोर के अनुसार भी लोन दिया जाता है।
अगर आप Hello Loan App से लोन लेने की सोच रहे हो और जानना चाहते हो कि ‘हेलो लोन एप्प से कितने तक का लोन लिया जा सकता है’ तो बता दे की आप Hello Loan App से आसानी से 20,000 रुपए तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हो। यानि की अगर आपको कभी अचानक से पैसो की जरूरत पड़ जाए तो Hello Loan App के द्वारा आप 20 हजार रूपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हो।
Hello Loan App से Loan लेने पर कितना ब्याज लगता हैं?
अगर आप Hello Loan App से लोन लेने की सोच रहे हो तो इस एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको इसकी इंटरेस्ट रेट के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन बैंको और कई अन्य वित्तीय संस्थाओं के मुकाबले थोड़ा अधिक ब्याज लेते हैं। अगर Hello Loan App के द्वारा लिए गए लोन पर लगने वाले ब्याज की बात की जाए तो Hello Loan App लोन पर 20 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक ब्याज लेता हैं। Hello Loan App से लिए जाने वाले लोन पर लगने वाला ब्याज लोन अमाउंट और लोन अवधि पर निर्भर करता हैं।
Hello Loan App से कितने समय तक के लिए लोन लिया जा हैं?
किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेने से पहले हमें इस बात की जानकारी ले लेनी चाहिए कि इस वित्तीय संस्था से हम कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं। अगर आपको अधिक समय के लिए लोन चाहिए तो वित्तीय संस्था आप से अधिक ब्याज ले सकती है और कई वित्तीय संस्थाएं एक निश्चित अवधि तक के लिए ही लोन देती है और उस अवधि में लोन ना चुकाने के बाद लेट लोन चुकाने के लिए भी एक्स्ट्रा पैसा लेती है। अगर बात की जाये Hello Loan App की तो इस एप्प से आप आसानी से आप 92 दिन से लेकर 182 दिनों तक के लिए लोन ले सकते हो।
Hello Loan App से Loan लेने के लिए निर्धारित Eligibilities
कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को लोन तभी देती है जब उसे लगता है कि यह व्यक्ति लोन देने के लिए एक पात्र आवेदक है अर्थात लोन चुका सकता है। इसके लिए वित्तीय संस्थाओं के द्वारा कुछ पात्रताए तय की जाती है और उन्ही पात्रताओं के अनुसार आवेदकों को लोन दिया जाता हैं। Hello Loan App से लोन लेने के लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार है:
- Hello Loan App से लोन लेने के लिए आवेदक का एक स्थायी भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- Hello Loan App से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- Hello Loan App के द्वारा आवेदक को लोन तभी दिया जाएगा जब उसके पास कोई इनकम सोर्स होगा।
- Hello Loan App से लोन लेने के लिए आवेदक की मासिक आय कम से कम 10,000 रूपये होनी चाहिए।
Hello Loan App से लोन लेने के के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक होता हैं। Hello Loan App से लोन लेने के लिए भी आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यक पड़ेगी:
- आईडी प्रूफ
- ऐड्रेस प्रूफ
- सेल्फी (जिसमें क्लियर फेस दिखे)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
Hello Loan App Se Loan Kaise Le – हेलो लोन एप्प से लोन कैसे ले?
Hello Loan App वर्तमान में देश में काम कर रहे सबसे बड़े Instant Loan Apps में से एक है और इस एप्लीकेशन ने काफी कम समय में अपना एक बेहतरीन यूजर बेस तैयार कर लिया है जिसका मुख्य कारण एप्लीकेशन के द्वारा तेजी से लोन अप्रूव करने की सुविधा हैं। Hello Loan App से Loan लेना वाकई में काफी आसान हैं जिसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाए और ‘Hello Loans’ एप्प को डाउनलोड करे।

- Hello Loan App अपने फोन में डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर का सत्यापन करते हुए मांगी जा रही सभी जानकारी सटीक रूप से दें और एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट तैयार करें।
- एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट तैयार करने के बाद आपको जो इंटरफेस दिखेगा वही पर लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प भी मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आपको सबसे पहले लोन के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और वही पर आपको आवेदन का विकल्प भी मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपको कितने रुपए का लोन चाहिए और आप उस लोन को कैसे चुकाएंगे आदि, यह सभी जानकारी आपको सटीक रूप से देनी है।
- अंत में आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे जिनकी स्कैंड कॉपी या फिर क्लियर फोटो अपलोड करनी है और फॉर्म को सब्मिट कर देना हैं।
इस तरह से आप आसानी से Hello Loan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए एक एलिजिबल कैंडिडेट होंगे तो आपको लोन प्रोवाइड कर दिया जाएगा।