हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसी लोन कंपनी के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिससे आपको बिना किसी गवाह के लोन देती है, सबसे पहले तो दोस्तों आप उस एप के नाम के बारे में जान लो की आखिर उस एप का नाम क्या है? तो दोस्तों उस एप का नामVolcano Loan App है  Volcano Loan App से आपको जो भी लोन मिलेगा उसके लिए आपको कितना ब्याज और कितना लोन मिलेगा साथ ही इस एप से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी वो सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको स्टेप से मिलने वाली है तो आप इस पोस्ट कोअंत तक जरूर पढ़े।

 Volcano Loan App से संबंधित कुछ जानकारी:-

  • Volcano Loan App से लोन कैसे ले?
  • Volcano Loan App ऐप से कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है?
  • कितने प्रतिशत की दर से ब्याज दर देना होगा?
  • Volcano Loan App के द्वारा कितना समय तक के लिए लोन मिलने वाला है?

Volcano Loan App से लोन कैसे ले ?

  • सबसे पहले तो गूगल प्ले स्टोर से Volcano Loan App download करना है।
Volcano Loan App
  • डाउनलोड करने के बारे आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है। इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी होती है।
  • अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होता है।
  • इसके बाद में फॉर्म को सबमिट करना होता है।
  • सबमिट करते ही आपके पास एक कॉल आता है उसमे आपको सही सही जानकारी देनी होती है।
इन्हें भी पढ़ें:  PayMe India App से Loan कैसे ले - पूरी जानकारी आसान भाषा में

इसे भी पढ़ें:-SunCash Loan App से लोन कैसे ले?

Volcano Loan App ऐप से कितनी राशि तक का लोन मिल सकता है.

दोस्तों अगर आप इस Volcano Loan App लोन लेना चाहते है तो मैं बता दूँ की आपको इस के द्वारा कम से कम 2,000 तक और ज्यादा से ज्यादा  3,00,000 तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है।

Minimum Loan Amount2000
Maximum Loan Amount3,00,000

Volcano Loan App से कितना ब्याज देना होगा?

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आप को इस एप से लोन मिला है या फिर लोन लेना है तो आप को 35% के हिसाब से सालाना ब्याज देना होगा।

Minimum Interest Rate15%
Maximum Interest Rate35%

Volcano Loan App से कितना tenure rate  होगा?

इस एप से मिले हुए लोन पर आपको कम से कम 91 दिन के लिए यानि की 3 महीने के बराबर है  और अगर मैं बात करूँ ज्यादा से ज्यादा समय की तो 356 दिन यानि की तकरीबन 12 महीने के लिए लोन मिल सकता है  आपको इस एप से मिले हुए लोन को चुकाने के लिए जो मेरे हिसाब से सही है।

Minimum Loan Tenure91 Days || 3 Month
Maximum Loan Tenure365 Days || 1 Years

इसे भी पढ़ें:- LoanTap App से Loan कैसे ले

Apply for Volcano Loan App Document

Address proof(Driving license/Voter id/Passport/Aadhar/bank statements
Photographs2 Passport-Size Photo
Identity proofDriving license/Voter id/Passport/Aadhar/PAN

तो दोस्तों आपको समज में आ गया होगा की  Volcano Loan App से लोन ले इस तरह से लें सकते हैं और आपको इस एप से कितना लोन मिल सकता है ही आज पर्सनल लोन के लिए कितना ब्याज देना होगा वो सभी जानकारी आज हमने जान लिया है और साथ ही अगर आपको इस एप से जुड़े  कुछ सवाल जवाब करना है तो आप हमे निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai