TachyLoans App से विद्यार्थियों लोन कैसे ले?:- मेरे प्यारे स्टूडेंट अगर आप किसी कॉलेज या स्कूल के स्टूडेंट है  या फिर अभी आप किसी जॉब की तैयारी कर रहे है लेकिन आप के पास पढने के लिए पैसे नहीं है और आप लोन के बारे में सोच रहे है तो आप के लिए यह पोस्ट बहुत ही अच्छी साबित होगी, मैं एक ऐसे लोन एप के बारे में बताने वाला हूँ।

जिसकी मदद से आप लोन ले सकते है तो उस एप का नाम TachyLoans Educational Loan App है इस एप की मदद से आप लोन ले सकते है आज इस पोस्ट में इसी ऐप के बारे में जानकारी देने वाला हूँ इस एप की मदद से आपको कितना लोन ले सकते हैं, और कैसे लोन ले सकते हैं,  और इस एप से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेज की जरूरत होगी।

TachyLoans Educational Loan App से लोन कितना मिलेगा?

इस एप की मदद से आपको ₹20,000 रुपए और अधिक से अधिक TachyLoans  ₹5,00,000 तक का लोन ले सकते है।

TachyLoans educational loan app से लोन के लिए ब्याज कितना देना होगा?

TachyLoans से आपको 1% से 3% तक का ब्याज देना होगा और आपको 12 % से 36% का ब्याज देना होगा।

TachyLoans Educational loan App Tenure Rate देना होगा

इस एप से मिले हुए लोन  चुकाने के लिए आपको कम से कम 6 महीनों का समय और अधिक से अधिक 36 महीनों तक का समय दिया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें: Nira Loan App से लोन कैसे लें?

TachyLoans Education Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों

  • आपको अपनी आईडी प्रूफ:- इसके लिए आप अपने कॉलेज का आईडी कार्ड दिखा सकते हैं।
  • एड्रेस प्रूफ के लिए:- आपको पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अपने बिजली बिल की फोटो कॉपी दिखा सकते हैं।
  • अपने बैंक की कुछ जानकारियां देनी होगी यानि की आपको आपके बैंक स्टेटमेंट देना होगा।

TachyLoans Educational Loan App से लोन के लिए पात्रता

  • जो भी विद्यार्थी इस एप से लोन लेना चाहता है उस विद्यार्थी की आयु 25 वर्ष होनी ही चाहिए।
  • वह विद्यार्थी भारत का मूल नागरिक होना चाहिए।

TachyLoans Educational Loan App से लोन के लिए कैसे लें ?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से studentcredit educational loan app इंस्टॉल करना है।
  • अब इस एप को रजिस्टर करना है।
  • फिर आपको अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है।
  • अब आप को अपनी बेसिक जानकारी जैसे की नाम, जन्म तिथि, पता देनी है।
  • अब आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा जो  आपको ऊपर बताया गए  है।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • कुछ समय बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और आपको लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में बेज दी जाएगी।

इस तरह से आप आसानी से लोन ले सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai