दोस्तों आपको पता होगा की एसबीआई बैंक भारत का सबसे बडा और एक लोगो का भरोसेमंद बैंक माना जाता है, जिसमे आपको बहुत सी सुविधा देखने को मिलती है जैसे की लोन ,यहाँ बात करे लोन की तो आपको बिजनेस लोन, कर लोन , होम लोन, पर्सनल लोन आदि आसानी से ले सकते है इनके आलावा आपको यहां पर क्रेडिट कार्ड की सुविधा की भी देखने को मिलती है तो आपको एसबीआई बैंक से बहुत से क्रेडिट कार्ड देखने लॉन्च करता है लेकिन आज मैं आपको SBI Card PRIME के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूँ।

SBI PRIME Card के बारे में कुछ जानकारी

  • इस क्रेडिट कार्ड से आपको 3000 रु का गिफ्ट वाउचर भी देखने को मिलता है।
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग 3 लाख से ज्यादा का करते है तो आप की  क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस माफ कर दी जाएगी।
  • यदि आप एक बार में 50,000 से ज्यादा रुपए का खर्चा करते है तो आपको कर देते  pizzaa hut के 1000 गिफ्ट के वाउचर भी देखने को मिलता है।

SBI Card PRIME Fees And Charges

  • आपको यहाँ पे कोई भी joining fee नही देनी होती।
  • अगर आप यहाँ पर कार्ड की renewal fees भी भरते है तो दोस्तों, जो आप को 2,999 देखने को मिल जाती है।
  • आपको यहाँ पे late payment fee भी देखने को मिल जाती है   जो आपको 1300 रुपए तक देखने को मिल जाती है।
  • यहाँ पे आपको over limit fee भी देखने को मिल जाती है  जो आपको कम से कम  600 की देखने को मिलती है।
इन्हें भी पढ़ें:  HDFC Diners Club Black Credit Card के बारे में जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

इन्हें जरूर है पढ़ना

एसबीआई कार्ड प्राइम के लिए पात्रता

  • आपकी आयु कम से कम 18 और अधिक से अधिक 70 साल होनी चाहिए।
  • आप भारत और विदेशी संपर्क में हैं।
  • आपके पास पहले से क्रेडिट कार्ड जरूर होना चाहिए।

एसबीआई कार्ड प्राइम के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आपके पास पैन कार्ड की फोटोकोपी होनी चाहिए।
  •  identity प्रूफ भी होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड भी होनी चाहिए।
  • आपके पास सैलरी स्लिप भी होना जरूरी है।
  • आपके पास resident proof होना होगा, जिसके लिए आप बिजली का बिल भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • आपकी पासपोर्ट साइज़ फोटो भी होनी चाहिए।

How To Apply For SBI Card PRIME – SBI Card Prime कैसे लें

  • सबसे पहले आपको एसबीआई  बैंक की वैबसाइट पे जाके अपनी eligibility को चेक कर लेना होगा।
  • फिर आपको जो भी बेसिक जानकारी पूछी जाएगी, उन सभी जानकारी को अच्छे  भरना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने KYC दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको यहाँ से ये क्रेडिट कार्ड मिल सकता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी तो आप सभी लोगो से निवेदन है इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इस क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai