Table of Contents
हेलो मेरे प्यारे मित्रों में आपके लिए रोज नए नए पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, क्रेडिट कार्ड लोन, लोन एप्लीकेशन आदि के बारे पोस्ट लेकर के आता हूँ तो उसी तरह से मैं आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड( Home Credit Ujjwal Card ) के बारे में बताने वाला हूँ जिससे आप आसानी से लोन लेने के साथ साथ शॉपिंग भी कर सकते है तो उस क्रेडिट कार्ड का नाम होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड है इस कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन शॉपिंग करके और साथ में लोन लेकर इस कार्ड से अपना कोई भी जरूरी सामान को खरीद सकते हो।
दोस्तों आपको बताना चाहता हूँ की इस कार्ड से लोन लेने से पहले या फिर शॉपिंग करने से पहले आपको इस कार्ड को कैसे बनाना है और यह कार्ड क्या है, और Home Credit Card Loan Kase Le, Home Credit Card Apply, Eligibility, Documents Features, Interest Rate आदि के बारे में जानना बहुत जरूरी है इस के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है तो दोस्तों बिना देरी के इस पोस्ट को शुरू करते है।
दोस्तों इस कार्ड को बनवाने से पहले आपको बता दे की यह क्रेडिट कार्ड एक तरह का EMI Card है, जिसका उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग खरीदारी करने के लिए कर सकते है।
दोस्तों आप इस होम क्रेडिट उज्जवल कार्ड की मदद से इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप, टू व्हीलर किस्तों के ऊपर आसानी से खरीद सकते है और आप आसानी से यानि की आसान सी किस्तों में भुगतान भी कर सकते है।
Home Credit Ujjwal Card के लिए अप्लाई कैसे करे?
Home Credit EMI Card को आप डिजिटल केवाईसी के द्वारा आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा एक्टीव कर सकते हैं आपको मैं यहां पर दोनों तरिके से यानि की ऑनलाइन और ऑफलाइन के माद्यम से अप्लाई कर सकते हो।
1. Home Credit Ujjwal Card Online Apply
दोस्तों अगर आपको इस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है तो आप को ऑफिशियल वेबसाइट या फिर गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध मोबाइल एप की मदद से आवेदन कर सकते है:-
इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस निम्नलिखित प्रकार है:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से HOME CREDIT ऐप को इंस्टॉल करना होगा।

- इसके बाद अपने फोन नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- नोट: आपके फोन नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड SMS के द्वारा दिया जाएगा।
- अब आपको एप को स्टार्ट नाउ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी मासिक इनकम सबमिट करनी होगी।
- इसके बाद आपको बताया जाता है की आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं है अगर आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल है तो यह जानकारी आपको SMS के द्वारा बेज दी जाती है।
- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पिन कोड, एंप्लॉयमेंट, एड्रेस डिटेल भरनी है।
- अब आप अपने eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना Home Credit Account को Setup करना है जहां पर आपको Auto Pay के लिए अपना Saving Account के जरिये E Mandate Activate करना होगा, जिसे आप आधार ओ टी पी के जरिये करना होगा।
2. Home Credit Ujjwal Card Offline Apply
दोस्तों अगर आपको ऑफलाइन अप्लाई करना आप अपने नजदीकी होम क्रेडिट उज्जवल क्रेडिट कार्ड स्टोर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड के द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Note: क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए पहले आपको ऑफलाइन स्टोर से कम से कम ₹10,000 या इससे अधिक का समान आसान किस्तों में खरीदना होगा।
इन्हें भी पढ़ें: क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन कैसे लें?
Home Credit Ujjwal Card लोन कैसे ले?
- प्ले स्टोर से Download करें Home Credit App

- अब आप को अपने नंबर से Register करना होगा
- अब आपको personal loan details देनी होगी
- इसके बाद आपको KYC Documents अपलोड करना है
- अब फोरम को सबमिट करना है
- अब आप loan approval हो जायेगा और आपके बैंक में आपकी लोन राशि बेज दी जाएगी
Home Credit Ujjwal Card लोन लेने की योग्यता
- आवेदक भारतीय नागरिक Indian होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
- आपके पास आय का एक स्रोत होना चाहिए।
- आप का एक वैध पहचान और पते का प्रमाण होना चाहिए।
- आपका एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए।
Home Credit Ujjwal Card लोन लेने डॉक्यूमेंट
- पेन कार्ड
- आधार कार्ड
- NREGA Job Card
- NPR Letter
Interest Rate of Home Credit Ujjwal Card
दोस्तों आप को इस कार्ड से लोन लेने के लिए आपको कुछ ब्याज दर देनी होती है जो की 0% – 40% प्रति मासिक ब्याज दर से शुरू होती है।
अन्य चार्ज और प्रोसेस फीस
Interest | 1.33% प्रति मासिक ब्याज दर |
Joining Fee | up to ₹549 |
Membership Fee | annual membership fee of ₹99 |
Processing fee | Up To ₹ 799 |
APR | Up to 2% |
Text Fee | 18% GST |
Days Past Due | 1 day- 180 days |
Late Payment Charge | ₹ 350,₹ 750 |
Total Late Payment Charges | : ₹ 350-₹ 4350 |
Home Credit Ujjwal Card Limit
होम क्रेडिट उज्जवल क्रेडिट कार्ड के जरिए शुरु के समय में आपको कुछ क्रेडिट लिमिट ₹10,000 की मिलती है लेकिन जैसे जैसे आप इसका उपयोग करते हो क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है यानि की आपको ₹50,000 तक क्रेडिट लिमिट आसानी से मिल जाती है।
Home Credit Ujjwal Card Customer Number
Customer Care No | 0124-662-8888 |
Services Time | (Between 9:00 AM – 6:00 PM, All Days) |
Gmail Support | care@homecredit.co.in |
Website | https://www.homecredit.co.in/ |
Address | Home Credit India Finance Private Limited, DLF Infinity Towers, Tower C, 3rd Floor, DLF Cyber City Phase II, Gurugram-122002, India |