दोस्तों आपको पता होगा की SBI बैंक जो की भारत का सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंक है साल  2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन” योजना शरू की गयी थी जिसका प्रमुख उद्देश्य छोटे- छोटे व्यापारियों को अपना कोई भी व्यवसाय बढानें के लिए या या फिर किसी को अपना नया बिजनेस शुरू करने के लिए बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाता है

इस मुद्रा लोन के द्वारा आपको रु.50,000/- से रु.10,00,000/- तक का लोन बिना किसी सिक्यूरिटी/गारांटी के दिया जाता है

देश कि सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इसी मुद्रा लोन की प्रक्रिया सरल बनाने के लिए SBI e-Mudra Loan के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया हैं, जिससे मुद्रा लोन के जरुरतमंद लोग कुछ ही समय में लोन ले सकें

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन” क्या हैं ?

देश के छोटे-बड़े व्यापारियों की आर्थिक मदद और उन्हें अपना कोई भी स्वरोजगार को बढावा देने के उद्देश्य से मुद्रा लोन योजना बनायीं गयी हैं

इस योजना के द्वारा लोन देने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया गया है इस लोन योजना से लोन के लिए कैसे आवेदन करना है तो आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन को तीन भागों में बाटा गया है:-

शिशुअधिकतम रु.50000/
किशोररु.50000 से रु.500000/
तरुणरु.500000 से रु.10,00,000/

SBI E-Mudra Loan Details

स्कीम का नामई मुद्रा लोन
बैंक का नामस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
योजना अंतर्गत भारत सरकार
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफ़लाइन
SBI e Mudra Loan ऑनलाइन राशिINR. 50,000/- to INR. 1,00,0000
लोन राशि  INR. 50,000/-
वेबसाइट   emudra.sbi.co.in
SBI E- mudra loan customer care number1800 1234, 1800 11 2211

SBI E-Mudra Loan क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने मुद्रा लोन की प्रक्रिया को और भी सरल व् सुलभ बनाने के लिए e-Mudra Loan ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है  इस पोर्टल से आप कुछ ही मिनटों में रु.50000 से रु.100000/- तक का लोन SBI e-mudra/PM Svanidhi से ले सकते हैं 

यह मुद्रा लोन उन छोटे व्यापारियों के लिए हैं जिनको पैसे की कमी के कारण आना बिजनेस को स्टार्ट नहीं कर पाते है  इन सभी के अलावा यदि कोई व्यक्ति शुरू से अपना बिज़नस स्टार्ट करना चाहता हैं तो उसे भी आसानी से मुद्रा लोन मिल सकता हैं, SBI e-Mudra Loan योजना सिर्फ अभी रु.50000 से रु.100000/- तक के मुद्रा लोन के लिये हैं, इससे अधिक लोन राशि के लिए आपको नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में संपर्क करना होगा

इन्हें भी पढ़ें:  Fast Paisa Loan App से लोन कैसे लें? FastPaisa App क्या है?

SBI e-Mudra  लोन लेने हेतु आवश्यक योग्यता

  •  SBI e-Mudra  लोन लेने के लिए वो छोटा व्यवसाय या लघु उधमी होना चाहिए
  • आपका कम से कम 6 महीने पुराना एसबीआई की किसी भी शाखा में चालू/बचत खाता का होना भी बहुत जरूरी है
  •  लोन की राशि:- अधिकतम रुपये 1.00 लाख
  •  लोन की अवधि:–अधिकतम 5 वर्ष
  • इस ऑनलाइन पोर्टल की योग्यता के अनुसार रु.50000/- तक की तुरंत लोन मिल जाएगा इस ऑनलाइन पोर्टल से लोन लेने के लिए आपको आपके नजदीकी SBI की शाखा में जाना होगा

See also:- MUDRAKWIK APP LOAN APPLY ONLINE – मुद्राक्विक एप्प से लोन कैसे ले?

SBI e-Mudra Loan आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • व्यवसाय का प्रमाण जैसे जी.एस.टी रजिस्ट्रेशन, फर्म रजिस्ट्रेशन या फर्म लाइसेंस आदि
  • दुकान की स्थापना दिनांक, प्रकार व् रजिस्ट्रेशन
  • उद्योग आधार प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार और बैंक खाते में एक ही मोबाईल का अपडेशन.

SBI e-Mudra Loan Online Apply कैसे करे ?

  • सबसे पहले SBI e-mudra loan के लिए पोर्टल पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको पोर्टल के होम पेज पर e-mudra लोन के लिए क्लिक करना करना
  • अब आपको पेज की भाषा का चयन करना है
  • अब आपको मोबाइल से OTP के माध्यम से लॉग इन करना होगा
  • इसी OTP के माध्यम से KYC से वेरीफाई करना है
  • लॉग इन करने के बाद आपको एक बार सभी दिशा निदेशक ध्यानपूर्वक पढ़े
  • इसके बाद आपको अपने पर्सनल जानकारी भरें और साथ में बैंक डिटेल्स की डिटेल्स जरूर दें
  • अब आपको लोन की राशि को चुनना होगा
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड में सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा
  • अब आपको सभी जानकारी व् पात्रता पोर्टल पर चेक करने के बाद आपके मोबाइल और मेल पर बैंक द्वारा लोन स्वीकृति पत्र आएगा
  •  लोन राशि, ब्याज दर व् अवधि कन्फर्मेशन के बाद लोन राशि सीधे आपके SBI के खाते में बेज दी जाएगी
  • रु.50,000/- से अधिक SBI e-mudra/pm svanidhi loan की राशि के लोन के लिए आपको SBI की शाखा में बुलाया जायेगा

FAQs SBI e-Mudra Loan/ सवाल जवाब

Q1. इंस्टेंट एसबीआई ई मुद्रा लोन में कितना लोन मिलता हैं ?

Ans:- इंस्टेंट लोन की राशि रु.50000/ का लोन आसानी से

Q2. SBI e-mudra loan किस ब्याज दर देना होगा

Ans:- ई मुद्रा लोन में ब्याज 8% से 10% दर पर देना होगा

Q3. एसबीआई ई मुद्रा लोन में किस प्रकार का लोन मिलता हैं ?

Ans:- ई मुद्रा लोन में कैश क्रेडिट (CC), टर्म लोन (TL) और ओवरड्राफ्ट (OD) लोन की सुविधा मिलती हैं |

Q4. e-mudra loan कितने समय के लिए दिया जाता है?

Ans:- लोन की अधिकतम अवधि 5 साल

Q.5 एसबीआई ई मुद्रा लोन  ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

Ans:- आधिकारिक वेबसाइट – SBI EMUDRA

Q6. क्या NBFC मुद्रा लोन भी प्रदान करते हैं?
उत्तर: नहीं, केवल मुद्रा लोन प्रदान करने के लिए बैंक अधिकृत हैं। भारत सरकार NBFC को मुद्रा लोन प्रदान करने की अनुमति नहीं देती है। हालांकि, वे SME और MSME लोन प्रदान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai