Table of Contents
HiKredit Loan App:- पिछले कुछ सालों में हमारे देश में फाइनेंस सुविधा उन्हें काफी ज्यादा विस्तार किया है जिसके चलते ग्राहकों को काफी सारी बेहतरीन नई सुविधाएं भी देखने को मिली है। अगर कोई व्यक्ति लोन लेना चाहता है और उसके लिए उसके पास अधिक समय नहीं है तो वह इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन से तेजी से घर बैठे हुए ही लोन प्राप्त कर सकता है।
वर्तमान में देश में काफी सारे Instant Loan Apps काम कर रहे हैं और उन्हीं में से एक HiKredit भी हैं। अगर आप HiKredit Loan App से लोन लेने की सोच रहे हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘HiKredit Loan Kaise Le’ के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।
HiKredit Loan App क्या हैं?
HiKredit Loan App एक Instant Loan App हैं। तो बता दे कि यह वह एप्लीकेशन होते हैं जो आपको आपके पात्रता ओके अनुसार तेजी से घर बैठे हुए ही ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करवा देते हैं। वर्तमान में देश में काफी सारे इंस्टेंट लोन एप्स काम कर रहे हैं जिनमें HiKredit भी शामिल हैं जिसके बाद एक शानदार यूज-बेस उपलब्ध हैं।
HiKredit Loan App से लोन कैसे ले?
HiKredit Loan App से लोन लेना वाकई में काफी आसान है तो अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले प्ले स्टोर से हाई क्रेडिट एप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।

- स्मार्ट फोन में ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपना अकाउंट इस पर सेटअप करे।
- एप्प पर अपना अकाउंट सेटअप करने के बाद आपको इसमें लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करे।
- इसके बाद लोन के लिए आपको लोन के लिए आवेदन करने हेतु
- फॉर्म मिलेगा जिसमें मांग की गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरें।
- अंत में सभी आवश्यक दस्तावेजो कि क्लियर फ़ोटो या फिर स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
- अंत मे फॉर्म को सबमिट करें।
HiKredit Loan App कैसे काम करता हैं?
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो इसके लिए हाई-क्रेडिट एप्प वाकई में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है लेकिन अगर आप एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले इसका बिजनेस मॉडल समझ में तो अधिक सुविधा रहेगी। HiKredit App और अधिकतर इंस्टेंट लोन एप्स का बिजनेस मॉडल भी करीब बैंकों की तरह ही रहता है। यह एप्स निवेश के लिए कम ब्याज में पैसा लेते हैं और उन पैसों को अधिक ब्याज पर लोन के लिए आवेदन करने वाले लोगों को प्रोवाइड करवाते हैं जिससे यह बीच में अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं।
HiKredit Loan App से कितने रुपए तक का लोन लिया जा सकता है?
अगर आप HiKredit Loan App से लोन लेना चाहते हो तो बता दें कि इस एप्लीकेशन से आप आसानी से 1500 रूपये से लेकर 20000 रुपयों तक का लोन अपने पात्रताओं के अनुसार ले सकते हैं।
Minimum Loan Amount | 1500 |
Maximum Loan Amount | 2,00,000 |
HiKredit Loan App से कितने समय तक का लोन ले सकते हैं?
हर वित्तीय संस्था एक निश्चित समय सीमा तक ही किसी भी व्यक्ति या फर्म को लोन देती है। आवेदक को किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेने पर एक निश्चित समय दिया जाता है जिसके बाद या उस समय अवधि में उसको लोन चुकाना होता है।
Minimum Loan Tenure | 91 Days |
Maximum Loan Tenure | 1 Year |
HiKredit Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता हैं?
कोई भी वित्तीय संस्था बिना ब्याज के किसी भी व्यक्ति या फर्म को लोन नहीं देती और अगर बात पर्सनल लोन की हो तो देखा जाता है कि अन्य लोन के मुकाबले पर्सनल लोन पर अधिक ब्याज लिया जाता है।
Minimum Interest Rate | 20% |
Maximum Interest Rate | 36% |
HiKredit Loan App से लोन लेने के लिए निर्धारित पात्रताए
कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति या फर्म को तभी लोन देती है जब उसे लगता है कि वह व्यक्ति या फर्म लोन को चूका सकती है अर्थात लोन देने के लायक हैं। HiKredit Loan एप्प भी कुछ पात्रताओं के अनुसार ही आवेदकों को लोन देता हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
Age | 21 वर्ष – 60 वर्ष |
Monthly Income | ₹10,000 |
Person | भारतीय नागरिक |
नोट : बता दे की HiKredit App कई तरह के लोन विकल्प प्रोवाइड करता हैं जिनमे से एक Student Loan भी हैं तो अगर आप एक स्टूडेंट है तो भी इस एप्प से लोन ले सकते हैं।
HiKredit Loan App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है और अगर बात की जाए HiKredit एप की, तो इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
Read This Post:- कैश लिंक एप्प से लोन कैसे ले
इस तरह से आप आसानी से HiKredit Loan App पर Loan के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आपने सटीक रूप से आवेदन किया है और आप लोन के लिए पात्र हो तो आपका Loan अप्रूव कर दिया जाएगा।