आज के समय मे पैसों की कब कहा पर आवश्यकता पड़ जाए, कोई पता नहीं होता। सामान्य इनकम वाले लोग अपना बजट बनाकर काम करते है। ऐसे में अगर अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाए तो व्यक्ति को इधर से उधर भटकना पड़ता हैं।

कुछ अपने नजदीकी लोगो से पैसा मांगते हैं तो कुछ Banks व लोन देने वाले Finance Ferms के पास जाते हैं। लेकिन इन सब मे काफी समय लग सकता हैं।

लेकिन अब हमारे पास एक नई सुविधा भी मौजूद हैं जो हैं Instant Loan Apps! ऐसे काफी सारे Apps मौजूद हैं जो हमे कुछ ब्याज पर Instant Loan उपलब्ध करवाते है और उन्ही में से एक Rufilo भी हैं। इस लेख में हम ‘रूफिलो एप्प से लोन कैसे ले’ (Rufilo App Se Loan Kaise Le) के विषय पर बात करेंगे।

Rufilo App क्या हैं?

Rufilo App

पिछले कुछ सालों में भारत की इकोनामी में काफी डेवलपमेंट देखा गया है और हमारी इकोनॉमी दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमिज के लिस्ट में भी शामिल हुई है।

जब किसी देश की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ती है तो उस देश के वित्तीय संस्थाएं भी विकास करती है तो ऐसे में देश के लोगों को वित्तीय संस्थाओं से जुड़ी हुई नई और  बेहतरीन फैसेलिटीज देखने को मिलती हैं।

पिछले कुछ समय मे भारत मे काफी सारे Instant Loan Apps सामने आए हैं, जो आवश्यकता पड़ने पर ग्राहक को तुरंत ब्याज पर Loan प्रदान करते हैं।

वैसे तो वर्तमान समय मे Instant Loan Apps की भरमार हैं लेकिन इनमें से कुछ सबसे अधिक लोकप्रिय है जिनका लोगों के द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल भी किया जा रहा है और उन्हीं में से एक Rufilo भी हैं।

Rufilo App वर्तमान में देश मे सबसे अधिक उपयोग किये जा रहे Instant Loan Apps में से एक हैं। Rufilo App समय समय पर अपने Loan लेने की क्षमता को Improve करता रहा हैं लेकिन आज के समय मे आप इस App से 30 हजार रुपये तक का Loan ले सकते हैं।

वही अगर न्यूनतम सीमा की बात की जाए तो आप इस App से कम से कम 5 हजार रूपयो का Loan ले सकते हो। वही अगर बात की जाए इस App के Downloads की तो Play Store से इस App को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग Download कर चुके है और यह Growth App ने काफी कम समय मे प्राप्त की हैं।

इसका मुख्य कारण App की Team का काफी Responsive होना हैं। इस App से Loan लेना वाकई में काफी आसान है और Eligibilities और Credit Score के अनुसार आसानी से ब्याज दर पर Loan प्राप्त कर सकते हो।

इसे भी पढ़े Navi Loan app से लोन कैसे ले

Rufilo App कैसे काम करता हैं?

काफी सारे लोग Instant Loan Apps के बारे में जानते हुए भी इनका इस्तेमाल नहीं करते जिसका मुख्य कारण यह हैं कि उन्हें इन Apps के काम करने के तरीके अर्थात Business Model के बारे में प्राप्त जानकारी नहीं हैं।

अगर आप भी उन्ही लोगो मे से एक हैं तो बता दे कि यह App एक Profitable Business Model पर ही काम करते हैं जो बैंकों के काम करने के तरीके से मिलता-जुलता हैं।

Rufilo और अन्य सभी Instant Loan Apps कुछ Finance Ferms से जुड़े हुए होते हैं जो इन Apps में पैसा निवेश करते हैं ब्याज के लिये। वह पैसा यह Apps हमे थोड़े अधिक ब्याज पर देते हैं और बीच मे मुनाफा कमाते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:  CashLight Loan App से लोन कैसे ले? CashLight Loan App Review

Bank भी बिल्कुल इसी तरह से सामान्य लोगो से पैसा जमा कडता है और उन्हें उनके पैसे और ब्याज देता हैं। लेकिन वही पैसा वह अन्य लोगो को अधिक ब्याज पर देकर पैसे कमाता हैं।

सरल भाषा मे, Rufilo और इस तरह के अन्य Instant Loan App एक Profitable Business Model पर काम करते है और इन पर भरोसा किया जा सकता हैं।

Rufilo App

Rufilo App से Loan लेने के लिये Eligibilities

यह बात हम सभी जानते हैं कि जब भी कोई Finance Ferm किसी व्यक्ति को Loan देती हैं वह इस बात को सुनिश्चित करती हैं वह व्यकि Loan चुका पायेगा या नहीं! सरल भाषा मे Loan हर किसी को नहीं मिलता, केवल पात्र आवेदकों को ही दिया जाता हैं।

Rufilo App भी आपको Loan तभी देगा जब आप उसके लिए एक पत्र आवेदक होंगे। Rufilo App से Loan लेने के लिए निर्धारित पात्रताए कुछ इस प्रकार हैं:

  • Rufilo App से Loan लेने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होने आवश्यक हैं।
  • Rufilo App आपको Loan तभी देगा जब आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होगी।
  • अगर आवेदक एक नौकरीपेशा व्यक्ति हो तो उसकी आय कम से कम 12 हजार रुपये प्रति महीना होनी चाहिए।
  • अगर आवेदक एक व्यवसायी हैं तो उसकी आवेदक 12 से 15 हजार रुपये होनी चाहिए।

रूफिलो एप्प से लोन कैसे ले – Rufilo App Se Loan Kaise Le?

हम आपको Rufilo App से सम्बंधित पात्रताओं के बारे में ऊपर बता चुके हैं। अब आप तय कर सकते हो कि आप Rufilo App से Loan लेने के लिये एक पत्र आवेदक ही या फिर नहीं? अगर आप Rufilo App से Loan लेने के लिये एक पात्र आवेदक हो और Loan लेना चाहते हो तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करते हुए Rufilo App से आसानी से Loan ले सकते हो:

  • Rufilo App से Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले इस App को Play Store से अपने Phone में Install करना होगा।
  • App को Install करने के बाद आपको इस App पर मांगी जा रही सभी जानकारी जैसे कि Mobile Number और Email ID देते हुए अकाउंट बनाना होता।
  • Rufilo App पर Account बनाने के बाद आपके सामने एक Interface आएगा जहा आपको Loan के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद सबसे पहले आपको अपने Aadhar Card और Pan Card की डिटेल्स देनी होगी।
  • इसके बाद आपको बताना होगा कि आप कितने का Loan लेना चाहते हो।
  • इसके बाद आपको अपनी Bank Acc Details App में भरनी होगी, जिसमे आप Loan Amount प्राप्त करना चाहते हो।
  • अंत मे आपको प्रोसेस कम्प्लीट करनी होगी।

इस तरह से आप Loan के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन की जांच करने के बाद आपके एप्लीकेशन को अप्रूव किया जाएगा और उसके बाद आपके Bank Acc में Loan Amount ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Rufilo App पर Loan कैसे चुकाए?

Rufilo App से लिये गए Loan पर आपको 14 से 28 प्रतिशत तक का ब्याज देना होगा और आप इस Loan को 3 महिने से लेकर 24 महिने में चुका सकते हो। Loan को चुकाने के लिये आपको Easy EMI का विकल्प दिया जाएगा और इन EMI को आपको अंतिम दिनांक या उससे पहले तक App पर आकर चुकाना होता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai