Table of Contents
पिछले कुछ सालों में हमारे देश मे डिजिटलाइजेशन ने काफी गति पकड़ी हैं जिसके चलते आज हरे सभी देश के नागरिकों के पास कई तरह की डिजिटल सुविधाओ का लाभ लेने का विकल्प हैं। काफी सारी Finance कम्पनिया भी नए ग्राहक प्राप्त करने के लिए डिजिटल माध्यमों का उपयोग कर रही है जिसका सीधा लाभ उन लोगो को हो रहा हैं जो सुविधाए प्राप्त करना चाह रहे हैं। ऐसी ही एक Finance कम्पनी है Peseva Technologies जो ब्याज फ्री लोन लेने का लाभ ग्राहकों को Peseva Card के माध्यम से दे रही हैं। इस लेख में हम ‘Peseva Card क्या हैं (Peseva Card Kya Hai) और Peseva Card कैसे बनवाये’ के विषय पर पूरी जानकारी आसान भाषा मे देने वाले हैं।
Peseva Card Kya Hai – पेसेवा कार्ड क्या हैं?

Peseva Card एक फाइनेंस एप्लीकेशन है जो हमें डिजिटल क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती हैं। जिस तरह से हम क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसी भी समय पर किसी भी सेवा या फिर वस्तु के लिए भुगतान कर सकते हैं और उसका पैसा बाद में चुका सकते हैं उसी तरह से Peseva App भी हमें एक वर्चुअल कार्ड प्रदान करती है जिसके द्वारा हम अभी भुगतान करके पैसे बाद में चुका सकते हैं। Credit Card एक तरह से कम समय के लिए छोटे लोन प्रदान करता है और यही काम Peseva Card App भी करता हैं।
सरल भाषा में अगर Peseva Card App को समझा जाए तो यह एक तरह से वर्चुअल क्रेडिट कार्ड ही है जो हमें अभी भुगतान करके बाद में पैसा चुकाने का विकल्प लेता है। Peseva Card के बारे में खास बात यह है कि आप इसे घर बैठे हुए इसकी एप्लीकेशन डाउनलोड करके इसके लिए आवेदन कर सकते हो और इसे कुछ समय में ही एक्सेस कर सकते हो। साथ ही इस कार्ड से आप 15 दिनों तक बिना किसी ब्याज दर के लोन ले सकते हो।
उदाहरण के तौर पर अगर आप Peseva Credit Card का उपयोग करते हुए किसी सेवा या वस्तु के लिए भुगतान करते हो और 15 दिन के अंदर पैसा चुका देते हो तो आपको किसी तरह का ब्याज देने की जरूरत नहीं पड़ती। सरल भाषा में, अगर आप यह कार्ड अपने पास रखोगे तो आवश्यकता के समय यह आपके काफी काम आएगा और साथ ही आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा बशर्ते आपको समय के अंदर ही पैसे लौटाने पड़ेंगे।
Peseva Card कैसे काम करता हैं?

पिछले कुछ सालों में हमारे देश की इकोनॉमी ने काफी ग्रोथ हासिल की है और साथ ही डिजिटलाइजेशन ने भी काफी रफ्तार पकड़ी है जिसके चलते फाइनेंस कंपनियां भी नए-नए डिजिटल माध्यमों के द्वारा अपनी सुविधा लोगों को ऑफर कर रही हैं। Peseva भी एक फाइनेंस कंपनी ही है जो वर्चुअल क्रेडिट कार्ड की सुविधा लोगों को प्रदान कर रही है और यहां एक खास बात यह है कि आपको 15 दिन तक किसी तरह के ब्याज दर का भुगतान भी नही करना पड़ता।
काफी सारे लोग जो Peseva Business Model को नहीं समझते उन्हें बता दे की इसके काम करने का तरीका भी किसी सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही है जो हल्के फुल्के ब्याज पर लोन देता है। आज के समय में आपको काफी सारे जैकेट कार्ड मिल जाएंगे जो शुरुआत के कुछ समय में पैसा वापस चुका देने पर आपसे कोई ब्याज दर नहीं लेकर लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड कंपनी के द्वारा निर्धारित समय के बाद अपना लोन चुकाते हैं तो आपको ब्याज देनी पड़ती है और इसी स्ट्रैटेजी पर Peseva Card App काम करता है।
Peseva Credit Card App से आप अपना Virtual Credit Card प्राप्त कर सकते हो और उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए आप कई जगहों पर Products और Services का भुगतान कर सकते हो। अगर आप भुगतान के 15 दिन के अंदर अपना पैसा चुका देते हो तो आपको बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ती और साथ ही आप का क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है और अगर आप इस समय के बाद पैसा चुकाते हो तो आपको थोड़ा बहुत ब्याज देना पड़ता हैं।
Peseva Credit Card बनवाने के लिए Eligibilties
जैसा कि हम सभी बखूबी जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड एक तरह की वित्तीय सुविधा होती है जिसके द्वारा हम कम समय के लिए लोन ले सकते हैं। Peseva व अन्य कई क्रेडिट कार्ड कंपनियां एक निश्चित समय तक क्रेडिट कार्ड के द्वारा लिए गए लोन को चुकाने पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लेती। लेकिन Credit Card हर किसी व्यक्ति को प्रदान नहीं किया जाता क्योंकि क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए व्यक्ति का एलिजिबल होना भी आवश्यक हैं।
अगर आप Peseva Credit Card बनवाना चाहते हो तो उसके लिए निर्धारित Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:
- Peseva Credit Card प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- Peseva Credit Card आपको तभी दिया जाएगा जब आपके पास इनकम का कोई सोर्स जैसे कि Job या फिर Business होगा।
- Peseva Credit Card प्राप्त करने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड आदि होना आवश्यक हैं।
Peseva Credit Card Kaise Banvaye – पेसेवा क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये?
वैसे तो प्ले स्टोर पर ऐसे काफी सारे एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको वर्चुअल क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन इनमे से कुछ ही अपनी बेहतरीन सुविधाओं के चलते लोगों का दिल जीत पाए हैं और उन्हीं में से एक Peseva भी हैं। अगर आप Peseva Credit Card बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से Peseva App को Install करे।

- इसके बाद अपने Mobile Number और Email ID दे और उसके बाद खुद को Verify करे।
- इसके बाद App में आपसे कुछ Documents मांगे जाएंगे जिनकी साफ तस्वीर खिंचकर Upload करे या फिर उनकी Scanned Copy अपलोड करें।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें मांग की गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरें और पूछे जा रहे सभी सवालों का सटीक जवाब दें।
- इसके बाद अंत मे फॉर्म को सबमिट कर दे।
इस तरह से आप Peseva Credit Card के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के कुछ समय बाद ही आपको अप्रूवल या फिर रिजेक्शन के बारे में बता दिया जाएगा।
सभी प्रकार के लोन ( बैंक लोन , पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, कार लोन बाइक लोन) लोन से संबंधित जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़ते रहिए हमारी applyinstantloan.com.