Table of Contents
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में हमारे देश में बैंकिंग सेक्टर में काफी विस्तार हुआ है जिसका मुख्य कारण बैंकिंग सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए सरकार की बेहतरीन नीतिया भी हैं।
वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना जैसी कई ऐसी योजनाएं लाई गयी जिन्होंने बैंकिंग सेक्टर को आगे बढ़ाने में काफी सहयोग दिया। क्यों की बैंकिंग सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा हैं तो लोगो को बेहतरीन सुविधाएं भी मिल रही हैं।
अगर आप अपना घर बनाना चाहते हो या फिर घर खरीदना चाहते हो और उसके लिए आपको लोन चाहिए तो SBI Home Loan आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
इस लेख में हम ‘SBI Home Loan क्या है’ और ‘एसबीआई होम लोन कैसे ले’ (SBI Home Loan Kaise Le) के विषयो पर बात करते हुए ‘SBI Home Loan की पूरी जानकारी’ आसान भाषा में देने वाले हैं।
SBI Home Loan क्या हैं?

Home Loan के बारे में तो हम सभी यह भली-भांति जानते हैं की घर बनाने के लिए या फिर घर खरीदने के लिए चेक पैसों की आवश्यकता होती है तो जो लोन लिया जाता है उसे होम लोन कहते हैं।
देश में काम करने वाले लगभग सभी बड़ी फाइनेंस फर्मो के द्वारा होम लोन की सुविधा प्रदान की जाती है और सभी की अपनी-अपनी खासियत है।
अगर बात की जाए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन की तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वर्तमान में देश में काम कर ही सबसे बड़ी वित्तीय संस्थाओं में से एक है जिसके पास एक बड़ा कर देती है और इसके अलावा ही है बैंक राष्ट्रीयकृत है तो इससे संबंधित सुविधाओं का लाभ उठाने में कोई रिस्क वाली बात भी नहीं हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा होम लोन की सुविधा प्रदान की जाती है और वर्तमान में एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan) देश में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले लोन की लिस्ट में शामिल हैं।
एसबीआई देश की बंदी संस्था में से एक है जो सबसे कम ब्याज दर पर होम लोन प्रोवाइड करवाती है और साथ ही जो सबसे अधिक लोगों का होम लोन भी अप्रूव करती हैं।
सरल भाषा में अगर SBI Home Loan को समझा जाये तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा प्रॉपर्टी तैयार करने या फिर उसे खरीदने के लिए लिया जाने वाला लोन Home Loan कहलाता हैं।
इसे भी पढ़े:- SBI Gold Loan कैसे मिलेगा?
SBI Home Loan कैसे काम करता हैं?
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि आज के समय में कोई भी कंपनी किसी भी सुविधा को लोगों के लिए तभी सामने लाती है जब उसे उस सुविधा के आने से कोई ना कोई फायदा हो रहा होता है।
स्टेट बैंक आफ इंडिया होम लोन के काम करने के तरीके अर्थात इसके बिजनेस मॉडल की बात की जाये तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े बैंको में से एक है जिसके पास करोड़ो की तादात में ग्राहक मौजूद है जो बैंक में अपना पैसा जमा करवाते हैं।
बैंक में पैसा जमा करवाने वाले लोगो को बैंक की तरफ से थोड़ा बहुत ब्याज जरूर मिलता हैं लेकिन बैंक इन्ही पैसो को अन्य लोगो को अधिक ब्याज पर देकर बिच में मुनाफा कमा लेता हैं। SBI Home Loan की बिजनेस स्ट्रेटेजी भी कुछ इसी प्रकार हैं।
SBI से कितने तक का लोन ले सकते हैं?
काफी सारे लोगो के दिमाग में यह सवाल हैं की आखिर एसबीआई से कितने तक का होम लोन लिया जा सकता हैं? अगर आप भी उन्ही लोगो में से एक हो तो बता दे की एसबीआई से लोन लेने की कोई निर्धारित लिमिट नहीं हैं।
दरअसल एसबीआई ने होम लोन देने के लिए अपनी तरफ से कोई स्पेसिफिक लिमिट निर्धारित नहीं की हुई है। SBI ग्राहकों को उनकी योग्यता या फिर कहा जाये तो पात्रता के अनुसार लोन देता है।
यानी कि अगर किसी आवेदक की इनकम कम हैं और वह अधिक लोन चूका सकता हैं तो उसे अधिक लोन अप्रूव कर दिया जाता है और अगर किसी आवेदक की इनकम कम हैं और वह अधिक लोन नहीं चूका सकता तो उसे उसकी पात्रता के अनुसार लोन दिया जाता हैं।
SBI Home Loan पर कितना ब्याज दर लगती हैं?

वित्तीय मामलो में हमेशा सोच समझकर ही फैसला लिया जाता हैं। अगर आप किसी को पैसा दे रहे होंगे या फिर कही पैसा निवेश कर रहे होंगे तो आप कई बार अपने फैसले पर विचार करोगे और उसके बाद ही अपना पैसा अपने हाथ से जाने दोगे लेकिन जब बात लोन की हो तो सोचने समझने की जरूरत और भी बढ़ जाती हैं।
अगर आप किसी भी तरह का लोन ले जा रहे हो तो सबसे पहले उस लोन पर लगने वाली ब्याज दर के बारे में पता करना चाहिए ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई समस्या ना झेलनी पड़े। अगर बात की जाये SBI Home Loan की तो इसमें आपको 6.90% से लेकर 9.70% तक का ब्याज देना पड़ सकता हैं जो आपके Loan राशि और अवधि पर निर्भर करता हैं।
SBI Home Loan कर लिए Eligibilities
यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि कोई भी संस्था किसी भी व्यक्ति को यूंही लोन नहीं देगी फिर चाहे वह किसी भी प्रकार का लोन क्यों ना हो। Home Loan कई तरह के नाम जैसे ही पर्सनल लोन आदि से बड़े होते हैं तो ऐसे में इस तरह के लोन को देने से पहले बैंक पूरी तरह से यह कन्फर्म करता हैं कि आवेदक Loan के लिए पात्र हैं या नहीं। SBI Loan के लिए निर्धारित Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:
- SBI Home Loan लेने के लिए आवेदक की कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष होनी चाहिए।
- SBI Home Loan किसी भी व्यक्ति को केवल तभी दिया जाएगा जब वह Self-Employed या फिर Salaried हो।
- SBI Home Loan लेने के लिए आवेदक की मासिक आय कम से कम 25 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिये।
- SBI Home Loan लेने हेतु व्यक्ति के पास आवशयक दस्तावेज आदि होना भी जरूरी होगा।
SBI Home Loan के लिये आवश्यक दस्तावेज
अगर आप SBI Home Loan लेना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास निर्धारित किये गए सभी आवश्यक दस्तावेज होना भी अनिवार्य है। SBI Home Loan के लिए निर्धारित आवश्यक दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं:
- SBI Home Loan Form
- 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स
- तनख्वाह प्राप्त करने वालो के लिए कर्मचारी पहचान पत्र
- पहचान पत्र प्रमाण (पासपोर्ट, पैन, लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र (टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, आधार कार्ड)
- प्रोपर्टी के दस्तावेज
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- इनकम प्रूफ
SBI Home Loan Kaise Le – एसबीआई होम लोन कैसे ले?
SBI Home Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको SBI Home Loan Form लेना होगा जो आपको बैंक की किसी भी ब्रांड में मिल जाएगा या ऑनलाइन भी मिल जाएगा। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से भरकर उसमें सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी अटेंड करनी होगी और उसके बाद वह फॉर्म जाकर लोन अधिकारी को जमा कराना होगा। अगर सभी दस्तावेज एक्यूरेट होंगे और आप Loan के लिए Eligible Candidate होंगे तो अपेक Loan Amount अप्रूव कर दिया जाएगा।