पैसो की जरूरत कभी भी बताकर नहीं आती और जब आती हैं तब कई बार पैसो का जुगाड़ कर पाना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे समय में लोन लेना एक बेहतरीन विकल्प होता हैं लेकिन बैंक से लोन लेना इतना आसान नहीं होता और इसमें काफी समय भी लग जाता हैं। लेकिन वर्तमान समय में आप घर बैठे हुए अपने मोबाइल से ही Instant Loan Apps के द्वारा लोन ले सकते हो। ऐसे काफी सरे एप्प्स हैं जिनके द्वारा आप आसानी से लोन ले सकते हो और उन्ही में से एक LoanEz App भी हैं जिसके बारे में हम इस लेख में बात करेंगे। इस लेख में हम ‘LoanEZ App Se Loan Kaise Le‘ के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

LoanEZ App क्या हैं?

LoanEZ App

LoanEZ App एक लोकप्रिय Instant Loan App हैं जो वर्तमान में हजारो लोगो को Loan देने का काम कर रहा हैं। अगर आप नहीं जानते कि Instant Loan App क्या होते हैं तो जानकारी के लिए बात दे कि यह एक तरह के Finance Apps होते हैं जिनके द्वारा आप आसानी से घर बैठे हुए Loan प्राप्त कर सकते हो। LoanEZ App वर्तमान में देश मे सबसे बड़े Instant Loan Apps की लिस्ट में शामिल हैं जो अब तक हजारो लोगो को Loan दे चुका हैं। अगर आप Internet पर Apps से सम्बंधित Reviews को पढ़ोगे तो आपको पता लगेगा की काफी लोग इस App से लोन ले रहे हैं और वह App के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से संतुष्ट भी हैं।

LoanEZ App कैसे काम करता हैं?

काफी सारे लोग केवल इसलिए इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन को अवॉयड करते हैं क्योंकि उन्हें इनके काम करने के तरीके के बारे में पता होना नही होता। अगर आप नहीं जानते कि Instant Loan App का बिजनेस मॉडल क्या होता है या फिर LoanEZ App कैसे काम करता है तो जानकारी के लिये बता दे की यह एप्प भी बिल्कुल बैंकों की तरह ही ब्याज से मुनाफा कमाते हैं।

जिस तरह से बैंक हमे हमारे पैसों पर कम ब्याज देकर उन पैसों को अधिक ब्याज पर लोन पर देकर बिच में मुनाफा कमाते है उसी तरह से LoanEZ App निवेशक को से कम ब्याज पर पैसा लेकर उसे लोगों को अधिक ब्याज पर लोन पर देकर बीच में मुनाफा कमाता है।

LoanEZ App से कितने रुपये तक का Loan लिया जा सकता हैं?

जैसा की आपको पता हैं की कोई भी वित्तीय संस्था अपने बिजनेस मॉडल के अनुसार काम करती है और इस बिजनेस मॉडल में यह भी तय रहता हैं की कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को अधिकतम कितने का लोन देगी क्युकी एक ही व्यक्ति के साथ अधिक नुक्सान को नहीं झेलना घाटे का सौदा होता हैं। अगर बात की जाये LoanEZ APp की तो इस एप्प से आवेदक अपनी पात्रता और जरूरत के अनुसार 1 हजार रूपये से लेकर 20 हजार रूपये तक का लोन लिया जा सकता हैं।

Minimum Loan Amount1,000
Maximum Loan Amount20,000

LoanEZ App से कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता हैं?

अगर आप वित्तीय संस्थाओ के बारे में अच्छी जानकारी रखते हो तो आपको यह भी पता होगा की कोई भी वित्तीय संस्था एक निश्चित समय किसी आवेदक को लोन देती हैं और जिस समय अवधि के लिए उस आवेदक को वह लोन दिया जाता हैं वह समयावधि Loan Tenure कहलाती हैं। इस समयावधि अर्थात Loan Tenure के अंदर ही आवेदक को अपना पूरा लोन चुकाना होता हैं। LoanEZ एप्प के द्वारा दिए जाने वाले Loan Tenure की बात की जाये तो इस एप्प से 92 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए लोन लिया जा सकता हैं।

इन्हें भी पढ़ें:  SBI E-Mudra Loan कैसे ले - SBI E-Mudra क्या है?
Minimum Loan Tenur90 Days
Maximum Loan Tenure120 Days

LoanEZ App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता हैं?

जैसा की हम सभी जानते हैं की किसी भी वित्तीय संस्था जैसे की बैंक या किसी निजी फर्म से लोन लेने पर हमें उस लोन अमाउंट पर वित्तीय संस्था के द्वारा निर्धारित किये गए ब्याज दर के अनुसार लोन देना पड़ता हैं। ऐसे में अगर आप किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेते हो तो आपको पहले ही पता कर लेना चाहिए की आपके द्वारा लिए जाने वाले लोन पर कितना ब्याज लगेगा। अगर बात की जाये LoaEZ App के इंट्रेस्ट की तो इस एप्प  से लोन लेने पर आपको 0.1 प्रतिशत रोज अर्थात 36 प्रतिशत सालाना के अनुसार ब्याज देना होगा।

Interest Rate Perday0.1% 
Interest Rate Annualy36%

LoanEZ App से लोन लेने के लिए निर्धारित पात्रताए

कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को ऐसे ही लोन नहीं देती। इसके लिए कुछ पात्रताए निर्धारित होती हैं और उन पात्रताओं के अनुसार ही आवेदकों को लोन दिया जाता हैं। अगर आप LoanEZ App से लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक एक स्थायी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक निश्चित आय स्त्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

LoanEZ App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

जैसा कि हम सभी भली-भांति जानते हैं कि फाइनेंस से संबंधित किसी भी काम में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तो ऐसे में अगर आप LoanEZ App से लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक अकाउंट पासबुक

POPO Loan App |  इंटरेस्ट रेट ऑफ़ POPO Loan App | POPO Personal Loan

LoanEZ App से लोन कैसे ले?

इंस्टेंट लोन एप्स के बारे में सबसे खास बात यह होती है कि इन से लोन लेना काफी आसान होता है। अगर आप LoanEZ App से लोन लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको ऐप में लोन के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपने फोन में LoanEZ App को इनस्टॉल करे।
  • इसके बाद LoanEZ App पर अपना अकाउंट सेट अप करें।
  • ऐप में अपना अकाउंट सेटअप करने के बाद दिए गए आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरें।
  • अब आपसे कुछ दस्तावेजों की मांग की जाएगी, मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।

Me Credit App | Interest of Me Credit App | Me Credit App Review

इस तरह से आप आसानी से LoanEZ App में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन के लिए आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए पात्र हुए तो आपको लोन दे दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai