Table of Contents
पिछले कुछ सालो में हमारे देश में फाइनेंस के क्षेत्र में काफी विकास देखने को मिला हैं जिसके चलते नागरिको को एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविधाए भी मिल रही हैं।
देश में कोविड के आने के बाद काफी सारी निजी वित्तीय संस्थाओ ने लोगो की जरूरतों को देखते हुए फाइनेंस की सुविधा प्रदान करने के लिए अपने Instant Loan Apps लॉन्च किये जिन्होंने लोगो को घर बैठे हुए ही लोन प्रोवाइड करने का काम किया और उन्ही में से एक एप्प Salary Dost Instant Loan App भी था। इस लेख में हम ‘Salary Dost Instant Loan App’ के बारे में बात करेंगे
और ‘Salary Dost Se Loan Kaise Le’ के विषय में पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
Salary Dost Loan App क्या हैं?

पिछले कुछ सालो में देश में प्रौद्योगिकी और फाइनेंस दोनों के क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ हैं जिसके चलते Instant Loan Apps की सुविधा हम सभी को देखने को मिली। अगर आप नहीं जानते की Instant Loan App क्या होते हैं
तो बता दे की यह वह लोन एप्प होते हैं जो आपकी पात्रताओं के अनुसार आपको घर बैठे हुए तुरंत लोन प्रदान कर देते हैं। वर्तमान में प्ले स्टोर और एप्प स्टोर पर हजारो Instant Loan Apps मौजूद है लेकिन केवल कुछ ही ऐसे एप्प्स हैं जिन पर लोग काफी भरोसा करते हैं और उन्ही एप्प में से एक Salary Dost App भी हैं।
Salary Dost App एक बेहतरीन Instant Loan App हैं जिसके द्वारा आसानी से कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे हुए ही लोन प्राप्त कर सकता हैं। Salary Dost Loan App प्ले स्टोर पर मौजूद एक बेहतरीन सबसे बड़े Instant Loan Apps में से एक हैं। Salary Dost App से काफी तेजी से लोन प्राप्त किया जा सकता है
और साथ ही इस एप्प के रिव्यूज भी काफी अच्छे हैं तो ऐसे में अगर आप लोन लेने की सोच रहे हो और आपके पास अधिक समय भी नहीं हैं तो शायद Salary Dost Loan App आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं।
Salary Dost Loan App कैसे काम करता हैं?
काफी सारे लोग Instant Loan Apps का इस्तेमाल केवल इसलिए नहीं करते क्युकी उन्हें इनके पीछे की स्ट्रेटेजी समझ में नहीं आती। अगर आप भी नहीं जानते की Instant Loan App कैसे काम करते हैं
तो बता दे की इनके काम करने का तरीका भी करीब बैंको की तरह ही हैं। जिस तरह से बैंक लोगो का पैसा जमा करके उन्हें ब्याज देते हैं लेकिन अधिक ब्याज पर वह पैसा अन्य लोगो को देकर बिच में मुनाफा कमा लेते है
उसी तरह से Instant Loan Apps भी ब्याज पर पैसा लेकर उस पैसो को अधिक ब्याज पर देकर बिच में मुनाफा कमा लेते हैं।
Salary Dost Loan App से कितना Loan लिया जा सकता हैं?
हर वित्तीय संस्था की लोन देने की एक लिमिट होती हैं तो अगर आप किसी वित्तीय संस्था से लोन लोगे तो वह संस्था अपनी लिमिट और आपकी पात्रता को आंकते हुए ही आपको लोन प्रदान करेगी।
अगर Instant Loan Apps की बात की जाये तो यह एप्प्स सामान्य तौर पर बड़े बैंको के मुकाबले थोड़ी कम लिमिट के साथ काम करते हैं क्युकी डिजिटल प्रोसेस से लोन देने में थोड़ा अधिक रिस्क होता हैं।
अगर आप Salary Dost Loan App से लोन लेना चाहते हो तो बता दे की इस एप्प से आप आसानी से 5 हजार रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
- Minimum Loan Amount : 5000
- Maximum Loan Amount : 1,50,000
Salary Dost Loan App से कितने समय के लिए Loan लिया जा सकता हैं?
कोई भी वित्तीय संस्था एक निश्चित समय के लिए ही पैसा लोन पर देती है और फिर उसके बाद वह पैसा EMI या फिर ब्याज सहित प्रत्यक्ष तौर पर लोन दिया हुआ अमाउंट लोन लेने वाले व्यक्ति से वसूलती हैं।
अगर आप Salary Dost App से लोन लेना चाहते हैं तो यह एप्प भी आपको एक निश्चित समय के लिए ही लोन देगा। Salary Dost App आपको जितने समय के लिए लोन देता हैं, वह 3 महीने से लेकर 36 महीने थे। यानि की इस एप्प से आप 3 महीने से लेकर 36 महीने तक आसानी से लोन ले सकते हो।
- Minimum Loan Tenure : 3 Months
- Maximum Loan Tenure : 36 Months
इसे भी पढ़े:- क्रेडिटफिंच एप्प से लोन कैसे ले?
Salary Dost Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता हैं?
Salary Dost Loan App वर्तमान में देश में डिजिटल इंस्टेंट लोन एप्प्स प्रोवाइड करने वाली सबसे बड़ी एप्प्स में से एक हैं। कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को लोन देती हैं तो उससे लोन पर ब्याज भी देती हैं
फाइनेंस के क्षेत्र का बिजनेस मॉडल भी ब्याज पर ही निर्भर करता हैं। अगर आप Salary Dost App से भी Loan लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको 24 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर के अनुसार लोन देना होगा अर्थात 2 प्रतिशत प्रतिमाह के अनुसार लोन देना होगा।
- Monthly Interest Rate : 2%
- Yearly Interest Rate : 24%
Salary Dost Loan App से Loan लेने के लिए Eligibility Criteria
कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को लोन तभी देती हैं जब उसे लगता हैं की यह व्यक्ति लोन वापस भी चूका सकता हैं और आसानी से ब्याज भी बार सकता हैं।
इसके लिए वित्तीय संस्था लोन लेने के लिए एक Eligibility Criteria भी निर्धारित करती हैं जिसके अनुसार ही किसी भी व्यक्ति को लोन प्रोवाइड किया जाता हैं। Salary Dost Loan App से लोन लेने के लिए भी आपका Eligible होना जरूरी हैं और इसके लिए निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कुछ इस प्रकार हैं:
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी हैं।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आय का कोई स्त्रोत होना चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय कम से कम 12 हजार रूपये प्रति माह होनी चाहिए।
Salary Dost Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
अगर आप Salary Dost App से लोन लेने जा रहे हो तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
Salary Dost Loan App से लोन कैसे ले?
अगर आप Salary Dost App से लोन लेना चाहते हैं तो बता दे की इस एप्प से लोन लेने के लिए आपको लोन के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Salary Dost Loan App को Install करना होगा।

- अपने स्मार्टफोन में Salary Dost Loan App को इनस्टॉल करने के बाद आपको उस पर अकाउंट सेटअप करना होगा।
- Salary Dost Loan App पर अकाउंट सेटअप करने के बाद आपको लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप मांगी जाएगी, वह जानकारी Loan App को दे।
- इसके बाद आपको मांगे जा रहे Required Documents की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी हैं।
- अंत में आपको अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर देना है।
इस तरह से आप आसानी से Salary Dost Loan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के बाद Salary Dost Loan आपके आवेदन की जाँच करेगा और अगर सब कुछ सही रहता है तो आपके द्वारा दी गयी डिटेल्स के अनुसार आपको लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जायेगा।