हेलो दोस्तों जैसे की आप को पता होगा की भारत सरकार समय समय पर बहुत सी योजना लाती रहती है इस पोस्ट मैं आपको उन सभी योजना लिस्ट की जानकारी देने वाला हूँ, जो अभी चल रही है और चलने वाली है।

इन सभी योजनाए में आप जानने वाले हो इन निम् पॉइंट्स के बारे जो की इस पर से

  • योजना का नाम
  • योजना कब चलाई
  • योजना किसके द्वारा चलाई
  • योजना का प्रमुख लाभ
  • योजना का प्रमुख उद्देश्य
  • योजना की ऑफिसियल वेबसाइट

उपरोक्त ! बताई गयी जानकारी आपको एक तालिका के माध्यम से बताया गया है जो इस प्रकार से है।

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू योजनाओं की लिस्ट 2022 – Kisan Yojana List 2022

  • पीएम मोदी द्वारा चलाई गई प्रमुख किसान योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022    
  • प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना 2022
  • प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 3000 रुपये मासिक पेंशन    
  • प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना 2022
  • प्रधानमंत्री यूरिया सब्सिडी योजना 2022
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY 2022

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022  

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM KSNY )
किसके द्वारा चलाईकेंद्र सरकार द्वारा ( PM Modi )
योजना कब शुरू की 1 दिसम्बर 2018
योजना का लाभदेश के छोटे और सीमांत किसान
योजना का उद्देश्यकिसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.pmkisan.gov.in/

2. प्रधानमंत्री किसान कर्ज माफी योजना 2022

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान लोन माफी योजना
किसके द्वारा चलाईPM Narendra Modi जी द्वारा
योजना कब शुरू की
योजना का लाभसभी छोटे व सीमांत किसान
योजना का उद्देश्यकिसानों का फसल ऋण माफ करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://agricoop.nic.in/

3. प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना

योजना का नामप्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना
किसके द्वारा चलाईFinance Minister Mr. Piyush Goyal
योजना कब शुरू की 1 फरवरी 2019 
योजना का लाभअसंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में आर्थिक सहायता देने
योजना का उद्देश्यआर्थिक सहायता प्रदान
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://maandhan.in/shramyogi

4. प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना 2022

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान संपदा योजना
किसके द्वारा चलाईभारत सरकार
योजना कब शुरू की अगस्त 2017 
योजना का लाभदेश के किसान
योजना का उद्देश्यकृषि समुद्री प्रसंस्करण और खाध प्रसंस्करण समूहों का विकास करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mofpi.gov.in/

5. प्रधानमंत्री यूरिया सब्सिडी योजना 2022

योजना का नामप्रधानमंत्री यूरिया सब्सिडी योजना
किसके द्वारा चलाईभारत सरकार द्वारा
योजना कब शुरू की 2021- 22
योजना का लाभभारत के किसान
योजना का उद्देश्य किसानों को यूरिया सब्सिडी
ऑफिसियल वेबसाइटfert.nic.in

KANYA SUMANGLA YOJANA 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? 

इन्हें भी पढ़ें:  Ayushman Bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana 2022 (AB-MGRSBY) रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

6. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY 2022

योजना का नामप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
किसके द्वारा चलाईमिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर
योजना कब शुरू की 13 जनवरी 2016
योजना का लाभभारत देश के सभी किसान
योजना का उद्देश्यदेश के किसानों को सशक्त बनाना
ऑफिसियल वेबसाइट:https://pmfby.gov.in

7. फ्री सोलर पैनल योजना 2022

योजना का नामफ्री सोलर पैनल योजना
किसके द्वारा चलाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना कब शुरू की 2021-22
योजना का लाभदेश के सभी किसान
योजना का उद्देश्यकिसानो की आय में वृद्धि
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://mnre.gov.in/

पीएम किसान टोल फ्री नंबर

किसान अगर किसी भी प्रकार की सहायता या कोई शिकायत दर्ज करवानी है तो आप इन नीचे बताए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।

पीएम किसान टोल फ्री नंबर18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर155261
किसान लैंडलाइन नंबर011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है0120-6025109
ई-मेल आईडीemail protected

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai