Table of Contents
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी एक और पोस्ट जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ, SBI SimplyClick Credit Card कैसे बनाए? और SBI SimplyClick Credit Card के बनवाने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी? साथ ही SBI SimplyClick Credit Card के लिए लिमिट क्या मिलेगी? और इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग से क्या लाभ मिलने वाला है और बहुत सारी जानकारी आपको आसानी से मिलने वाली है तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े
SBI Simply Click Credit Card kya hai? SBI Simply Click Credit Card kaise le? SBI Simply Click Credit Card ke labh kya hai? SBI Simply Click Credit Card ki Processing fess kya hai? SBI Simply Click Credit Card ke liye kon apply kar skta hai? SBI Simply Click Credit Card Document, SBI SimplyClick Credit Card Online Apply Now, SBI Customer Care Number, SBI Bank Near Me
SBI SimplyClick Credit Card Kya Hai?
SBI क्रेडिट कार्ड जो की Amazon.in, BookMyShow, Cleartrip, Foodpanda जैसे अन्य ब्रांडों के साथ जुड़ा हुआ है, आप इस क्रेडिट के बहुत से लाभ ले सकते है जैसे कि ऑनलाइन शॉपिंग करते है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस क्रेडिट कार्ड को (Credit Card) एसबीआई (SBI) द्वारा लॉन्च किया गया है और आज लाखों लोगों के पास यह क्रेडिट कार्ड भी बनाया हुआ है।
दोस्तों यह क्रेडिट कार्ड अन्य क्रेडिट कार्ड के जैसे ही है इस क्रेडिट कार्ड से आप बहुत ज्यादा शॉपिंग करने के कारण यह कार्ड आपके लिए बनाया हुआ है।
SBI Simply Click Credit Card के लाभ क्या है?
दोस्तों इस कार्ड का उपयोग लेने से पहले आप को पता होना चाहिए की आखिर इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग के लाभ क्या क्या है:-
दोस्तों इस क्रेडिट कार्ड के बनाने से आपको 500 रुपये का अमेज़न गिफ्ट वाउचर दिया जाता है, इस मिले हुए गिफ्ट वाउचर का उपयोग आप ऐमज़ॉन से कोई भी ऐसा प्रोडक्ट ले सकते हैं जिसकी कीमत 500 रुपये तक होनी चाहिए।
इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको हर Rs 100 पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है जो इस रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 10 रिवॉर्ड पॉइंट के लिए 2.5 रुपये है आप इस रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग गिफ्ट के रूप में कर सकते है।
अगर आप इस कार्ड का उपयोग करके एक साल के अंदर 1 लाख रुपये तक का कोई भी लेने देन करते हैं तो आपको 2 हजार रुपये तक का ई वाउचर भी मिलता है जिसका इस्तेमाल आप क्लियरट्रिप पर कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप एक साल के भीतर इस कार्ड पर 1 लाख रुपये तक की लेन देन करने के लिए आपको हर साल आपकी फीस 499 रुपये देने होते है जो की आपको कुछ समय बाद में वापस कर दी जाती है।
इन्हे भी पढ़े:-
- VIRTUAL CARD क्या होता है?
- HOME CREDIT UJJWAL CARD के लिए कैसे अप्लाई करें?
- PATANJALI CREDIT CARD कैसे बनाये?
SBI Simply Click Credit Card कौन ले सकता है?
- आवेदन कर्ता भारत का मूल नागरिक हो।
- आवेदन करने वाली की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होना जरूरी है।
- आवेदन करने वाले के पास कमाई का जरिया होना जरूरी है।
SBI Simply Click Credit Card के लिए आवश्यक दस्तावेज?
ID Proof | PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID ( Only फोटो कॉपी देना होगा |
Address Proof | PAN Card, Aadhar Card, Driver’s License, Passport, Voter’s ID |
Income Proof | आवेदन फॉर्म, 2 महीने की सैलेरी सिलिप, लास्ट 3 मंथ का बैंक का स्टेटमेंट |
SBI Simply Click Credit Card के लिए अन्य चार्ज?
इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग लेते समय आपको 499 रुपये देना होगा।
यदि आप एक साल के भीतर इस कार्ड पर 1 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन करते हैं तो इस कार्ड के लिए हर साल आपकी फीस 499 रुपये है यह फ़ीस आपको कुछ समय बाद में ही वापस कर दी जाएगी।
SBI Simply Click Credit Card Online Apply कैसे करें? SBI Simply Click Credit Card कैसे बनवाए
दोस्तों अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड को बनाना है तो आपको नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है:-
- सर्वप्रथम आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

- इसके बाद आपको अपनी पर्सोनल डिटेल्स भरनी होगी।
- पर्सनल डिटेल्स में आपको अपना नाम, सिटी, ईमेल एड्रेस, mobile number दर्ज करके वेरीफाई करना होगा।
- मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी (OTP) के जरिए रजिस्टर हो जायेगा।
- इसके बाद आपको अपने बिजनेस की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन रिव्यू भी मिल जाएगा।
- अब आपके पास SBI बैंक की ओर से एक कॉल आएगी।
- अगर आप अपनी जानकारी अच्छे से सही सही देते है तो आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाता है।
- इसके बाद आपका एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड 15 दिनों के भीतर आपको आपके घर पर पंहुचा दिया जाएगा।
- इसके बाद आप आसानी से इस क्लिक क्रेडिट कार्ड (SBI Simply Click Credit Card) का उपयोग कर सकते हैं।
SBI SimplyClick Credit Card Customer Care Number
Toll Free Number | 1800 180 1290 |
Other Number Toll Free Number | 1860 180 1290/ 1860 500 1290 |
customercare@sbicard.com |