हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानने वाले हो की आप Sunshine Loan App से लोन कैसे लें? सकते हो और साथ ही Sunshine App से लोन लेने के लिए किन किन बातो को ध्यान रखना जरूरी है, साथ ही इस एप से लोन लेने के लिए आपको कितना ब्याज देना होगा और इस एप से लोन कितना मिलने वाला है और भी बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है तो आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहना होगा।

दोस्तों लोन लेने के लिए आप इन पॉइंट के बारे में जानने वाले हो

  • Sunshine Loan App से लोन कैसे ले?
  • Sunshine Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा?
  • Sunshine Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?
  • Sunshine Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा?
  • Sunshine Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
  • Sunshine Loan App से कौन-कौन लोन ले सकते हैं?

Sunshine Loan App क्या है Sunshine Loan App Review

दोस्तों लोन लेने से पहले आपको बता दें की सनशाइन एप क्या है तो यह एप एक  ऑनलाइन लोन प्रोवाइडर एप है, जो आपको घर बैठे ही आसान ही लोन देती है Sunshine Loan App की शुरुआत 9, जनवरी, 2022 को हुई थी और Sunshine Loan App को प्ले स्टोर से 10 हजार से भी अधिक डाउनलोड है।

इन्हें भी पढ़ें:  Safety Loan App से लोन कैसे लिया जाता है? Interest Rate, Eligibility

Sunshine Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से Sunshine Loan App को इंस्टॉल करें।
Sunshine Loan App
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।
  • अपनी बेसिक सी जानकारी भरे।
  • अब आप अपने KYC दस्तावेज को अपलोड करना है।
  • अब आपको अपनी बैंक की जानकारी दर्ज करनी है।
  • अब फॉर्म को सबमिट करें।
  • आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है।
  • आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दी जाएगा।

Sunshine Loan App Details

Name Loan App Sunshine Loan App
Loan amount2000-50000 rupees
Loan Repayment period 91 days to 365 days
Interest Rate11% to 27%
Service fee0%
App Download https://play.google.com/store/apps/details?id=ind.com.sun.loan.app

इसे भी पढ़े: DealsOfLoan Personal Loan App से लोन कैसे ले?

Sunshine Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  • Aadhar Card
  • pan card
  • passport size photo

Eligibility For Sunshine Loan App

AdultIndian
Age21 To 50 Years
Source Income
Credit ProfileGood Credit Score

तो दोस्तों आपके समज में गया होगा की आप इस तरह से Sunshine Loan App से लोन ले कर आप अपने कुछ जरूरी समाना की पूर्ति कर सकते हो दोस्तों आप लोगो से उम्मीद है की यह पोस्ट आपने बहुत अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बिच जरूर शेयर करे और आपको और कुछ पूछना होतो हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर कर तो चलिए दोस्तों मिलते है ऐसी ही एक और पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai