SBI आज के समय मे सबसे बड़े और मजबूत बैंकों में से एक है और अगर बात की जाए विश्वास की तो शायद ही SBI के आगे कोई अन्य टिक सके। चाहे बात पैसे जमा करवाने की हो Loan लेने की, आज भी लोग देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक SBI को ही अधिक पसन्द करते हैं।

SBI अब तक कई बड़े फ्रॉड झेल चुका हैं उसके बावजुद भी सामान्य ग्राहकों को कोई खास नुक्सान नही हुआ जिसके चलते इसे देश के सबसे मजबूत बैंकों में से एक भी माना जाता हैं। अगर आप Gold Loan लेना चाहते हो तो SBI Gold Loan उसके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं।

इस लेख में हम ‘एसबीआई गोल्ड लोन कैसे मिलेगा’ (SBI Gold Loan Kaise Milega) के विषय पर आसान भाषा मे जानकारी देंगे।

SBI Gold Loan Full Details – एसबीआई गोल्ड लोन की पूरी जानकारी आसान भाषा मे

SBI Gold Loan

SBI आज के समय मे सबसे मजबूत और बेहतरीन बैंको में से एक हैं जो ना केवल पैसे जमा करवाने के लिए भरोसेमंद हैं बल्कि Loan लेने के लिए भी सबसे बेहतरिन विकल्पों में से एक हैं। State Bank of India अपने ग्राहकों को कई तरह के Loan प्रदान करता है और उन्ही में से एक Gold Loan भी हैं। Gold Loan एक तरह का Secure Loan होता हैं जो Gold को गारंटी के आधार पर लेते हुए दिया जाता हैं। यानी कि अगर आपके पास Gold है तो आप उसे बैंकों के पास गिरवी रखकर एलिजिबिलिटी के आधार पर Loan लिया जाता है।

सरल भाषा मे अगर Gold Loan को समझा जाये तो Gold Loan में हम अपने Gold को गिरवी रखकर Loan लेते हैं और जब Loan वापस चुका देते हैं तब हमें Gold मिल जाता हैं। वैसे तो देश मे ऐसी हजारो Finance Ferms और Bank मौजूद हैं जो Gold Loan देते हैं लेकिन SBI को इनमे सबसे बेहतर माना जाता हैं जिसका मुख्य कारण ना केवल विश्वास बल्कि SBI के द्वारा Gold Loan पर Offer की जाने वाली Facilities भी हैं।

SBI Gold Loan में आप अपना Gold गिरवी रखकर 20 हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का Loan ले सकते हो

जिसे चुकाने के लिए आपको 12 महिने से लेकर  3 साल तक का समय मिलता है।

अगर बात की जाए Interest Rate की, तो वह 7.3% से लेकर 7.5% प्रति वर्ष के अनुसार निर्धारित हैं।

SBI Gold Loan हेतु आपको प्रोसेसिंग Fess भी देनी होगी जो 0.25% + जीएसटी हैं।

SBI Gold Loan को चुकाने के लिए आपको Easy EMI का विकल्प दिया जाता हैं। इसके अलावा SBI Gold Loan के बारे में एक खास बात यह हैं कि इसका अप्रूवल जल्दी मिल जाता हैं।

SBI Gold Loan कैसे काम करता हैं?

SBI Gold Loan

एसबीआई व अन्य सभी बैंकों व फर्मो का गोल्ड लोन सिस्टम के काम करने का तरीका एक ही हैं। गोल्ड लोन पूरी दुनिया के साथ भारत मे भी सालो से चला आ रहा हैं। फर्क बस इतना हैं कि पहले साहूकार लोगो का सोना गिरवी रखकर उन्हें ब्याज पर पैसा देते थे और उनका ब्याज काफी ज्यादा हुआ करता था और आज के समय मे कम ब्याज पर बैंक लीगल तरीके से यह काम करते हैं। सोने को एक तरह से गारंटी के तौर पर बैंकों के पास रखा जाता हैं।

इन्हें भी पढ़ें:  Axis Bank Two Wheeler Loan : एक्सिस बैंक टू व्हीलर लोन कैसे लें?

बैंक अन्य लोगो से पैसा जमा करके उन्हें ब्याज देते है और दूसरे लोगो को अधिक ब्याज पर पैसा लोन पर देते हैं जो कई फॉर्म में दिया जाता है और उन्ही में से एक Gold Loan भी हैं, जिसमे गोल्ड गारंटी पर रखकर Loan दिया जाता हैं। गोल्ड लोन बैंकों के लिए एक तरह का सिक्योर लोन माना जाता हैं जिसमे बैंकों के सबसे कम घाटा लगता हैं क्योंकि इस तरह के लोन में बैंकों के पास सिक्योरिटी रहती हैं। अगर ग्राहक लोन नही चुकाता तब भी बैंक एक तरह से सुरक्षित रहता हैं।

इसे भी पढ़े:- MoreRupee Loan App Se Loan Kaise Le

Gold Loan लेने के लिए Eligibilities

कोई भी वित्तीय संस्था किसी भी व्यक्ति को तभी Loan देती हैं जब उस संस्था को लगता हैं कि यह व्यक्ति Loan देने के लिए लायक है अर्थात Loan को चुका सकता हैं। Gold Loan वैसे तो बैंकों के लिए सिक्योर लोन माना जाता हैं लेकिन यह भी बैंक किसी व्यक्ति को तभी देगा जब वह इसके लिए एक Eligible Candidate होगा। SBI Gold Loan लेने के लिए निर्धारित Age Limit कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आवेदक के पास एक निर्धारित इनकम सोर्स होना चाहिए अर्थात या तो आवेदक बिजनेस करता हो या फिर उसके पास एक नौकरी हो।
  • SBI Gold Loan लेने के लिए आवेदक की उम्र आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, फोटोग्राफ्स आदि होने चाहिए।
  • आवेदक के पास जितना गोल्ड होगा उसी के हिसाब से उसे बैंक लोन प्रदान करेगा।

SBI Gold Loan Kaise Milega – एसबीआई गोल्ड लोन कैसे ले?

SBI Gold Loan

अगर आप 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हो और आपके पास इनकम का सोर्स हैं और आप Loan लेना चाहते वो गारंटी के लिए आपके पास Gold हैं तो SBI Gold Loan आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। SBI Gold Loan प्राप्त करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आपको Play Store से SBI Yono App डाउनलोड करे।
SBI Gold Loan
  • SBI Yono App में अपने SBI Account के जरिये Login करे।
  • Menu पर क्लिक करे और वह दिए हुए Gold Loan के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने SBI Gold Loan की जानकारी आएगी, उसे पढ़े और नीचे की तरफ दिए हुए Apply Now के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरनी होगी और सभी रिक्वायर्ड दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • अंत मे आपको इस फॉर्म को सबमिट करना होगा।

इसके बाद आपको अपनी KYC Detail के साथ अपने नजदीक किसी SBI ब्रांच में जाना होगा। इस बात का ध्यान रखे कि आपको साथ मे 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी ले जानी हैं जो एप्लीकेशन फॉर्म में आपके काम आ सकती हैं। आवेदन करने के बाद बैंक कर्मचारी आपके आवेदन की जांच करेगा और अगर आप Gold Loan के लिए एक पत्र आवेदक होंगे तो आपको Loan प्रदान कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai