हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में आपका स्वागत है जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ की Patanjali Credit Card  कैसे बनाये? Patanjali Credit Card क्या है दोस्तों पतंजलि यानी कि बाबा रामदेव जी ने अभी हाल ही पंजाब नेशनल बैंक PNB BANK के साथ में मिलकर के दो नए क्रेडिट कार्ड लांच किए है 

यह दोनों क्रेडिट कार्ड अलग अलग प्रकार के है और इस क्रेडिट कार्ड पर आप सभी को बहुत ही ज्यादा बेनिफिट भी मिलने वाले हैं इन बेनिफिट का लाभ उठाने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े और जानें की Patanjali Credit Card क्या है व साथ ही Patanjali Credit Card Benefits Patanjali credit card के लिए कैसे अप्लाई करें उसके बारे में स्टेप्स जानने वाले है।

Patanjali Credit Card की शुरुआत कब हुई?

Patanjali Credit Card

दोस्तों इस कार्ड की शुरुआत Patanjli ने शुरू किया है Patanjali Ayurved Ltd. + Punjab National Bank + NPCI ने मिलकर इस कार्ड की शुरुआत की है यह कार्ड एक पूरी तरह से स्वदेशी क्योंकि इस कार्ड को Rupay Card के माध्यम से बनाया गया है यह कार्ड पूरी तरह से स्वदेशी है इस कार्ड इसके साथ ही इसको बनाने वाली कम्पनी पतंजली भी एक स्वदेशी कम्पनी है होने के कारण इसके सभी प्रोडक्ट भी एकदम स्वदेशी है।

Patanjali Credit Card Details

कार्ड का नामPatanjali Credit Card
शुरू किया गयापंजाब नेशनल बैंक और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड
कार्ड प्लेटफार्मरुपए
साझेदारीभारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
कार्ड वेरिएंट2 क्रेडिट कार्ड \PNB RuPay Platinum & PNB RuPay Select
Official Websitehttps://www.pnbindia.in/

भारत की स्वदेशी कम्पनी जो की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पंजाब नेशनल बैंक ने इस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, दोस्तों अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं इस कार्ड के लिए आपको पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी प्रोसेस को समझना होगा, इस पंजाब नेशनल बैंक के साथ-साथ पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा घोषित क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी आपको आसान सी भाषा में मिलने वाली है।

इसे भी पढ़े: DHANI ONE FREEDOM CREDIT CARD क्या हैं –

पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें? PNB Patanjali Credit Card Apply Online

  • दोस्तों अगर आप को इस क्रेडिट कार्ड को बनाना है तो आप को निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है
  • इस कार्ड को बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपके नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक में जाना होगा
  • अब आपको उस बैंक के अधिकारियों से मिलना होगा और और उनसे पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछें, कार्ड के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल क्या हैं, और कार्ड की पात्रता के आदि के बारे में जानें
  • वहा पर आपको जो भी दस्तावेज के लिए बोलै जाता है  वो सभी दस्तावेज की प्रति आप को उस बैंक में ले जाना होगा 
  • यह सभी दस्तावेज़ जमा करने के बाद ही आपके विवरण की पुष्टि करेंगे और आपके द्वारा आवेदन किए गए PNB RuPay Select या PNB RuPay प्लेटिनम कार्ड जारी करेंगे

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के प्रमुख लाभ

दोस्तों अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को बनवाते है तो आपको कुछ लाभ मिलता है जो इस प्रकार है:-

  • इस क्रेडिट कार्ड धारकों को कई तरह के लाभ मिलते है जैसे मुफ्त घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग, नकद अग्रिम, ईएमआई और ऑटो-डेबिट सुविधाएं मिलने वाली है
  • इस पंतजलि के सभी प्रोडक्ट को  20 से 50 दिनों के लिए ब्याज मुक्त खरीदारी की सुविधा मिलती है 
  • इस  क्रेडिट कार्ड को PNB मोबाइल जिनी ऐप के जरिए आसानी से मैनेज किया जाएगा और  पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता भी रुपये तक के लिए पात्र होंगे
इन्हें भी पढ़ें:  SBI Super Premium Credit Card कैसे बनाएं? SBI Aurum Credit Card क्या हैं?

पतंजलि क्रेडिट कार्ड प्रोसेसिंग फीस :- Joining Fee

दोस्तों अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ना है तो आपको कुछ प्रोसेसिंग फ़ीस देनी होती है:-

अगर आप पतंजलि पीएनबी रुपे प्लेटिनम कार्ड के लिए एक शून्य जॉइनिंग शुल्क लागू है जबकि वार्षिक शुल्क रु 500 दूसरी ओर, चुनिंदा संस्करण के लिए शामिल होने का शुल्क रु। 500 और वार्षिक शुल्क रु 750 और साथ ही आपके पिछले वर्ष में प्रत्येक तिमाही में एक बार भी काम में लेते है तो आपको वार्षिक शुल्क भी माफ कर दिया जाएगा

इन्हें भी पढ़ें: 

Patanjali Credit Card offers क्या है?

  • दोस्तों अगर यह कार्ड के एक्टिव होने पर 300 रिवॉर्ड पॉइंट भी दिए जाते है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने वाले को 20 से 50 दिनों के लिए पतंजलि उत्पादों को पर ब्याज मुक्त ऑनलाइन खरीदने का भी ऑफर्स दिया जाता है।
  • दोस्तों अगर आप पतंजलि स्टोर्स पर खरीदारी करते है तो पर 2% कैशबैक मिल जाता है 
  • कैशबैक रुपये आपको न्यूनतम खरीदारी पर दिया जाएगा और ही 2,500 की लेनदेन करने पर अधिकतम कैशबैक भी मिलेगा

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता है

यह क्रेडिट कार्ड एक बुनियादी क्रेडिट कार्ड है, इस लिए इसकी योग्यता भी सरल ही होगी और साथ ही इस कार्ड की और योग्यता के लिए आप आपके पास निकटतम पीएनबी बैंक की शाखा में जाना होगा।

प्लेटिनम कार्ड के लिए क्रेडिट लिमिट 25,000 से रु. 5 लाख जबकि कुछ क्रेडिट कार्ड धारक के लिए 50,000 से रु.10 लाख तक की क्रेडिट लिमिट उसके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है।

पीएनबी से पतंजलि क्रेडिट कार्ड की प्रमुख विशेषताएं

दोस्तों यह कार्ड बनाने का कारण बहुत ही बड़ा है PNB और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ जुड़ कर इस कार्ड में को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट में बाटा गया हैं,

  1. PNB RuPay Platinum
  2. PNB RuPay Select

Note:- जो व्यक्ति इन दोनों कार्डों में से किसी का भी लाभ उठाना चाहता है, उसे इसके बारे में आपको पूरी जानकारी पता होनी चाहिए।

यह कार्ड सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च करके, पंजाब नेशनल बैंक और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के विभिन्न उत्पादों को खरीदने के बनाया गया है  इस कार्ड का उपयोग करके  लोगो को कैशबैक रिवॉर्ड लॉयल्टी पॉइंट, बीमा कवर और कई अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

जो भी इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेगा उसे 2500 से अधिक 2% नकद वापस मिलेगा  साथ ही इस सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड स्वागत बोनस के रूप में एक्टिव कर के साथ 300 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलने वाले है  यह दोनों ऑफ़र दोनों क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है यह दोनों कार्ड PNB RuPay Select और PNB RuPay प्लेटिनम है।

दोस्तों आप लोगो से मेरे को आशा है  कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पंजाब नेशनल बैंक और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड क्रेडिट के लिए आवेदन करने के संबंध में कोई प्रश्न या फिर कोई सुझाव है तो आप हमे नीचे  कमेंट करके पूछें  तो दोस्तों मिलते है तब तक के लिए अलविदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai