आज के समय मे Play Store पर ऐसे काफी सारे Apps मौजूद हैं को कुछ सामान्य ब्याज दर पर ग्राहकों को Instant Loan प्रदान करते है और उन्ही में से एक एप्प QuickRupee भी हैं, जिससे Credit Score और पात्रता के अनुसार कोई भी व्यक्ति बड़े ही आसानी से Loan ले सकता हैं। QuickRupee पिछले कुछ समय से देश मे काफी लोकप्रियता प्राप्त कर रहा हैं।

अगर आप QuickRupee App से Loan लेना चाहते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े क्योंकि इस लेख में हम आपको ‘क्विकरूपी एप्प से लोन कैसे ले’ (QuickRupee App Se Loan Kaise Le) की पूरी जानकारी आसान भाषा मे देने वाले हैं।

QuickRupee App क्या हैं?

QuickRupee App

QuickRupee एक Instant Loan App हैं जो ग्राहकों को तेजी से Loan प्रोवाइड करता हैं उनके Credit Score और Eligibility के आधार पर Loan प्रदान करता हैं।

पिछले कुछ सालों में हमारे देश की अर्थव्यवस्था में काफी विस्तार किया है जिसकी वजह से देश की वित्तीय संस्थाएं भी मजबूत हुई है। इसके चलते ग्राहकों को कई सारे नए और बेहतरीन ऑफर देखने को मिले हैं,

उन्हीं में से एक Instant Loan Apps का Offer भी हैं। वैसे तो इंटरनेट पर काफी सारे ऐसे एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करते हैं लेकिन इनमे से कुछ ही लोगो का दिल जीतकर सबसे आगे आ पाए है और QuickRupee भी उनमे शामिल हैं।

सामान्य इनकम वाले अपना बजट बनाकर काम करते हैं और कई बार अचानक से आई पैसों की जरूरत उनका बजट हिला देती है जिसकी वजह से उन्हें एक Personal Loan की जरूरत पड़ती हैं।

बैंक से लोन लेने में काफी समय लग जाता है तो अगर आप कभी ऐसी समस्या का सामना करो तो QuickRupee App का इस्तेमाल कर सकते हो।

QuickRupee App आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले हैं Instant Loan Apps में से एक हैं जो ग्राहकों को ₹3000 से लेकर 20 हजार रुपये तक का Instant Loan प्रोवाइड करता हैं और ब्याज सहित वह पैसा वापस लेकर मुनाफा कमाता हैं।

इसे भी पढ़े:- Smartcoin की पूरी जानकारी हिंदी में

QuickRupee App कैसे काम करता हैं?

QuickRupee App

अगर आप नहीं जानते कि QuickRupee App और इसके जैसे अन्य Instant Loan App कैसे काम करते हैं तो बता दे कि यह App बिल्कुल बैंकों के बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं।

जिस तरह से बैंक हमारा पैसा जमा करके हमें उस पैसे पर कुछ ब्याज देते हैं लेकिन वहीं पैसा अन्य लोगों को अधिक ब्याज पर देखकर बीच में मुनाफा कमाते हैं।

इसी तरह से QuickRupee और उसके जैसे सभी अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन फाइनेंस फर्मो से पैसा ब्याज पर लेते है और वह पैसा हमे अधिक ब्याज दर के साथ Loan पर देकर बीच मे मुनाफा कमाते हैं।

QuickRupee App से Loan लेने के लिये Eligibility

यह बात हम सभी भली भांति जानते हैं कि कोई भी वित्तीय संस्था आसानी से किसी भी App को Loan नही देती। लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति Loan के लिए Eligible है या फिर नहीं? QuickRupee भी इसी सिद्धांत पर काम करता हैं। QuickRupee से Loan लेने के लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:

  • QuickRupee App केवल भारतीय नागरिकों को ही Loan देता हैं।
  • QuickRupee App आवेदक को Loan केवल तभी देगा जब आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होगा।
  • QuickRupee App से Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • QuickRupee App से Loan लेने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि Aadhar Card और Pan Card आदि होना आवश्यक हैं।
इन्हें भी पढ़ें:  क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन कैसे लें? Download Creditfinch App

क्विकरूपी एप्प से लोन कैसे ले – QuickRupee App Se Loan Kaise Le?

हम आपको QuickRupee App से Loan लेने के लिए निर्धारित Eligibilities के बारे में जानकारी दे चुके है तो अगर आप QuickRupee App से Loan लेने के लिए एक पात्र आवेदक हैं, और आपको नींद लेने की आवश्यकता है

तो QuickRupee App से आप Instant Loan ले सकते हो। Loan लेने के लिए आपको Loan के लिए Apply करना होगा, जिसकी प्रोसेस कुछ इस प्रकार हैं:

  • QuickRupee App से Loan लेने के लिये सबसे पहले आपको QuickRupee App को Download करना होगा और अपने Smartphone में Install करना होगा।
  • QuickRupee App को Install करने के बाद सबसे पहले आपको Mobile Number और Email Address आदि देकर App पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • QuickRupee App पर अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने जो Interface आएगा उसमे आपको Loan के लिए Apply करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे Loan सम्बन्धित जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आप कितने का Loan लेना चाहते हो, उसे कब तक चुकाओगे और कैसे चुकाओगे आदि।
  • यह जानकारी भरके सबमिट करने के बाद अगले पेज पर आपको दस्तावेजो की Scanned Copy अपलोड करने को कहा जायेगा, वो अपलोड कीजिये।
  • इसके बाद अंत मे Form को Submit कर दीजिए।

इस तरह से आप आसानी से QuickRupee App पर Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी और अगर आप लोन के लिए एक पात्र आवेदक हो तो कुछ समय मे आपको Loan प्रदान कर दिया जाएगा।

QuickRupee App पर Loan कैसे चुकाए?

अगर आप जानना चाहते हैं की QuickRupee App से Loan लेने के बाद आखिर उसे चुकाते कैसे हैं तो बता दे की इस App से लोन लेने पर आपको Loan चुकाने के लिए आसान किश्तों का विकल्प मिलता हैं,

जो लोन अमाउंट के अनुसार 91 दिन से लेकर 365 दिन में चुकाई जा सकती हैं। QuickRupee App से Loan लेने के लिए आपको 20 से 35 प्रतिशत तक का ब्याज चुकाना पड़ सकता हैं,

तो हमेशा Loan लेने से पहले सभी चीजो की अच्छे तरह से जांच कर और उसके बाद ही Loan ले।

क्या QuickRupee App से Loan लेना सही हैं?

काफी सारे लोग Instant App Loans का इस्तेमाल नही करते क्योंकि उन्हें लगता हैं की इन Apps के काम करने की प्रणाली सही नहीं हैं।

दरअसल QuickRupee और इसके जैसे अन्य सभी Apps फंडिंग के लिए फाइनेंस फर्म से जुड़े हुए हैं और यह भी बिल्कुल बैंकों की तरह ही काम करते हैं।

लेकिन इनकी ब्याज दर बैंकों के मुकाबले काफी ज्यादा होती हैं। आजसे मैगर आप Instant Loan के लिए अधिक ब्याज दर देने के लिए तैयार हो तो आपके लिए QuickRupee या इसके जैसे किसी भी App का इस्तेमाल करना गलत नहीं रहेगा लेकिन अगर आप अधिक ब्याज दर नहीं देना चाहते तो Loan के लिए कोई दूसरा विकल्प या फिर बैंक ही बेहतर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai