Hi Pocket Loan App” :- मेरे प्यारे को नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे एक और पोस्ट में जहां मैं आपको एक ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हूँ जिसकी मदद से आप आप  ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते है इसएप एप्लीकेशन के द्वारा बहुत से ग्राहकों ने लोन लिया है, इसलिए हम आपके लिए यह लोन देने वाली एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है  दोस्तों हम जिस कंपनी के बारे में आपको बताने वाले हैं आप उस एप कंपनी से लोन ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन लोन प्राप्त करने का सिर्फ एक ही माध्यम है वह है, Hi Pocket Loan App जी हाँ दोस्तों आप इस एप की मदद से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।

Hi Pocket Loan App Review

Hi Pocket भारत में एक वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो की पर्सनल लोन प्रदान करती है इस कम्पनी का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जिन को पैसे को लेकर वित्तीय समस्या है जिनके पास कोई बिजनेस को शुरु करने के लिए पैसे नहीं होता है उनको इस परेशानी के लिए उनके लिए इस एप की शुरुवात की गयी है।

Hi Pocket Loan App Details

लोन एप का नाम:-Hi Pocket App
लोन अमाउंट₹2,000 से ₹20,000
लोन टेन्योर91 दिन – 365 दिन
इंटरेस्ट रेट10% -20% प्रति वर्ष
सर्विस चार्ज5%-10%

Hi Pocket Loan App लोन एलिजिबिलिटी

  • आवेदन करते भारतीय निवासी।
  • एक वैध राष्ट्रीय पहचान पत्र होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की 21 वर्ष से अधिक उम्र हो।
  • आवेदन कर्ता के पास आय या रोजगार का एक स्थिर स्रोत हो।
इन्हें भी पढ़ें:  INDLoan Loan App से लोन कैसे ले? INDLoan App Loan  Interest Rate

इन्हें भी पढ़ें: 

How to apply – Hi Pocket App से लोन कैसे लें?

इस एप से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताए स्टेप को फॉलो करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है जो इस प्रकार से है:-

  • सबसे पहले आपको Google play Store से Hi Pocket app को Install करें।
  • फिर इस ऐप को मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
  • अब आप अपनी बेसिक जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको लोन अमाउंट को चुनना होगा।
  • अब आप का लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • कुछ समय बाद आपका लोन आपके बैंक खाते में बेज दिया जाएगा।

Hi Pocket Loan App से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जान लिया कि Hi Pocket Loan App से लोन कैसे ले? इस एप्लिकेशन की मदद से अपने घर बैठे ही कुछ ही समय में लोन ले सकते है तो दोस्तों आप से आशा है की आप को हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें दोस्तों अगर किसी और एप से लोन लेना है और आपको उस एप के बारे में जानना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

Hi Pocket Loan App से संबंधित कुछ सवाल जवाब?

Q1. Hi Pocket Loan App क्या है?
Ans:-
यह एप का 100% ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाला एप है।

2. Hi Pocket Loan App से लोन कितना मिलेगा?
Ans:-
इस एप की मदद से आपको 20,000 तक का लोन आसानी से मिल जाएगा।

Q3. Hi Pocket Loan App से लोन के लिए ब्याज की दर कितनी देनी होगी
Ans:-
इस एप से लोन लेने के लिए आपको 10%-20% प्रति वर्ष के हिसाब से लोन मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai