हेलो मेरे प्यारे दोस्तों कई बार हमारे घर या किसी और जगह पर इमरजेंसी पैसों की जरूरत हो जाती है हमे लोन लेने के लिए घर में रखा हुआ सोना काम आ सकता है क्यों की आप सोने के बदले में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कि मदद से  मुथूट फाइनेंस, मन्नापुरम माध्यम से अपने सोने को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं।

आजकल भारत में ऐसे सरकारी और निजी क्षेत्र में बहुत से ऐसे बैंक है जो आपको इमरजेंसी में सोने के सिक्कों,गहनों आदि को गिरवी को रखकर लोन देते है आज इस पोस्ट में जानने वाले है की Muthoot Finance Gold Loan कैसे लें और मुथूट फाइनेंस कस्टमर नंबर क्या है गोल्ड लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज देने होंगे और कितना लोन मिलने वाला है तो आप को बता दे की आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है?

Muthoot Finance Gold Loan

अपने पास रखे गोल्ड या सोने को बैंक में गिरवी रखने पर मिला हुआ लोन को गोल्ड लोन कहाँ जाता है Muthoot Finance Gold Loan भी एक ऐसी कंपनी है जो लोगो को गोल्ड लोन प्रदान करती है।

Muthoot Finance कंपनी भारत की सबसे ज्यादा विश्वसनीय कंपनी मे से एक है। मुथूट फाइनेंस कंपनी लगभग 132 वर्षो से लोगो के लिए गोल्ड लोन उपलब्ध करा रही है।

यहां पर आपको कुछ गोल्ड लोन की डिटेल्स दी गयी है जो इस प्रकार है :-

Minimum loan amount₹ 1500
Maximum loan amountकोई लिमिट नहीं 
Rate of interest12.00% प्रतिवर्ष से शुरु
loan tenure7 दिन से 36 महीने
Processing feeलोन राशि का 0.25% से 1%
collateral18कैरेट से 22कैरेट वाली 50 ग्राम तक की कोई भी सोने की वस्तु

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की प्रमुख विशेषताएं:

Loan Secured and Insured:आप के द्वारा दिया गया सोना बैंक शाखा में secure रखा जाता है।
एक से अधिक लोन विकल्पअलग अलग ग्राहकों को अपने फंड आवश्यकताओं अनुसार गोल्ड लोन ऑफर किया जाता है।
आसान पेमेंट शेड्यूलआपको भुगतान के लिए आप दैनिक, साप्ताहिक या मासिक आधार पर भी रख सकते हो।
जीरो प्रीपेमेंट चार्जप्रीपेमेंट शुल्क के बारे में चिंता किए बिना प्री-पे ज्वैलरी लोन मिल जाता है।
भुगतान अवधि:मुथूट गोल्ड लोन को  7 दिन से लेकर 36 महीने तक ।
न्यूनतम दस्तावेज: केवाईसी दस्तावेजों  जैसे की पते के प्रमाण और आय प्रमाण के लिए आवश्यकता होती है।  

इसे भी पढ़े:- SBI Gold Loan कैसे मिलेगा?

इन्हें भी पढ़ें:  PayMe India Se Personal Loan Kaise ले? Download PayMe India App

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन में ब्याज दर   

कुछ समय पहले की बात करे तो लोग गोल्ड लोन लेने पर 4 से 5% ब्याज रखते रखते थे लेकिन आज के समय दुनिया बहुत ही ज्यादा डिजिटल हो गयी है आप सिर्फ 1% ब्याज दर पर गोल्ड लोन पा सकते हो।

दोस्तो आप Muthoot Finance Gold Loan लेने के बाद आपको महीने के हिसाब से ब्याज दर देना होगा ताकि आपका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं हो

Muthoot Finance Gold Loan आवेदन कैसे करें?

दोस्तों Muthoot Finance  से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको इन निम्न बात को फॉलो करना होगा।

  • Muthoot Finance Gold Loan कंपनी से गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले निकट की मुथूट फाइनेंस कंपनी जाना होगा।
Muthoot Finance Gold Loan
  • इसके बाद आपको आईडी बनवाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और आधार कार्ड देना होगा।
  • यह सभी डॉक्यूमेंट लेकर आप मुथूट फाइनेंस बैंक जा सकते है।
  • आप आधार कार्ड के माध्यम से भी आपकी आईडी  बना सकते हो।
  • इसके बाद आपकी जो आईडी  बनेगी उसको आप गोल्ड लोन लेने के लिए काम में लेना होगा।
  • इसके बाद आपके पास रखे हुए  सोने की क्वालिटी 22 कैरट से कम और 26 कैरट से अधिक का नहीं होना चाहिए यदि आप उनके ISI मानक के अनुसार गोल्ड नहीं देते है तो आपको गोल्ड लोन नहीं मिल सकता है।

Muthoot Finance Gold Loan के लिए योग्यता

Age न्यूनतम 18 वर्ष
राष्ट्रीयतानिवासी भारतीय
व्यवसायवेतनभोगी, स्व-नियोजित, व्यवसायी, छात्र, पेंशनर, गृहिणी आदि।
योग्य गोल्ड क्वालिटी 18 कैरेट से 22 कैरेट गोल्ड

Muthoot Finance Gold Loan के लिए आप कम से कम भी 1500 रुपए का लोन ले सकते हैं इसके अलावा आपसे 300 से 400 रुपए फाइल चार्ज लिया जाएगा यह आपको एक बार में ही पे करना होता है ।

Muthoot Finance Gold Loan

दोस्तो इसके अलावा आप  गोल्ड लोन  के द्वारा 1 लाख रुपए की राशि  पा सकते हो लेकिन यदि गोल्ड की कीमत ज्यादा है तो आप को लोन की ब्याज राशि भी ज्यादा हो सकती है।

FOLLOW US ON || Useful Link

Facebook https://www.facebook.com/TheMuthootGroup
Twitter https://twitter.com/TheMuthootGroup
Instagramhttps://www.instagram.com/themuthootgroup/
Muthoot Finance Apphttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.muthootfinance.imuthoot
Customer Services Numberhttps://www.muthootfinance.com/customer-service
Websitehttps://www.muthootfinance.com/

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है और इसको कैसे प्राप्त किया जा सकता हैं यह सभी जानकारी आपको स्टेप्स से बात कर सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai