पिछले कुछ समय मे भारत मे Instant Loan Apps का क्रेज काफी बढ़ा हैं। काफी सारी Finance Ferms से अपने Instant Loan Apps लॉन्च किए हैं जिनका उपयोग करते हुए कोई भी व्यक्ति आसानी से Loan प्राप्त कर सकता हैं।

MoreRupee App भी एक ऐसा ही Instant Loan App हैं। अगर आप MoreRupee App से Loan लेना चाहते हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘मोररूपी लोन एप्प से लोन कैसे ले‘ (MoreRupee Loan App Se Loan Kaise Le) कि पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।

MoreRupee App क्या हैं?

Instant Loan App भारत मे Banking Sector के विस्तार के कारण देखी गयी सबसे बेहतरीन सुविधाओ में से एक हैं जिसमे ग्राहकों को अचानक से आई आवश्यकता के वक्त आसानी से Loan मिल जाता हैं। जी हाँ, इस तरह के Apps में आपको ब्याज सामान्य दर के मुकाबले थोड़ा ज्यादा देना पड़ता हैं लेकिन Loan चुकाने के लिए आपको अच्छा खासा समय मिल जाता है और साथ ही आसान EMI का विकल्प भी मिल जाता हैं।

MoreRupee App अभी के समय मे देश में सबसे अधिक उपयोग किये जा रहे Instant Loan प्रोवाइड करने वाले Apps में से एक हैं। MoreRupee App के द्वारा आप आसानी से Eligibilities और Credit Score के आधार पर Instant Loan प्राप्त कर सकते हो।

MoreRupee App वर्तमान में भारत मे सबसे अधिक उपयोग किये जा रहे Apps में से एक हैं जिसे अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोग Play Store से Download कर चुके हैं। तो ऐसे में अगर आप भी Instant Loan प्राप्त करना चाहते हो तो MoreRupee एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं।

MoreRupee App कैसे काम करता हैं?

कई लोग Instant Loan Apps का यूज केवल इसलिए नही करते क्योंकि उन्हें इन Apps का Business Model समझ नही आता लेकिन MoreRupee App के Business Model को समझना वाकई में काफी आसान हैं। Instant Loan Apps का Business Model भी बिल्कुल बैंकों की तरह ही हैं।

जिस तरह से बैंक हम लोगो से पैसा लेकर हमे कम ब्याज देते है और लोगो को अधिक ब्याज पर पैसा देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं उसी तरह से Instant Loan Apps इन्वेस्टमेंट फर्मो से पैसा ब्याज पर लेते हैं और हमें अधिक ब्याज में पैसा देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं।

MoreRupee Loan App से Loan लेने के लिये Eligibilities

MoreRupees App या किसी भी Instant App से Loan लेने के लिए आपको उन App के द्वारा निर्धारित की गई एलिजिबिलिटीज अर्थात पात्रताओं पर खरा उतरना होगा। दरअसल कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को तभी लोन देती है जब उस संस्था को लगता है कि यह व्यक्ति लोन चुकाने की क्षमता रखा हैं।

इस वजह से वित्तीय संस्थाओं के द्वारा लोन देने के लिए कुछ पात्रताए भी तय की जाती हैं। MoreRupees App से Loan लेने के लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:

  • MoreRupee App के द्वारा केवल भारत के स्थायी नागरिको को ही Loan दिया जाता हैं।
  • MoreRupee App से आप केवल तभी Loan ले सकोगे जब आपकी उम्र 21 से 56 वर्ष के बीच होगी।
  • MoreRupee App से लोन लेने के लिए आपके पास नौकरी या फिर व्यवसाय होना आवश्यक हैं जहाँ से आप ये प्राप्त करते हो।
  • MoreRupee App से Loan लेने के लिए आपके पास App ले द्वारा मांगे जाने वाले सभी Documents भी होने चाहिये।
इन्हें भी पढ़ें:  Cash World App Online Loan App से लोन कैसे ले?- जानें इंटरेस्ट रेट

MoreRupee Loan App से Loan लेने के लिये आवश्यक Documents

MoreRupee App से Loan लेना वाकई में काफी आसान हैं। लेकिन किसी भी अन्य वित्तीय संस्था की तरह MoreRupee से Loan लेने के लिए भी कुछ Documents आपको चाहिये होंगे। यह Required Documents कुछ इस प्रकार हैं:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • सैलरी स्लिप (इनकम प्रूफ)
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

मोररूपी लोन एप्प से लोन कैसे ले – MoreRupee Loan App Se Loan Kaise Le?

Instant Loan पिछले कुछ सालों में हमारे सामने उभ कर आई एक बेहतरीन Banking Facility हैं, लेकिन इसमें हमे सामान्य से थोड़ा आधी ब्याज चुकाना पड़ता हैं।

MoreRupee एक Trustable और सबसे बेहतरीन Instant Loan Apps में से एक हैं तो ऐसे में अगर आप MoreRupee App से Loan लेना चाहते हो तो उसके लिए निम्न Steps फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Play Store में जाये और वह से MoreRupees का आधिकारिक App डाउनलोड करे।
  • App को Download करने के बस उसमे मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरते हुए Account बनाये।
  • App में अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने जो Homepage का Interface ओपन होगा वहा Loan के लिये Apply करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक Form आएगा जिसमे आपसे Loan से सम्बंधित सवाल आदि पूछे जाएंगे और कुछ सामान्य जानकारी मांगी जायेगी, सटीक रूप से दे।
  • इसके बाद आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जाएंगे जिनकी Scanned Copy आपको Upload करनी हैं।
  • उसके बाद अंत में आपको Form को Submit करना हैं।
  • इसके बाद आपके आवेदन को चेक किया जाएगा और आपको Confirmation Call किया जाएगा जिसमे Team के द्वारा आपसे कुछ सवाल जवाब और Inquiry की जाएगी।
  • अगर Team को लगा की आप Instant Loan के लिए Eligible हैं तो तुरन्त आपके Bank Acc में Loan Amount ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इस तरह से आप आसानी से MoreRupee Loan App से Loan के लिए Apply कर सकते हैं।

MoreRupee Loan App में Loan कैसे चुकाते हैं?

जब आप MoreRupee App में Loan के लिए आवेदन करते हो तभी आपको लोन चुकाने के फॉर्मेट के बारे में भी जानकारी देनी होती हैं। MoreRupee App से लिये गए App को आप चुनी गई अवधि में आसान किश्तों (EMI) में चुका सकते हो। MoreRupee और इस तरह के सभी Apps में ब्याज थोड़ा अधिक लगता है लेकिन क्योंकि Loan आसान किश्तों में चुकाना होता है तो डरने की उतनी बात नही होती।

MoreRupee पर लिए जाने वाले वर्तमान ब्याज की बात की जाए तो इस App पर करीब 35.77% तक का ब्याज ले सकती हैं। यहां भी बैंकों की तरह अधिक लंबी EMI पर अधिक ब्याज लिया जाता है तो अगर आप Loan को जल्दी चुका सकते हो तो वह आपके लिए वाकई में फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा MoreRupee App से आप 3 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का Instant Loan आसानी से ले सकते हो। Loan की भरपाई आपकी किश्त चुकाने के समय के पुरा होने से पहले करनी होती हैं।

सभी प्रकार के लोन ( बैंक लोन , पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, कार लोन बाइक लोन) लोन से संबंधित जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहिए हमारी applyinstantloan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai