Table of Contents
वर्तमान में डिजिटलाइजेशन के चलते हमें काफी सारी ऐसी डिजिटल सुविधाएं मिल रही है जिनकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी और उन्हीं में से एक डिजिटल सुविधा इंस्टेंट लोन की भी है। काफी सारे ऐसे इंस्टेंट लोन एप मौजूद है जिनके द्वारा घर बैठे हुए आसानी से लोन दिया जा सकता है और उन्हीं में से एक Loangram भी हैं। इस लेख में हम Loangram App Loan Review देंगे और साथ ही Loangram App Se Loan Kaise Le की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
Loangram App क्या हैं?
जैसा कि हमने आपको बताया कि वर्तमान में प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर काफी सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनके द्वारा आसानी से घर बैठे हुए ही लोन लिया जा सकता हैं। यह एप्प्स विभिन्न निजी फाइनेंस कम्पनियो के द्वारा चलाये जा रहे हैं। इन एप्प्स के बारे में खास बात यह हैं की इनसे लोन लेने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं होती और साथ ही यह एप्प्स बैंको और कई अन्य वित्तीय संस्थाओ के मुकाबले काफी तेजी से लोन प्रोवाइड कर देते हैं।
ऐसा ही एक इंस्टेंट लोन एप Loangram भी हैं जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से घर बैठे हुए लोन प्राप्त कर सकता हैं। Loangram वर्तमान में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट लोन एप्स में शामिल है जो अब तक हजारों लोगों को लोन प्रदान कर चुका है। अगर आप इंटरनेट पर इस एप्प के रिव्यू पढोगे तो आपको पता लगेगा की यह एप्प वाकई में लोगो को बेहतरीन सुविधाए दे रहा हैं।
Loangram App कैसे काम करता हैं?
काफी सारे लोग इंस्टेंट लोन एप्प्स को केवल इसलिए इग्नोर करते हैं क्योंकि उन्हें यह पता नहीं होता कि यह एप्प्स आखिर काम कैसे करते हैं? अगर आप भी Loangram या फिर इसकी तरह ही किसी अन्य एप्प से लोन लेने जा रहे हो तो आपको भी पहले इनके बिजनेस मॉडल के बारे में पता कर लेना चाहिए। Loangram App और लगभग अन्य सभी Instant Loan Apps का बिजनेस मॉडल बैंको के बिजनेस मॉडल से मिलता हैं।
जिस तरह से बैंक लोगों से पैसा जमा करके उन्हें उनके पैसों पर थोड़ा बहुत ब्याज देते हैं और उन्ही पैसो को अन्य लोगो को अधिक ब्याज पर देकर बीच में अच्छा-खासा मुनाफा कमा लेते हैं उसी तरह से Loangram App व इस तरह के अन्य इंस्टेंट लोन एप्प्स निवेशक हो से कम ब्याज पर पैसा लेकर लोगों को अधिक ब्याज पर पैसा देते हैं और बीच में अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं। लेकिन क्योंकि यह एप्प बैंकों के मुकाबले थोड़ी अधिक सुविधाएं देते हैं तो इनको ब्याज भी ज्यादा हो सकता हैं।
Loangram App से कितने रूपये तक का लोन लिया जा सकता हैं?
Minimum Loan Amount | 5,000 |
Maximum Loan Amount | 5,00,000 |
अगर आप Loangram App से लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको यह पता होना चाहिए की आखिर आप लॉनग्राम एप्प से कितने रूपये तक का लोन ले सकते हो? किसी भी वित्तीय संस्था की लोन देने को लेकर अपनी एक लिमिट होती है और उसी लिमिट और आवेदक की पात्रता के अनुसार वित्तीय संस्था लोन देती हैं।
अगर आप लोनग्राम एप्प से लोन लेने जा रहे हो और जानना चाहते हो की लोनग्रा एप्प से आप कितने तक का लोन ले सकते हो तो बता दे की इस एप्प से आप आसानी से 5 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हो। इसके अलावा यह लिमिट इस बात पर भी निर्भर करती हैं की आपकी पात्रता और मासिक आय क्या हैं अर्थात आप कितना लोन चूका सकते हो।
Loangram App से कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता हैं?
Minimum Loan Tenure | 31 Days |
Maximum Loan Tenure | 365 Days |
कोई भी वित्तीय संस्था फाइनेंस या फिर सरल भाषा में कहा जाए तो लोन देने के धंधे में उतरती है तो वह पहले यह तय कर लेती है कि वह किस तरह से काम करेगा तब के नियमों पर काम करेगी क्योंकि इस व्यवसाय में नुकसान का डर काफी ज्यादा होता है। हर वित्तीय संस्था आपको आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार एक निश्चित समय तक के लिए ही लोन देती है जिसे Loan Tenure कहा जाता हैं।
इसे भी पढ़ें:- LoanTap App से Loan कैसे ले
अगर आप Loangram App से लोन लेने जा रहे हो और जानना चाहते हो की आप इस एप्प से कितने समय तक के लिए लोन ले सकते हैं तो बता दे कि इस एप्प से आप आसानी से 31 दिनों से लेकर 365 दिनों तक के लिए लोन ले सकते हो। यह समय आपके लोन अमाउंट आदि के अनुसार निर्धारित किया जाता हैं और इस समय तक आपको लोन पूरा करना होता हैं।
Loangram App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता हैं?
Minimum Interest Rate | 12% |
Maximum Interest Rate | 36% |
अगर आप Loangram App से लोन लेना चाहते हो तो आपको यह भी पता कर लेना चाहिए की Loangram App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा क्युकी किसी भी वित्तीय संस्था से किसी भी तरह का लोन लेने से पहले आपको उसकी ब्याज दर के बारे में पता कर लेना चाहिए। Loangram App से लोन लेने पर आपको 12 से 36 प्रतिशत तक का सालन ब्याज देना होगा।
Loangram App से लोन लेने के लिए निर्धारित पात्रताए
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कोई भी व्यक्ति संस्था किसी भी व्यक्ति को ऐसे ही लोन नहीं देती। संस्था को जब तक कंफर्म नहीं हो जाता कि यह व्यक्ति लोन चुकाने के लायक है तब तक वह उसको लोन नहीं देती। इसके लिए वित्तीय संस्था के द्वारा पात्रताए भी तय की जाती है। अगर आप Loangram App से लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए निर्धारित पात्रता कुछ इस प्रकार हैं:
- आवेदक एक स्थायी भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं।
- आवेदक का की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का कोई निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
Loangram App से लोन लेने के जरूरी दस्तावेज
अगर आप किसी वित्तीय संस्था से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। Loangram App से लोन लेने के लिए भी आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- फोटो
Loangram App से लोन कैसे ले?
अगर आप लॉनग्राम एप्प से लोन लेने के लिए प्लान कर रहे हो तो बता दे की इस एप्प से लोन लेना आपके लिए वाकई में काफी आसान होगा। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Loangram App को डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।

- इसके बाद आपको इस एप्प पर अकाउंट सेटअप करना होगा।
- इसके बाद आपको लोन लेने के लिए आवेदन करने हेतु दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी होगी।
- अंत में दस्तावेजों की फोटो को अपलोड करके फॉर्म को सब्मिट करना होगा।
इस तरह से आप आसानी से Loangram App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। इसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर सब कुछ सही रहा तो आपको लोन दे दिया जाएगा।