Table of Contents
शायद ही देश में कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो PhonePe के बारे में ना जनता हो। अपनी बेहतरीन ऑनलाइन पेमेंट सुविधाओं के चलते हुए PhonePe ने काफी कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं
लेकिन अब PhonePe भी अपने प्रतिभागी पेटीएम किधर है अपने साम्राज्य के विस्तार करने में लगा हुआ जिसके चकते एक से बढ़कर एक सुविधाए ग्राहकों के लिए ला रहा हैं।
PhonePe के द्वारा हाल ही में PhonePe Loan की सुविधा लाई गई हैं। इस लेख में हम ‘PhonePe Loan Kaise Le’ के विषय को कवर करते हुए PhonePe की इस नई Loan सुविधा की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।
PhonePe Loan क्या हैं?

सबसे पहले अगर आप PhonePe के बारे में नहीं जानते तो बता दे कि PhonePe वर्तमान में देश में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Online Payment Apps में से एक है और यह एप्लीकेशन देश मे करोड़ों लोगों के द्वारा उपयोग किया जाता है।
इस App के द्वारा आप आसानी से सेकंडो में अपने बैंक अकाउंट से किसी भी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और साथ ही अन्य कई सुविधाएं जैसे कि Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill भरना आदि की सुविधाएं भी यह एप्लीकेशन प्रदान करता है।
PhonePe ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं को लगातार बढ़ रहा है और हाल ही में फोन पर के द्वारा अपनी एक नई PhonePe Loan Facility को लॉन्च किया गया हैं।
PhonePe देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक Flipkart के साथ मिलकर अपनी यह नई फैसिलिटी लाया है। क्योंकि PhonePe की यह फैसिलिटी नई हैं तो इससे कम समय मे के लिए बिना किसी ब्याज पर Loan ले सकते हो। जी हाँ, आप 45 दिन तक के लिए बिना किसी ब्याज के पैसे ले सकते हो लेकिन अधिक समय के लिए पैसे लेने पर आपको ब्याज देना होगा।
PhonePe से कितने रुपये तक का Loan ले सकते हैं?
किसी भी Finance App की क्षमता उसकी Loan देने की कैपेसिटी पर निर्भर करती हैं। PhonePe इस क्षेत्र में Flipkart के साथ मिलकर पहली बार उतरी है और वर्तमान में PhonePe के द्वारा एक अच्छे स्तर पर ग्राहकों को Instant Loan प्रोवाइड किया जा रहा हैं। अगर आप जानना चाहते हो कि PhonePe Loan से कितने तक का Loan ले सकते हैं तो बता दे कि आप PhonePe के द्वारा आप आसानी से 1000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक का Loan ले सकते हो।
PhonePe से Loan लेने पर कितना ब्याज सकता हैं?
किसी भी वित्तीय संस्था से लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दर अर्थात Interest Rate के बारे में पता करना काफी जरूरी है क्योंकि कई वित्तीय संस्था अधिक पैसे कमाने के लिए काफी ज्यादा ब्याज दर चार्ज करती हैं। PhonePe से Instant Loan लेने पर निर्धारित ब्याज दर की बात की जाए तो PhonePe से 45 दिन के लिए लोन लेने पर आपको कोई ब्याज नही देना पड़ता लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए Loan लेते हो तो आपको 10 से 18% तक ब्याज देना पड़ सकता हैं।
PhonePe से Loan लेने के लिये Eligibilties
PhonePe पहले से स्थापित एक कम्पनी हैं जो डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रही है और काफी लोकप्रिय भी है और फाइनेंस के क्षेत्र में यह कंपनी हाल ही में उतरी हैं।
लेकिन कोई भी फाइनेंस कंपनी नहीं चाहेगी कि उसको किसी तरह का नुकसान हो तो ऐसे में हर व्यक्ति को लोन नहीं दिया जाता। Loan लेने के लिये कुछ पात्रताए निर्धारित की जाती है और उनके अनुसार ही आवेदक को Loan दिया जाता हैं। PhonePe से Loan लेने के लिये निर्धारित Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:• PhonePe से Loan लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होने आवश्यक हैं।
- PhonePe आवेदक को लोन तभी देगा जब उसकी PhonePe के App में KYC हुई होगी।
- PhonePe से Loan लेने के लिये आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 59 वर्ष होनी चाहिए।
- PhonePe आवेदक की तभी Loan देगा जब उसका Credit Score अच्छा हो और उसके पास Income का कोई Source मौजूद हो।
इसे भी पढ़ें:- Navi Loan app से लोन कैसे ले
PhonePe से Loan लेने के लिये आवश्यक दस्तावेज
किसी भी फाइनेंस कंपनी से Loan लेने के लिए कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ती हैं जो प्रमाणिकता और पात्रताए जांच के लिये आवश्यक होते हैं। PhonePe से Loan लेने के लिये जिन दस्तावेजो की आवश्यकता होती हैं, वह कुछ इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप
PhonePe Loan Kaise Le – फ़ोनपे एप्प से लोन कैसे ले?
फ़ोनपे एक प्रतिष्ठित कम्पनी हैं जो देश में लंबे समय से कम कर रही है और आज के समय मे इसके करोड़ो यूजर्स भी हैं। PhonePe App से Loan लेना बिल्कुल सिक्योर है और साथ ही यह आपको Instant Loan प्रोवाइड करता हैं तो जरूरत पड़ने पर इससे आसानी से Loan भी लिया जा सकता हैं। PhonePe App से Loan लेने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe App को डाउनलोड करे।

- इसके बाद अपने Mobile Number और Email ID को PhonePe App पर Verify करके अपना अकाउंट बनाये।
- इसके बाद आपको अपने PhonePe Account को अपने Bank Account से Link कर लेना हैं।
- PhonePe App पर अकाउंट बनाने के बाद आपको उस App पर Registration करना होगा।
- इसके बाद आपको Flipkart Pay Later पर उसी नम्बर से अकाउंट बनाना हैं जिस नम्बर से PhonePe पर बनाया था।
- इसके बाद आपको मांगे गए कुछ दस्तवजो की Scanned Copy या क्लियर फ़ोटो Upload करनी होगी।
- अब आपको Loan की Limit प्रदान की जाएगी।
- इसके बाद आप PhonePe App में जाकर My Money Section में दिए गए Loan विकल्प से Instant Personal Loan प्राप्त कर सकते हो।
निष्कर्ष!
PhonePe आज के समय मे देश की सबसे बड़ी डिजिटल कम्पनियो में से एक हैं जिसने Online Payments के क्षेत्र में Revolution लाने का काम किया हैं। PhonePe App ने हाल ही में अपनी Loan फैसिलिटीशुरू की है और फिलहाल 45 दिन या इससे कम समय के लिए Loan लेने पर ब्याज भी नहीं लिया जा रहा तो यह Loan लेने के लिये बेहतर विकल्प हैं। उम्मीद हैं कि PhonePe Loan Kaise Le के विषय ओर आधारित हमारा यह लेख आपको पसन्द आया होगा।