आज की इस पोस्ट में जानने वाले है की झारखण्ड राज्य में इस झारखण्ड  कृषि ऋण माफी योजना यानि झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना( JKARMY  )क्या है?

झारखंड कृषि ऋण माफ़ी योजना 2022 उन किसानों के लिए बनाई गयी है जिन लोगो के लोन राशि बकाया है, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना 2022 के अन्तर्गत किसानों का बकाया ऋण माफ किया जा रहा है इसलिए सभी किसानों को को अपनी लिस्ट जानना बहुत ही जरूरी है।

JKRMY DETAILS ( झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना )

योजना का नाम JKRMY
घोषणा की गयीहेमंत सोरेन के द्वारा
लाभार्थी   राज्य के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य   किसानो का ऋण माफी
वेबसाइट   https://jkrmy.jharkhand.gov.in/default?lb=en

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना( JKRMY ) के लिए आवश्यक पात्रता

  • लाभार्थी किसान झारखंड राज्य का निवासी हो।
  • उस किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
  • एक परिवार का केवल एक सदस्य कृषि ऋण माफी के लिए योग्य होगा।
  • किसान फसल ऋण के लिए  झारखंड राज्य में स्थित बैंक से लिया हुआ हो।
  • आवेदक के पास एक मानक फसल ऋण खाता होना जरूरी है।
  • किसान को अल्पकालीन कृषि ऋण धारक होना चाहिए।
  • आवेदक की अपनी कृषि भूमि पर स्वयं खेती करने वाले किसान पात्र हो।
  • दूसरे की कृषि भूमि पर खेती करने वाले किसान भी योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • फसल ऋण लेने वाले किसान ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
  • झारखंड राज्य में स्थित वाणिज्यिक बैंकों, अनुसूचित सहकारी बैंकों, ग्रामीण बैंकों से लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें:  Rajasthan Jansoochna Portal 2022: राजस्थान जनसूचना पोर्टल योजनाओं की सूची, jansoochna.rajasthan.gov.in

इन्हें भी पढ़ें: Home Credit Ujjwal Card के लिए कैसे अप्लाई करें?

झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना ( JKRMY ) के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • किसान झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी हो।
  • आवेदक का किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ हो।
  • आधार कार्ड।
  • पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • अपना मोबाइल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो हो

देश के सभी किसानों को फसल घाटे की पूर्ति करने के लिए राज्य सरकार यह  कदम ने लिया है  झारखण्ड के किसानो ने खेती करने के लिए फसल की अल्प कालीन लोन लेकर खेती करते है  उन की खेती से किसी कारनवंश आय बहुत कम होने का कारण जैसे प्रकृति का प्रकोप, ओलावर्ष्टि, बाढ़, अकाल या फसल का उचित दाम नहीं मिलने के लिएी इन सभी करने से झारखण्ड किसानों के द्वारा लिया गया ऋण समय पर जमा नहीं हुआ और उन पर ज्यादा कर्जा बढ़ जाने के कारण उन किसानो को इस योजना का लाभ आसानी से मिल सकता है।

Gmail:-  helpdesk.jkrmy@gmail.com

किसान फसल लोन को चुकाने में सक्षम नहीं होने के कारण , झारखण्ड की कांग्रेस सरकार की तरफ से यह योजना किसान को Rs 50000/- तक का लोन माफ़ी योजना चलाई जा रही है जो एक राज सरकार सहरानीय कदम है यह योजना केवल कृषि कार्यों के लिए Uttarakhand सरकार की योजनाएं चलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai