पिछले कुछ सालों में हमारे देश की अर्थयव्यवस्था ने काफी अच्छी Growth हासिल की हैं जिसके चलते देश की सभी Finance Ferms ने भी विस्तार किया हैं। आज के समय मे हमारा देश दुनिया के उन देशों में शामिल हैं जहां सबसे अधिक Banking Facilitities उपलब्ध हैं।

जहा कुछ सालों पहले तक देश मे अधिकतर जनसँख्या के पास बैंक अकाउंट तक नही था तो आज हमारे देश मे सबसे अधिक Online Transaction होते हैं जो वाकई में बड़ी बात हैं।

इसके अलावा काफी सारी निजी फर्मो ने अपने Instant Loan Apps भी लॉंच किये जिनमे से एक Smartcoin भी हैं। Smartcoin एक New Loan App 2021 हैं जो तेजी से लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है और के इस लेख में हम इसी App के बारे में बात करने वाले हैं।

इसे भी पढ़े:-Navi Loan app से लोन कैसे ले

Smartcoin – New Loan App 2021 क्या हैं?

Smartcoin Loan App

यह बात हम सभी भली-भांति जानते हैं कि वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछले कुछ सालों में डिजिटल इंडिया और जन धन योजना जैसी कई ऐसी योजनाएं लाई है जिन्होंने भारत में बैंकिंग सेक्टर में क्रांति लाने का काम किया हैं।

आज के समय में न केवल हर एक व्यक्ति के पास अपना बैंक अकाउंट है बल्कि वह ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने में भी सक्षम है जिसके चलते वित्तीय संस्थाओं या फिर कहा जाए तो बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों ने भी लोगों के लिए काफी सारी बेहतरीन सुविधा जारी की है और उन्हीं में से एक Instant Personal Loan भी हैं।

Instant Personal Loan App ऐसे एप्लीकेशंस होते हैं जिनके द्वारा कोई भी व्यक्ति काफी कम समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है। पिछले कुछ समय में प्ले स्टोर पर एक के बाद एक इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन आ रहे हैं

लेकिन इनमें से कुछ ही लोगों के दिल में अपनी जगह बना पाते है जिसका मुख्य कारण App का बेहतरीन Infrastructure! और साथ मे App के लिए काम कर रही Team को ग्राहकों को बेहतरिन तरीके से Responce दे। अगर आप Instant Loan लेना चाह रहे हो तो उसके लिए आपके पास कई विकलो हैं और उन्ही में स इएके Smartcoin भी हैं।

Smartcoin एक लोकप्रिय इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन है जिसे वर्तमान में भारत में लाखों लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। Smartcoint New Loan App 2021 से आसानी क्रेडिट स्कोर और पात्रताओं के अनुसार ₹100000 तक का लोन लिया जा सकता। अगर आप इस App से Loan लेते हो तो आपको 1.7 से 3% तक ब्याज मासिक रूप से चुकाना पड़ सकता हैं।

Smartcoin App ज्यादा पुराना नहीं हैं लेकिन बेहतरीन सुविधाओं की वजह से यह काफी कम समय में लोकप्रिय होने में सफल रहा हैं। यह App के अन्य Apps के मुकाबले कम ब्याज दर पर Loan देता है और इसे आसान EMI में Loan चुकाया भी जा सकता हैं।

Smartcoin App कैसे काम करता हैं?

Smartcoin Loan App

Smartcoin और इस तरह के कई अन्य Instant Loan Apps पर कई बार लोग केवल इसलिए भरोसा नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें इनके बिजनेस मॉडल के बारे में पता नहीं होता और जब तक किसी फाइनेंस पर मुझे बिजनेस मॉडल के बारे में लोगों को पता नहीं हो तब तक वह उस पर पूरी तरीके से भरोसा नहीं कर पाते।

इन्हें भी पढ़ें:  Glory Loan App से लोन कैसे ले? - बहुत ही कम ब्याज पर लोन

अगर आप Smartcoin Instant Loan App के बिजनेस मॉडल के बारे में जानना चाहते हो तो बता दें कि यह एक प्रॉफिटेबल बिजनेस मॉडल पर काम करता है जो लगभग बैंकों के बिजनेस मॉडल से मिलता जुलता है।

Smartcoin Instant Loan App 2021 और इसके जैसे काफी सारे अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन्स एक या अधिक Investment Ferms से जुड़े हुए रहते हैं। वह फर्मे अपना पैसा बढाने के लिए उसे अलग अलग जगह निवेश करती हैं।

यह Apps उन फर्मो से ब्याज पर पैसा लेते हैं और हमे वही पैसा लिए गए ब्याज दर से अधिक ब्याज दर पर देते हैं जिससे कि इनके पास बीच मे अच्छा खासा Profit बच जाता हैं। बैंक भी इसी तरह से हम से कम ब्याज में पैसा जमा करके उसे अधिक ब्याज में दूसरे लोगो को देकर बीच मे मुनाफा कमाते हैं।

Smartcoin App से Loan लेने के लिए Eligibilities

कोई भी App आपको तब तक Loan नही देगा जब तक कि उस App को यह नही लगेगा की आप उस Loan के काबिल हो। सभी App और Finance Ferm चाहती हैं कि आप उसके द्वारा लिया हुआ Loan आसानी से चुका सको और उन्हें किसी तरह का कोई नुक्सान नही झेलना पड़े। इसके लिए वह Finance Ferm लोन देने के लिए कुछ Eligibilities निर्धारित करती हैं, जो इस प्रकार हैं:

  • Smartcoin App आपको तभी Loan देगा जब आप एक भारतीय नागरिक होंगे।
  • Smartcoin App आपको तभी Loan देगा जब आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होगी और अधिकतम 50 वर्ष होगी।
  • Smartcoin App से Loan लेने के लिए आवेदक के पास कोई निश्चित Income Source रहना चाहिए।
  • Smartcoin App से Loan लेने के लिए आवेदक के पास अपना खुद का Bank Account होना चाहिए।
  • Smartcoin App से Loan लेने के लिए आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि Aadhar Card, Pan Card और Bank Account Passbook होनी चाहिए।

Smartcoin App Se Loan Kaise Le – स्मार्टकॉइन एप्प से लोन कैसे ले?

Smartcoin App आज के समय मे देश मे सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Instant Loan Apps में से एक हैं जिस पर हजारो ही नही बल्कि लाखो लोग भरोसा कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस App से Loan लेने का मन बना चुके हैं तो इसके लिए आपको Loan हेतु आवेदन करना होगा। Loan के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

  • सबसे पहले अपने Smartphone में Play Store से Smartcoin App डाउनलोड करके Install करे।
Smartcoin Loan App
  • इसके बाद अपने Mobile Number को Verify करते हुए मांगी गई सामान्य जानकारी दे और खुद को App में Register करे।
  • उसके बाद Homepage पर ही आपको Loan के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने लोन के लिए आवेदन फॉर्म आएगा जिसमे मांगी गई सभी जानकारी सटीक रूप से दे।
  • इसके बाद अंत मे मांगे गए सभी दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।

इस तरह से आप आसानी से इस App में Loan के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के कुछ समय में हीं आपको बता दिया जाएगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ है नहीं और अगर आपका लोन अप्रूव हुआ होगा तो तुरंत ही आपके द्वारा बैंक अकाउंट की जानकारी दी गई है उसमें पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai