NextFin Loan App से कैसे लोन ले?:- हेलो मेरे दोस्तों जैसे आपको पता होगा हम कोई भी बिजनेस को स्टार्ट करते है तो उस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको लोन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है मैं आपको एक ऐसे लोन एप के बारे में बताने वाले है की जिसकी मदद से आप आसानी से 50,000 तक का Personal Loan घर बैठे ही अपने मोबाइल की मदद से ले सकते है।

तो उस एप का नाम NextFin Loan App है, इस एप की मदद से आप Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है उस Personal Loan को आप बिना किसी अन्य व्यक्ति की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं।

NextFin Loan App Details

App Loan NameNextFin Loan App
Loan amount50,000+
Annual interest rate10% – 27%
Repayment period3 Month To 1 Years
Interest Rate 12% – 48%
App DownloadClick Here

NextFin Loan App से कैसे लोन ले?

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आप इन स्टेप का आसानी से उपयोग करके लोन ले सकते है:-

  • आपको एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से NextFin App डाउनलोड करें।
  • फिर बाद  में आपको मोबाइल नंबर से साइन अप करें।
  • अब आपको अपनी एक प्रोफाइल बनानी है।
  • अब आपको अपनी कुछ निजी जानकारियां जैसे की जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर यह दर्ज करना होगा।
  • अब आपको KYC दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • अब अगर आप इस लोन के लिए एलिजिबल है कि नहीं है।
  • अगर आप इस लोन के लिए एलिजिबल है तो आप को लोन मिल जाएगा।
  •  अंत में आपको सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद Personal Loan प्राप्त कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें:  Fast Cash Loan App से लोन कैसे ले? Apply Instant Loan App

Eligibility Of NextFin Loan App

  • आपकी उम्र 21 वर्ष – 58वर्ष  होनी चाहिए।
  • आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए।
  • आपका खुद का कुछ बिजनेस होनी चाहिए।
  • आप की मासिक आय ₹10000 होनी चाहिए।

Required for NextFin Loan App Documents

  • पैनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • मासिक वेतन

NextFin Loan App FAQs

Q1. NextFin Loan App Personal कितना मिलेगा?
Ans:- 
कम से कम ₹2,000 और ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपए का पर्सनल लोन।

Q2. NextFin Loan App से लोन पर ब्याज दर क्या देनी होगी?
Ans:- 
NextFin Loan App से लोन लेने पर आपको 10%-27% का लगाया जाता है।

Q3. NextFin Loan App से कितने समय ले लिए लोन मिलेगा?
Ans:- 
कम से कम 3 महीने का समय और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने का समय मिलेगा।

निष्कर्ष:-

NextFin Instant Personal Loan से कैसे लोन ले?: दोस्तों आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लगी, अगर आप को मेरे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें, साथ ही कमेंट बॉक्स में कमेंट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai