Table of Contents
अगर आप फाइनेंस के क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हो तो आपको यह बात वाली बात याद होगी कि पिछले कुछ समय में भारत में काफी सारे फाइनेंस कंपनियों ने अपने ऑनलाइन Instant Loan App( Paysense App से लोन कैसे ले? ) लॉन्च किया है जिनके द्वारा बाहर कंपनियां अच्छे खासे ब्याज दर पर ग्राहकों को क्रेडिट स्कोर और पात्रत ओं के अनुसार लोन प्रदान करती है।
ऐसा ही एक Instant Loan App( Paysense App से लोन कैसे ले? ) हैं Paysense जो पिछले कुछ समय से अपनी बेहतरीन फैसिलिटी इसके चलते काफी लोकप्रिय हो रहा हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते हो तो यह लेख पूरा पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘पेसेंस लोन क्या हैं और इससे लोन कैसे ले’ (Paysense Loan Kya Hai) (Paysense App से लोन कैसे ले? )के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
Paysense App से लोन कैसे ले?
Paysense App से लोन लेना काफी आसान हैं। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Paysense Loan App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।

- इस एप्लीकेशन को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देखकर एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

- इसके बाद आपको एप्लीकेशन के होमपेज पर ही लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें।
- अब आप से जो जानकारी मांगी जाएगी वह सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी होगी और अंत में मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी या फिर क्लियर फोटो अपलोड करनी होगी।
- यह सब आखिर में आपको सबमिट करना होगा।
Paysense Loan Kya Hai – पेसेंस लोन एप्प क्या हैं?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि पिछले कुछ समय में भारत में काफी सारी फाइनेंस कंपनियां अपने Online Instant Loan App लॉन्च कर चुकी है जहां से वह ग्राहकों को सीधे डिजिटली लोन प्रदान करती है जो उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है और कुछ ब्याज दर के साथ यह कंपनियां वह पैसा ग्राहकों से वापस लेकर बीच में मुनाफा कमाती है।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यह वाकई में एक बेहतरीन फैसिलिटी है जो आवश्यकता के समय पर लोगों के काफी काम आ सकते हैं। जी हाँ, यह जरूर है कि इन एप्लीकेशन के द्वारा ब्याज दर थोड़ी ज्यादा ले जाती है
लेकिन यह आसानी से आपको पर्सनल लोन प्रदान कर देते हैं और अगर आप अधिक ब्याज दर दे सकते हो तो यह एप्लीकेशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होते हैं।
Loan Amount | ₹5000 से लेकर ₹500000 |
Rate of interest | 1.33% से लेकर 2.17% प्रति माह |
Paysense Loan App कैसे काम करता हैं?

अगर आप Paysense Loan App से लोन लेने की सोच रहे हो तो आप की आवश्यकता के अनुसार यह एक बेहतरीन डिसीजन हो सकता है लेकिन लोन लेने से पहले आपको इस एप्लीकेशन के बिजनेस मॉडल के बारे में भी पता होना चाहिए जिससे कि आप निश्चिंत होकर लोन ले सकें।
Paysense Loan App इस तरह के कई अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन बैंकों के ही बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं।
जिस तरह से बैंक हम लोगों से पैसा जमा करके हमें थोड़ा बहुत ब्याज देते हैं लेकिन वही पैसा अन्य लोगों को अधिक ब्याज पर देकर बीच मे Profit कमाते हैं
उसी तरह से यह App भी Investment Ferms से ब्याज पर पैसा लेते है और वही पैसा हम लोगो को थोड़े अधिक ब्याज ओर देकर बीच मे मुनाफा कमाते हैं। यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल है और इस पर भरोसा भी किया जा सकता है ।
इसे भी पढ़े:-MoreRupee Loan App Se Loan Kaise Le
Paysense Loan App से Loan लेने के लिए Eligibility
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति या फर्म को लोन तभी देती है जब उस वित्तीय संस्था को यह बात कंफर्म हो जाती है कि जिस भी व्यक्ति या फर्म को वह लोन दे रही है वह लोन चुकाने के काबिल है।
इसके लिए वित्तीय संस्था के द्वारा लोन लेने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की जाती है और क्योंकि Paysense Loan App भी एक वित्तीय संस्था की है और एक भी नहीं चाहता कि इसका कोई नुकसान हो तो इस एप के द्वारा लोन लेने के लिए कुछ पात्रताए निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार हैं:
Adult | भारत के एक स्थायी नागरिक हों |
sources | इनकम |
Age | कम से कम 18 वर्ष & 18+ |
Monthly Salary | ₹12000 – ₹15000 |
Need Of Documents | आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
इस तरह से आप आसानी से लोन के लिए Paysense App पर Loan के लिए आवेदन कर पाएंगे। आवेदन करने के कुछ समय बाद आपको बता दिया जाएगा कि आप इस लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं और अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट तुरंत ट्रांसफर कर दिया जाएगा।