Table of Contents
नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों और मित्रो जैसा की आपको सबको पता होगा की मैं आपके लिए रोज नए नए आर्टिकल लेकर आती हूँ जिसमे मैं आपको बताती हूँ की कम ब्याज पर और कम समय में ज्यादा लोन कैसे लें ऐसे ही आज की पोस्ट में बताने वाली हूँ की आप कैसे घर बैठे ही पर्सनल लोन कैसे लें सकते है वो भी बहुत ही कम समय में तो दोस्तों शुरू करते है इस पोस्ट को और जानते है Mini Wallet Loan App से लोन कैसे लें?
Mini Wallet Loan App Details
- Loan amount: from ₹ 100,000 to 500,000.
- Loan Duration: 91-120 days.
- Maximum interest: 14% per year.
- App Download:- Install Now
आज की इस पोस्ट में इन निम्न स्टेप के बारे में जानने वाले है जैसे की:-
Mini Wallet Loan App से लोन कैसे लें? Mini Wallet Loan App से लोन के लिए ब्याज कितना देना होगा?, Mini Wallet Loan App से लोन से लोन कितना मिलेगा, Mini Wallet Loan App Review
Mini Wallet Loan App से लोन कैसे ले?
- इस Mini Wallet को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

- इस एप्लीकेशन में अपने मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करना होगा साथ ही आपको इसकी एक प्रोफाइल भी बना लेनी है।
- अब आपको अपनी कुछ निजी जानकारियां भरनी होंगी जैसे की उम्र आपका पैन कार्ड नंबर।
- अब आपको kyc दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अब आपको एप्लीकेशन फोरम को सबमिट करना होगा।
- कुछ समय बाद लोन की राशि आपके बन खाते में बेज दी जाएगी ।
Mini Wallet Loan App लोन कितना मिलेगा?
इस कंपनी के द्वारा जो लोन मिलेगा वह 1,00,000 से लेकर ₹5,00,000 के बीच में मिलेगा।
Mini Wallet Loan App कितना ब्याज देना होगा?
आपको यहां से कम से कम 0% का इंटरेस्ट रेट और आपको ज्यादा से ज्यादा 14% का इंटरेस्ट रेट देने होंगे।
इसे भी पढ़े:-
Mini Wallet Loan App कितने समय के लिए लोन मिलेगा
Mini Wallet Loan App आपको कम से कम 3 महीनों और ज्यादा से ज्यादा 4 महीनों का समय देगी लोन की बकाया राशि को वापस मिलने वाले है।
Mini Wallet App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- बैंक स्टेटमेंट
- आधार कार्ड
- पेनकार्ड
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जान लिया कि इस Mini Wallet Loan App के द्वारा आपको घर बैठे हुए कुछ समय से लोन ले सकते हैं, आपको किस किस दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और भी बहुत कुछ जाना आज की इस पोस्ट में हमने आपको यह Mini Wallet Loan App कितने ब्याज पर लोन देगी।