Hello, मित्रों आप सभी का दिल से बहुत बहुत स्वागत है, आज की पोस्ट में आपको जिस एप के बारे में बताने जा रहा हूँ उस एप का नाम “InstaMoney Loan App” है इस पोस्ट में इस एप के बारे में ही जानकारी देने वाला हूँ।

इस पोस्ट आप जाने वाले हो की InstaMoney Loan App से लोन कैसे ले? InstaMoney Loan App से लोन कितना मिलता है। InstaMoney Loan App लोन के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होती है? साथ ही इस एप से लोन पर ब्याज कितना देना होगा? और इस एप से मिलने वाले लोन को कैसे चुकाया जा सकता है, और भी बहुत सी जानकारी इस पोस्ट में स्टेप्स से दी गयी है तो चलिए आज की इस पोस्ट की शुरुआत करते है।

Insta Money App क्या है?

इस एप की खास बात यह है की यह 100% ऑनलाइन लोन प्रोसेस है दोस्तों InstaMoney Loan App एक इंस्टेंट लोन एप्प है दोस्तों इस एप की Google Play Store पर रेटिंग की बात करे तो 4.0 Star है  यह एप बहुत से लोगो को लोन देकर काफी मदद भी कर रहा है।

Insta Money App Details

Loan App NameInstaMoney App
Loan Range₹5,000 to ₹25,000
Loan Tenure3 months to 5 months
Interest rates 24%-35.88% per annum
Download AppDownload Now

Insta Money Loan App से लोन कैसे ले? Insta Money Loan App Apply

  • पहले InstaMoney Loan App को इंस्टॉल करे।
Insta Money Loan App
  • अपने मोबाइल नम्बर से रजिस्टर करे, और लॉगिन  करें।
  • आपका अपनी  बेसिक जानकारी भरे।
  • फिर KYC दस्तावेज को अपलोड करें।
  • अब आपको बैंक की जानकारी देनी है।
  • अब फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • अब आपका लोन अप्रूव्ड हो जायेगा, और आपके अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते है।
इन्हें भी पढ़ें:  क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन कैसे लें? Download Creditfinch App

इन्हें भी पढ़ें:  Volcano Loan App से लोन कैसे लें?

InstaMoney Loan App से लोन लेना आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • बैंक स्टेटमेंट 6Month Old

InstaMoney Loan App से लोन लेने के लाभ

  • इस एप से आपको 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से मिल जाता है।
  • यह एप की 100% ऑनलाइन प्रोसेस है।
  • आपको किसी प्रकार के गारंटर की जरूरत नही होगी।
  • आपको किसी प्रकार के सैलरी स्लिप नहीं देनी होती है।

FAQs Of InstaMoney Loan App

Q1. Insta Money Loan App लोन कितना मिलता है?

Ans:- दोस्तों अगर आप इस एप से लोन के लिए आवेदन करते होते है तो आपको आसानी से  आप को कम से कम 5 हजार से लेकर 10 हजार तक का लोन आसानी से मिल जाता है।

Q2. Insta Money Loan App से लोन कितने दिन के लिए मिलेगा?

Ans:- इस Insta Money Loan App से लिया हुआ लोन को चुकाने के लिए आपको कम से कम 91 से लेकर 150 दिनों का समय दिया जाता है।

Q3. Insta Money Loan App के लिए कितना ब्याज देना होगा?

Ans:- अगर आप इस InstaMoney Loan App से लोन लेते हो तो आपको कम से कम 24% और ज्यादा से 35.88% ब्याज सालाना देना होगा।

इस तरह से आप आसानी से Insta Money Loan App के लिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप Loan के लिए एक पात्र आवेदक होंगे तो आपके Bank Account में Loan Amount ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai