Table of Contents
Play Store पर आज के समय मे ऐसी हजारो Apps मौजूद हैं जो लोगो को Eligibilities और Credit Score के आधार पर Loan प्राप्त करती है। यह Apps ब्याज आधारित Business Model पर काम करती हैं जो कई Finance Companies के द्वारा Launch की जाती हैं जिससे इन कम्पनियो को भी फायदा हो जाता है और जरूरत के समय हम लोगो को तुरन्त Loan भी मिल जाता हैं।
वर्तमान में देश मे कई Instant Loan Apps काम कर रहे है और उन्ही में से एक Navi Loan App भी हैं। इस लेख में आज हम ‘नवी लोन कैसे लिया जाता हैं’ (Navi Loan Kaise Liya Jata Hai) के विषय पर ही बात करेंगे।
Navi App क्या हैं?

वैसे क्योंकि आप यह लेख पढ़ रहे हो तो आपको उस बात का अंदाजा तो होगा कि Navi App क्या है लेकिन अगर नही भी हैं तो बता दे कि Navi App वर्तमान में देश मे काम कर रहे हैं सबसे बड़े Finance Apps में से एक हैं जो Instant Loan प्रोवाइड करने का काम करता हैं।
Navi App आज के समय मे देश मे काम कर रहे सबसे बड़े Instant Loan Apps में से एक हैं जिसे देश मे अभी के समय मे करीब 50 लाख लोगों के द्वारा उपयोग किया जा रहा हैं जो वाकई में एक बड़ी संख्या हैं।
अगर आप Navi Loan के Reviews देखोगे तो आपको पता चलेगा कि इस App के द्वारा काफी लोग आसानी से Instant Loan प्रोवाइड कर रहे हैं और जिसकी वजह से यह App काफी तेजी से Grow भी हो रहा हैं।
Navi Instant Loan App के द्वार आप भी आसानी से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल Loan प्राप्त कर सकते ही बशर्ते आप Loan के लिए एक Deserving Candidate हो। बैंकों की तरह ही Navi Loan App से लिये गए Loan को आप आसान किश्तों में चुका सकते ही और बैंकों की तरह ही इस App से लिये गए Loan पर आपको ब्याज भी देना होगा।
Navi Loan App कैसे काम करता हैं?
अगर आप किसी App से Loan लेने जा रहे हो तो सीधी सी बात हैं कि आपको उस App के काम करने के तरीके यानी को उसके Business Model के बारे में भी पता होना चाहिए। Navi App और इस तरह के सभी Instant Loan Apps बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं के Business Model पर ही काम करते हैं।
जिस तरह से Bank हमसे पैसा जमा करके दुसरो को पैसा ब्याज ओर देकर मुनाफा कमाते है और कुछ ब्याज हमे भी देते है उसी तरह से Navi App और इस तरह के सभी Instant Loan Apps कुछ Investment Ferms से जुड़े होते हैं जो इन्हें ब्याज पर पैसा देती है और अधिक ब्याज पर यह हमें पैसा देकर मुनाफा कमाते हैं।
सरल भाषा मे, यह App एक तरह से चीते झटर पर Banks के 3 Business Model पर ही काम करते हैं तो आप कही न कही बेफकर होकर इन Apps से Loan ले सकते हो।
Navi Loan App से Loan लेने के लिए Eligibilties
सामान्य सी बात हैं, अगर कोई Finance Ferm आपको Loan दे रही हैं तो वह इस बात की जांच करेगी कि आप Loan चुकाने के लायक ही या नही फिर चाहे वह Instant Loan App हो या फिर कोई बड़ा बैंक।
Navi App वर्तमान में देश के सबसे बड़े Instant Loan Apps में गिना जाता है जिससे Loan लेने के लिये कुछ इस तरह से पात्रताए (Eligibilities) निर्धारित हैं:
- Navi App से Loan लेने के लिए आवेदन का भारत का स्थायी नागरिक होना जरूरी हैं।
- Navi App से Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- Navi App से Loan लेने के लिए आवेदक के पास Income Source होना जरूरी हैं।
- Navi App आपको Loan तभी देगा जब मांगे जाने वाले सभी Documents आपके पास उपलब्ध होंगे।
अगर यह Eligibilties आपके अंदर होगी तभी App के द्वारा आपको Loan दिया जाएगा।
Navi Loan App से Loan लेने के लिए आवश्यक Documents

किसी अनजान व्यक्ति को तो हम भी सामान्य तौर पर उधर नही देंगे तो फिर इस क्षेत्र मर व्यवसाय करने वाली कोई वित्तीय संस्था कैसे देगी। यही कारण हैं कि Navi Loan भी लोन देने के लिए कुछ दस्तावेजो की डिमांड करता हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- सैलरी स्लिप
Loan लेने के लिए आपको इन सभी दस्तावेजो की Scanned Copy या तस्वीर App पर Upload करनी होगी।
नवी एप्प से लोन कैसे ले – Navi Loan Kaise Liya Jata Hai?

Navi App से Loan लेना वाकई में काफी आसान हैं। इसके लिए आपको Loan हेतु आवेदन करना होगा जिसके लिए निर्धारित प्रोसेस कुछ इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले Play Store में जाये और Navi Instant Loan App को Install करे।

- Navi App को Install करने के बाद अपने Mobile Number और Email Account आदि के द्वारा App पर अकाउंट बनाये।
- Navi App पर अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने जो Home Interface आएगा उसमे आपको Loan के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने जो Page आएगा वहा आपको आवेदन फॉर्म दिखेगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी होगी, वह भरे।
- अंत मे आपको मांगे जाने वाले सभी Documents की Scanned Copy अपलोड करनी होगी और Form को Submit करना होगा।
इस तरह से आप आसानी से Loan के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच App की Team के द्वारा की जाएगी जिसके बाद आपको Loan प्रदान किया जाएगा जो सीधे आपके बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएगा बशर्ते आप Loan के लिए एक Deserving Candidate हो।
Navi App पर Loan का भुगतान कैसे करे?
जिस तरह से Navi App से आसानी से Loan लिया जा सकता है उसी तरह से आसानी से Loan चुकाया भी जा सकता हैं। Navi App से लिए गए Loan की भरपाई आप आसानी किश्ती में कर सकते हो। इस App से लिए गए Loan पर आपको 22 प्रतिशत तक का ब्याज भरना पड़ सकता हैं।
Navi App से लिए गए Loan लो चुकाने के लिए आपको किश्तों की भरपाई की आखरी दिनांक तक App पर आकर किश्त को चुकाना होता हैं जिसके लिये आपको कई Payment Options दिए जाते हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप आसानी से Loan का भुगतान कर सकते हो।
दोस्तों हमने दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो या फिर अगर आपको बैंक से या फिर लोन एप से जुडी सभी जानकारी लेनी है तो आप हमे हमारी applyinstantloan पर जाकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हो