Table of Contents
यह बात हम सभी जानते हैं कि आज के समय में पैसों की आवश्यकता कही भी कभी भी पड़ जाती हैं लेकिन कई बार आवश्यकता पड़ने पर हमारे पास पैसा का जुगाड़ नही हो पाता और ऐसे में हम फाइनेंस कम्पनियो के पास लोन लेने के लिए जाते हैं। लेकिन यहां एक बड़ी समस्या यह हैं कि इसके लिए हम भागदौड़ करनी पड़ती है और साथ मे समय भी काफी लग जाता हैं।
लेकिन अब आपके पास इसका उपाय भी हैं जिसे Instant Loan Apps कहा जा सकता हैं। Play Store पर ऐसे कई Apps उपलब्ध हैं जो Instant Loan Provide करने की सुविधा ग्राहकों को देते है और उन्ही में से एक एप्प ‘Lend Mall App‘ भी हैं। इस लेख में हम इसी App के बारे में बात करेंगे और ‘Lend Mall Loan Kaise Le‘ के विषय पर बात करेंगे।
इसे भी पढ़ें :-Truebalance App से लोन कैसे ले
Lend Mall App क्या हैं?

Lend Mall App आज के समय मे देश में सबसे अधिक उपयोग किये जा रहे Instant Loan Apps में से एक हैं जिसे ‘Mukund Security And Investment Limited’ नाम की फाइनेंस कम्पनी के द्वारा बाजार में उतारी गई हैं।
Lend Mall App आज के समय में देश मे सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे Finance Apps में से एक हैं जिसने अपनी बेहतरीन Facilities के चलते काफी कम समय मे अपना एक अच्छा खासा यूजर्ड बेस तैयार कर लिया हैं। Play Store से इस App को अब तक 10 लाख से भी अधिक लोग Download कर चुके हैं।
अगर आप नही जानते कि Instant Loan Apps क्या होते हैं तो बता दे कि यह ऐसे Finance Apps होते है जो बैंकों की तरह ही आपको ब्याज पर Loan देते हैं। लेकिन इन Apps से Loan लेने का प्रोसेस पूरी तरह से Digital होता हैं जिसके चलते लोगो को इन Apps से Loan लेने के लिए किसी तरह की भागादौड़ी नही करनी पड़ती।
Lend Mall App और इस तरह के कई Instant Loan Apps ग्राहकों को उनई Credit Score और Eligibilities का अनुसार ही Loan प्रदान करते हैं। Lend Mall App से Loan लेना काफी आसान हैं बशर्ते आप इस App के अनुसार एक Deserving Candidate होने चाहिए।
Lend Mall Loan App से आप अपनी Eligibilities और Credit Score का अनुसार 1500 रुपये से लेकर 65 हजार रुपये तक का Loan ले सकते हो। जैसा कि आपको पता ही हैं Kई यह App निजी फाइनेंस कम्पनियो के द्वारा चलाये जाते हैं तो ब्याज भी थोड़ा ज्यादा लेते हैं।
Lend Mall App आपसे 0.07% प्रतिदिन के अनुसार ब्याज लेता है जो 25.55% प्रतिवर्ष बनता हैं। वही अगर App की Processing Fees की बात की जाए तो Lend Mall App के द्वारा 91 रुपये से लेकर 2 हजार रुपये तक कि प्रोसेसिंग ऑफिस जीएसटी सहित चार्ज की जाती हैं। इसके अलावा Loan चुकाने के लिये 91 से लेकर 120 दिन तक का समय दिया जाता हैं।
Lend Mall App कैसे काम करता हैं?
Lend Mall Loan App आज के समय मे देश मे काम करने वाले सबी बड़े Finance Apps में से एक हैं लेकिन किसी भी Finance Ferm से Loan लेने से पहले व्यक्ति को उस फर्म के बिजनेस मॉडल के बारे में जान लेना चाहिए ताकि आगे उसे किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
Lend Mall App और इस तरह के काफी सारे इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन का बिजनेस मॉडल लगभग बैंकों के बिजनेस मॉडल से मिलता-जुलता हैं जो ब्याज पर आधारित हैं।
जिस तरह से बैंक लोगों से पैसा लेकर उन्हें थोड़ा ब्याज देते है और वही पैसा हमने लोगों को अधिक ब्याज दर के साथ लोन पर देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं उसी तरह से Lend Mall App और इसके जैसे काफी सारे अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन इन्वेस्टमेंट फर्म से ब्याज पर पैसा लेते हैं और वही पैसा दूसरे लोगों को अधिक ब्याज दर के साथ लोन पर देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं। सरल भाषा मे, Lend Mall App एक Profitable Business Model पर काम करता हैं जिसके चलते इस पे भरोसा किया जा सकता हैं।
Lend Mall App से Loan लेने के लिये Eligibilities
दुनिया की कोई भी कंपनी ऐसा नहीं चाहती कि उसका नुकसान हो और जब बाद फाइनेंस कंपनियों की हो तो यह कम्पनिया तो ब्याज पर पैसा कमाती है जिसके चलते यह काफी सोच सनझकर फैसले करती हैं। Finance Ferms इस बात का पूरा ध्यान रखती है की वह ऐसे लोगो को Loan दे जो Loan को चुका सके। सरल भाषा मे Eligible Candidates को ही Loan दिया जाता हैं। Lend Mall App से Loan लेने के लिए निर्धारित Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:
- Lend Mall App से Loan लेने के लिये आवेदक एक स्थायी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- Lend Mall App से Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 56 वर्ष होनी चाहिये।
- Lend Mall App से Loan लेने के लिए आवेदक के पास कोई ना कोई Monthly Income Source जरूर होना चाहिये।
- Lend Mall App से Loan लेने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम प्रूफ होना चाहिए।
Lend Mall Loan Kaise Le – लेंड मॉल एप्प से लोन कैसे ले?
Lend Mall Loan App से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी हम आपको दे चुके है जिसमे ब्याज और प्रोसेसिंग फीस सम्बन्धित जानकारी भी शामिल हैं। Lend Mall App आज के समय मे चल रहे सबसे बेहतरीन Finance Apps में से एक हैं जिस पर लाखों लोग भरोसा कर रहे हैं। अगर आप Lend Mall App से Loan लेने का मन बना चुके हैं तो निम्न स्टेप्स फॉलो करके Lend Mall App के लिए आवेदन किया जा सकता हैं:
- सबसे पहले Play Store से Lend Mall App डाउनलोड करके इसे अपने Smartphone के Install करे।

- इसके बाद App को ओपन करके उसमें Email ID और Mobile Number को Verify करते हुए App पर अकाउंट बनाये।
- इसके बाद दिख रहे इंटरफेस पर दिए जा रहे आवेदन विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद एवक सामने Loan के लिए आवेदन करने हेतु आवेदन फॉर्म आ जायेगा।
- इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरे और सभी आवश्यक दस्तवजो की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
- अंत मे इस फॉर्म को सबमिट कर दे।
इस तरह से आप आसानी से Lend Mall App में Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप Loan के लिये एक पात्र आवेदक होंगे तो आपके बैंक अकाउंट में काफी कम समय मे लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।