Table of Contents
Me Credit App:- हेलो दोस्तों जैसे की आपको पता होगा की हर किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए हमारे पास पैसे का होना बहुत ही जरूरी है अगर आप लोआब एप से लोन लेने के लिए सोच रहे है तो आपको मैं इस पोस्ट में एक ऐसे लोन एप के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से लोन ले सकते है और आप अपना बिजनेस को शुरू कर सकते है।
तो दोस्तों मैं जिस एप के बारे में बताने वाला हूँ, उस एप का नाम Me Credit App है इस एप की मदद से आप 20 हजार तक का लोन आसानी से ले सकते है अगर आप सोच रहे है की मैं इस एप की मदद से लोन कैसे लूँ तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े, इस पोस्ट में लोन लेने से जुडी सभी जानकारी आसानी से मिलने वाली है।
Me Credit App Review
दोस्तों लोन लेने से पहले आपको उस एप या लोन एप्लीकेशन के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है Me Credit App एक पर्सनल लोन देने वाला 100% ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है इस एप से बहुत से लोग ने लोन भी ले चुके है।
Me Credit Loan – मी क्रेडिट एप डिटेल्स
लोन राशि | ₹2,000 to ₹20,000 |
ब्याज | 0%-33% प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग फ़ीस | कोई फीस नहीं |
लोन टेन्योर | 100 दिन से 180 दिन |
लोन एप डाउनलोड | यहां क्लिक करें |
ME Credit App से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पेनकार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक डिटेल्स
Me Credit App से लोन कितने दिन के लिए मिलेगा?
अगर दोस्तों आप इस एप से लोन के लिए आवेदन करना चाहते है आपको इस एप से मिले हुए लोन का भुगतान करने के लिए कम से कम 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 180 दिन यानि की अगर आप इस एप से लोन मिलता है तो आप को इस एप मिले हुए लोन को चुकाने के लिए 6 महीने का समय मिलेगा।
दोस्तों अगर आपको, Home Loan, Personal loan, Bike Loan, Car Loan, Jmin Par Loan, & Online Portal, Yojana. इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।
Me Credit App से लोन कैसे लें?
दोस्तों और मेरे प्यारे मित्रो अगर आप इस एप से लोन ले रहे है तो आप इन सरल स्टेप को फॉलो करें:-
- सबसे पहले google Play Store Credit App को install करें।

- अब इस एप कोmobile number से रजिस्टर करें।
- आप आपको लोन अमाउंट को चुनना है।
- फिर अपनी बेसिक जानकारी जैसे की नाम, एड्रेस, जन्म तिथि आदि।
- आप आपको अपने KYC दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आप लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
- फिर कुछ समय बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक खाते में बेज दिया जाएगा।
तो दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अगर आप के कोई भी दोस्तों इस एप या फिर किसी भी बैंक से लोन लेना चाहता है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें।