Table of Contents
वर्तमान केंद्र सरकार देश को तेजी से डिजिटल बनाना है उसके लिए लगातार काम कर रही हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि केंद्र सरकार अपने इस लक्ष्य को लगातार पूरा भी करती जा रही है क्योंकि जहां एक तरफ कुछ साल पहले तक हमारे देश में अधिकतर लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट तक नहीं था तो वहीं आज ऑनलाइन पेमेंट के मामले में भारत कई देशों को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक बार आ चुका है।
भारत को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कैशलैस इकोनामी को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसमें केंद्र सरकार के साथ कई निधि ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों का भी योगदान हैं।
इन्ही में से एक कम्पनी PayTm भी हैं जिसके द्वारा रोजाना लाखो करोड़ो पेमेंट होते हैं। आज के इस लेख में हम PayTm की ही एक नई सुविधा ‘Personal Loan’ के बारे में बात करेंगे और ‘PayTm Personal Loan Kaise Le‘ के विषय पर आसान भाषा मे पूरी जानकारी देंगे।
इसे भी पढ़े:-Smartcoin की पूरी जानकारी हिंदी में
PayTm Personal Loan क्या हैं?
PayTm देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जो करोड़ो लोगों के द्वारा उपयोग की जाती है और इसके द्वारा ना केवल ऑनलाइन पेमेंट की जाती है बल्कि कई सारे काम जैसे कि मोबाइल रिचार्ज करना, डीटीएच रिचार्ज करना, बिल भरना, ऑनलाइन शॉपिंग करना आदि भी किए जाते हैं।
PayTm भारत की सबसे बड़ी डिजिटल कंपनियों में से एक है जो लगातार अपनी सेवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है और लोगों को पेटीएम पर भरोसा है तो पेटीएम की सेवाएं व उपयोग भी आसानी से कर पाते हैं।
PayTm ने हाल ही में अपनी इस नई सेवा लांच की है जो हैं Personal Loan! जी हाँ, PayTm अपना खुद का बैंक लाया था जिसे PayTm Payments Bank कहा जा रहा था और अब PayTm लोगो को डिजिटली Loan प्रदान करने की सुविधा भी ला रहा हैं। PayTm Personal Loan के माध्यम से कोई भी पेटीएम यूजर आसानी से ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकता है जिसे चुकाने के लिए उसे 4 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय मिलता है। PayTm काफी कम ब्याज दर पर यह लोन प्रदान करता है जो 0.09% से लेकर 13% प्रतिवर्ष हैं।
PayTm आज के समय में भारत में अपने सुविधाएं दे रही सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जिसके पास करोड़ों यूजर्स है तो ऐसे में PayTm काफी कम ब्याज दर लेते हुए भी अपनी सुविधा से काफी अच्छा पैसा बनाने वाला है और साथ मे ग्राहकों को भी आसानी से तुरन्त Loan मिल जाएगा।
PayTm पहला App नही हैं जो Digital Loan की सुविधा ला रहा हैं क्योंकि वर्तमान में Play Store पर ऐसे हजारो Apps मौजूद हैं जो उस तरह की सुविधा दे रहे हैं लेकिन PayTm उनके मुकाबले काफी कम ब्याज लेने वाला है और यहां आपको सुविधाए भी काफी अधिक मिलेगी।
Truebalance App से लोन कैसे ले
PayTm Personal Loan कैसे काम करता हैं?

अधिकतर Instant Loan Apps एक या एक से अधिक फाइनेंस कंपनियों से जुड़े हुए रहते हैं जो उन्हें ब्याज पर पैसा देती है और वह उन पैसों को अन्य लोगों को अधिक ब्याज पर Loan के रूप में देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं।
लेकिन PayTm का काम करने का तरीका थोड़ा अलग रहेगा क्योंकि पेटीएम एक पुरानी कम्पनी है जो रोजाना करोड़ो का मुनाफा कमा रही है और साथ मे जल्द ही PayTm का IPO भी आने वाला है जिसके द्वारा पेटीएम काफी अच्छा खासा पैसा बनाएगा।
अगर आपको याद है तो पेटीएम के बाद अपना एक Wallet और Bank हैं जिसमे लोग अपने काफी पैसे रखते है और साथ ही Bank पर रखे जाने वाले पैसों पर PayTm लोगो को ब्याज भी देता हैं। इसके अलावा भी PayTm ब्रोकर के तौर पर, ईकॉमर्स से और अन्य कई तरीकों से पैसा कमाता है और वही पैसा पेटीएम अपने Personal Loan Feature के जरिए लोगों को ब्याज पर Loan देगा और उससे अधिक पैसा बनाएगा। इससे PayTm अपने मुनाफे से भी मुनाफा कमा पायेगा। क्योंकि PayTm एक पुरानी कम्पनी हैं तो लोग इस पर भरोसा भी करते हैं।
PayTm Personal Loan लेने के लिए Eligibilities
अगर आपको अचानक से कभी पैसों की जरूरत पड़ जाती है और आपके पास पैसों की अरेंजमेंट नहीं हो पाती तो ऐसे में आप फाइनेंस कंपनियों से लोन लेते हो लेकिन उसने काफी समय लग जाता है। Instant Loan Apps इस दौरान आपकी मदद कर सकते हैं जो थोड़ा अधिक ब्याज जरूर लेते हैं लेकिन तुरंत लोन प्रोवाइड करवा देते हैं। लेकिन PayTm पर आप कम ब्याज के साथ ही Personal Loan प्राप्त कर सकते हो। PayTm से Loan लेने के लिए निर्धारित Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:
- PayTm Personal Loan आपको तभी प्रदान किया जाएगा जब आप भारत के एक स्थाई नागरिक होंगे
- PayTm Personal Loan लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष और अधिकतम 46 वर्ष होनी चाहिए।
- PayTm Personal Loan आपको तभी मिल पाएगा जब आपके पास कोई मासिक आय स्त्रोत होगा यानी कि आप नौकरी या फिर व्यवसाय करते होंगे।
- PayTm Personal Loan लेने हेतु आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
PayTm Personal Loan Kaise Le – पेटीएम पर्सनल लोन कैसे ले?

अगर आपको अचानक से कभी पैसे की आवश्यकता पड़ जाए और आपको कम ब्याज दर के साथ तुरंत लोन चाहिए हो तो आप पेटीएम पर्सनल लोन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हो। PayTm Personal Loan लेने की प्रक्रिया काफी आसान हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले आपको PayTm App प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
- PayTm App को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको इतना अकाउंट बनाना होगा और PayTm पर KYC करवानी होगी।
- PayTm KYC करवाने के बाद आपको एप्लीकेशन को ओपन करके Services के सेक्शन में जाना होगा और फिर Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको बताना होगा कि आपको कितना अमाउंट लोन पर चाहिए और क्यों चाहिए और आप उस अमाउंट को किस तरह से चुकाना पसन्द करोगे और इसके अलावा मांगी गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से देनी होगी।
- मांगे गए दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी भी आपको अपलोड करके अंत मे Form को सबमिट करना होगा।
इस तरह से आप आसानी से PayTm Personal Loan के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए एक पात्र आवेदक होंगे तो आपको लोन प्रदान कर दिया जाएगा।