Table of Contents
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपका स्वागत है, आज कल मार्किट में ऐसे बहुत से लोन एप्लीकेशन आ गए है लेकिन उन लोन एप्लीकेशन में से एक एप MinuteCash App है जिसकी मदद से बहुत से लोग लोन भी ले चुके है मैं आपको इस पोस्ट में इस MinuteCash App के बारे जानकारी देने वाला हूँ तो दोस्तों आप इस MinuteCash App से लोन लेना चा रहें है तो आप को इन सभी पॉइंट के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है।
MinuteCash App से लोन लेने से पहले आप को इन बातो को ध्यान होना बहुत ही जरूरी है जो इस प्रकार से है
- MinuteCash App से लोन कितना मिलेगा?
- MinuteCash App से लोन लेने के लिए ब्याज कितना देना होगा?
- MinuteCash App से लोन कितने दिन के लिए मिलेगा?
- MinuteCash App से लोन कैसे लें?
उपरोक्त! बताई गयी जानकारी आपको स्टेप वाइस मिलने वाली है जो इस प्रकार है:-
MinuteCash App से लोन कितना मिलेगा?
अगर दोस्तों आप किसी भी एप से लोन ले रहें है तो आप को उस एप के बारे में पता करना होगा की इस एप से कितना लोन मिलेगा, अगर बात करे इस MinuteCash App से लोन की तो आप को इस एप की मदद से 7,000 से ₹ 100,000 का लोन आसानी से मिल जाएगा।
MinuteCash App से लोन लेने के लिए ब्याज कितना देना होगा?
दोस्तों लोन लेने से पहले एक बार ब्याज को दर के पता जरूर करें अगर आप इस एप से लोन ले रहें है तो 33% का ब्याज वार्षिकी देना होगा।
इसे भी पढ़े: Cash World App Online Loan App से लोन कैसे ले?
MinuteCash App से लोन कितने दिन के लिए मिलेगा?
दोस्तों अगर आप इस एप से लोन ले रहे है तो आप को इस एप से मिले हुए लोन को चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 1 साल का समय दिया जाता है।
MinuteCash App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों अगर आप को इस एप की मदद से लोन लेना है तो आप को इन निम् दस्तावेज की आवश्यक दस्तावेज होगी जो इस प्रकार से है:
- पेनकार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
MinuteCash App से लोन लेने के लिए योग्यता क्या होना जरूरी है?
- आवेदन कर्ता भारत का मूल नागरिक हो।
- आवेदन कर्ता की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच हो।
- इनकम का कोई भी सोर्स हो।
- इस एप से पहले कोई लोन नहीं हुआ हो।
How to apply MinuteCash app Loan – MinuteCash App से लोन कैसे लें?
दोस्तों अगर आप को इस एप से लोन लेना है तो आप को इन स्टेप को फॉलो करना होगा:-
- सबसे पहले MinuteCash appको Install करें।

- इस एप को phone number से registering करें।
- अब आप अपनी basic details को भरें।
- इसके बाद आपको KYC दस्तावेज को भरना होगा।
- आप लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।
- कुछ समय बाद आपका लोन अप्प्रोव हो जाएगा।
- आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में बेज दी जाएगी।
इस तरह से आप आसानी से लोन ले सकते है दोस्तों आप हमें नीचे कमेंट करके बताई की आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी अगर आपको अच्छी लगी होगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करें।