Table of Contents
SBI Bike Loan कैसे ले?:- हेलो मेरे प्यारे दोस्तों और मेरे प्यारे मित्रो तो आपको पता होगा की त्योहारों का सीजन शुरूहोने वाला है और हम इन त्यौहारों पर कुछ न कुछ विशेष प्रोग्राम बना कर रखने वाले है आपका ज्यादातर मन किस्तों पर बाइक लेने की सोच रहे होंगे या फिर कोई मोबाइल फोन लेने की सोच रहें होंगे तो मैं आप को बता दू तो आपके लिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही अच्छी सभीत होगी तो आप इस पोस्ट को अच्छे से अंत तक पढ़े।
Bike Ke Liye Loan Kaise Le, SBI Bike Loan, Bike Loan Kaise Le, Kisto Par Bike Kaise Le SBI Bike Loan Kaise Le, Kisto Par Bike, kam down payment par bike kaise le, tow whilar loan kaise le, Kisto Par Bike ke liye aavsk dstavej, State Bank Se ( SBI ) Kisto Par Bike, Km Byaj Par Loan Kaise le
बाइक के लिए लोन कैसे ले सकते हैं? Bike Ke Liye Loan Kaise Le?
दोस्तों आपको पता होगा की हर त्योहारों के सीजन बैंक या फिर कोई भी बड़ी संथा आपको लोन देने के लिए आपको कहीं प्रकार के ऑफर्स या गिफ्ट देती है यहां सिर्फ बात करें SBI Bike Loan Kaise Le, बहुत सारी कंपनियां आपको 0% प्रोसेसिंग फीस पर Kisto Par Bike देती है और साथ कुछ कम्पनी कम डाउन पेमेंट पर आपको बाइक लेने में मदद भी करती हैं हलाकि Kisto Par Bike लेना कोई बड़ी बात आम बात नहीं है।
आपके लिए हम बात करे तो आपको 15 % डाउन पेमेंट जमा करके आपको 2 घंटे के अंदर ही Kisto Par Bike आसानी से मिल जाएगी लेकिन कुछ कंपनी आपको ज्यादा यानि की 20% डाउन पेमेंट पर भी ब्याज लेती है।
Kisto Par Bike Kaise Le? SBI Bike Loan कैसे ले?
दोस्तों जैसे की आपको पता होगा की भारत स्टेट बैंक जो की भारत की सबसे बड़ी बैंक संथा है यह बैंक आपको बहुत सी सुविधा प्रधान करता है जैसे की एजुकेशन लोन, वाहन लोन, बिजनेस लोन , पर्सनल लोन, होम लोन आदि इस बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
SBIबैंक से Bike Loan के लिए भी काफी आकर्षक ब्याज दर पर लोन मिल सकता है आप को टु व्हीलर लोन प्राप्त करने के बाद – स्कूटर , मोटरसाइकिल , मोपेड और बैटरी से चलने वाले वाहन को आसानी से खरीद सकते है वो भी बहुत ही कम ब्याज दर पर।
SBI Bike Loan कैसे ले सकते है? Kisto Par Bike लेने के लिए योग्यता
दोस्तों अगर आप किसी भी बैंक से या फिर किसी भी संथा से लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होता गई जैसे की इस प्रकार से:-
- आवेदनकर्ता की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच की हो।
- SBI Bike Loan लोन के लिए राज्य/केंद्र सरकार के नियमित कर्मचारी ही आवेदन कर सकते है।
- अपनी संस्था में नियमित रूप से कार्यरत कर्मचारी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- साथ ही कोई व्यवसाय स्वनियोजित, जो आय कर दाता हो वह भी यह लोन आसानी से ले सकते हैं।
- इसके आलावा किसान और कृषि से सहायक गतिविधियों से जुड़े नागरिक भी इस लोन के लिए योगये होंगे।
इन्हें जरूर पढ़े:- SBI SimplyClick Credit Card कैसे बनाए?
Kisto Par Bike लेने के लिए वार्षिक आय कितनी होना जरूरी है?
स्कूटर , मोटरसाइकिल , डीजल , पेट्रोल , गैस से चलने वाले दोपहिया वाहन के लिए आप की कम से कम वार्षिक आय ₹75000 रुपये होना जरूरी है, जो केवल SBI बैंक के लिए मान्य है।
नॉट दोस्तों ऊपर बताई गयी जानकारी का डाटा में बदलाव होता रहता है जिसके के लिए आपको बैंक में जाकर ही वहाँ से बैंक के अधिकारी से बात करना होगा फिर ही आप जान सकते है।
इन्हें जरूर पढ़े:- SBI Home Loan कैसे ले – पूरी जानकारी हिंदी मे
Kisto Par Bike Kaise Le? SBI Bike Loan कितना लोन मिलता है?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बाइक खरीदने के लिए प्राइस का 85% तक का लोन मिल सकता है ऑन रोड प्राइस में बाइक की कीमत , रजिस्ट्रेशन चार्ज , इंश्योरेंस और रोड टैक्स आदि को भी जोड़ा जाता है और साथ ही कुछ ऐसे बैंक और प्राइवेट संस्थाएं भी है जो 100% तक का भी बाइक लोन देती है।
SBI Bike Loan पर आपको कितना % ब्याज दर देना होगा?
दोस्तों आपको बता दे बैंको और प्राइवेट संथा की अलग अलग ब्याज दर और अलग अलग समय होने के कर कारण SBI से Kisto Par Bike के लिए आपको 1.22% तक की प्रोसेसिंग फीस बताई गयी है और अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी प्राप्त कर सकते है। https://www.sbi.co.in/portal/web/interest-rates/auto-loans-scheme
SBI Bike Loan के लिए आपको मंथली किस्त कितनी देनी होगी
दोस्तों आप किसी भी बैंक से या फिर किसी भी बड़ी संस्था से लोन के लिए आपको कुछ EMI रखना यानि की आपको मंथली कुछ क़िस्त रखना होता है उसी किस्त केआधार पर आप लोन की राशि को चुकाना होता है क़िस्त की गणना करने के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते है।
इन्हें जरूर पढ़े:- SBI Super Premium Credit Card कैसे बनाएं?
Kisto Par Bike – SBI Bike Loan लेने के लिए दस्तावेज?
- पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट।
- दो पासपोर्ट साइज फोटो।
- आई डी प्रूफ जैसे की – पासपोर्ट , पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड आदि की कॉपी आदि।
- एड्रेस प्रूफ जैसेकि राशन कार्ड , बिजली बिल , टेलीफोन बिल , पासपोर्ट अथवा आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
- अगर आप सैलिरिड व्यक्ति है तो सैलरी स्लिप या फॉर्म।
- स्वयं के व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी अथवा ऑफिस ऐड्रेस का प्रूफ देना होगा।
इन्हें जरूर पढ़े:- SBI Card Prime कैसे लें जानें हिंदी में
SBI Bike Loan कैसे लें? बाइक लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
दोस्तों आप स्टेट बैंक से बाइक लोन प्राप्त करने के लिए आप Kisto Par Bike खरीद सकते हैं,आप एसबीआई बहुत ही कम ब्याज दर पर बाइक लोन प्राप्त कर सकते है। बाइक लोन लेने के लिए आपको एसबीआई की निकटतम शाखा से अप्लाई करना होगा ,आपका वहाँ पर एसबीआई बैंक ब्रांच में अकाउंट होना चाहिए ,तब ही आप उस बैंक ब्रांच में आवेदन कर सकते है,आपको यहाँ कुछ ऑफर्स भी दिए जाते है जिसको आप आसानी से प्राप्त भी कर सकते है, आप डीलर के द्वारा भी एसबीआई बैंक बाइक लोन के लिए आवेदन कर सकते, आपको कम समय और ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर कर सकते है।
इन्हें जरूर पढ़े:- SBI E-Mudra Loan कैसे ले – SBI E-Mudra क्या है?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आप लोगो से मै उम्मीद करता हु की आपको बताई गयी जानकारी आपको आसानी से समज में आगयी होगी तो दोस्तों आपको SBI Bike Loan Kaise Le? में सिर्फ इतना ही तो दोस्तों आपको मेरे द्वारा बताई गयी जानकारी अछि लगी तो आप तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। साथ ही अगर आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो , तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।