Table of Contents
दोस्तों आपने Truebalance का नाम आप सभी ने सुना होगा। Truebalance App एक लोकप्रिय एप्लीकेशन हैं जो पहले Data कमाने का विकल्प देता हैं।
जिनमे से एक Instant Loan की फैसिलिटी भी हैं। जी हाँ, Truebalance App से अब आप Instant लोन प्राप्त कर सकते हो। इस लेख में हम ‘ट्रूबैलेंस एप्प से लोन कैसे ले’ (Truebalance App Se Loan Kaise Le) के विषय मे बात करेंगे।
ट्रूबैलेंस एप्प से लोन कैसे ले – Truebalance App Se Loan Kaise Le?

Truebalance Loan App आज के समय मे भारत मे सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले Loan Apps में से एक हैं जो हजारो नहीं बल्कि लाखो लोगो को अपनी सुविधाए प्रदान कर चुका हैं। साथ मे अगर आप इसके Reviews देखे तो आपको पता चलेगा की यह App ग्राहकों को काफी पसन्द भी आता हैं। अगर आप Truebalance App से Loan लेना चाहते हो तो उसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले आपको Play Store से Truebalance Loan App को Install करना होगा।

- App को Install करने के बाद Mobile Number और Email ID देकर उसमे अपना Account बनाये।
- App पर अकाउंट बनाने के बाद जब आप Login करोगे तो Homepage पर ही आपको Loan के लिए आवेदन करने का विकल्प जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपनी Requirements बतानी होगी और मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको मांगे जा रहे सभी दस्तावेजो की Scanned Copy या Photo अपलोड करनी होगी।
- अंत मे Form को Submit करना होगा।
- इस तरह से आप आसानी से Truebalance App पर Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Truebalance App क्या हैं?

Truebalance App एक पुराना App हैं जो पहले Balance देखने और Apps को यूजर्ड करने के लिए Free Data प्रदान करता था लेकिन अभी के समय मे यह App अपना Business Model फाइनेंस की तरफ ले जा चुका हैं। यानी कि Truebalance App अब Instant Loan प्रदान करने की सुविधा देता हैं।
अगर आप Instant Loan Apps के बारे में नही जानते तो बता दु की यह Apps ब्याज के बिजनेस मॉडल पर काम करते हैं। इन App से तुरन्त Loan लिया जा सकता हैं और जिस भी Plan के अनुसार Loan लिया हैं, उस Loan को ब्याज चुकाया जा सकता हैं।
सरल भाषा मे, Truebalance App एक Finance App हैं जो आपको Instant Loan की सुविधा प्रदान करता हैं। यानी कि अगर आपको कभी आवश्यकता पड़े तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हो और बाद में उस Loan को ब्याज सहित चुका सकते हैं।
यह App उस समय मे आपके काफी काम आ सकता हैं जब आपको पैसों की अचानक आवश्यकता पड़ जाए और आपके पास पैसों का संतुलन ना हो हो। Truebalance App के द्वारा Loan लेने के लिए कुछ Eligibilities निर्धारित हैं जिनके अनुसार आप इस App से अच्छा खासा Loan प्राप्त कर सकते हो।
इसे भी पढ़ें :-
- Navi Loan app से लोन कैसे ले
- Sunshine Loan App से लोन कैसे लें?
- Infinity Cash Loan App से लोन से लोन कैसे लें?
Truebalance App कैसे काम करता हैं?

काफी सारे लोगो को लगता हैं कि Instant Loan Apps एक तरह के फ्रॉड होते हैं जो लोगो को Loan नही देते बल्कि उनकी जानकारी ले लेते है और Scam व Advertisement के लिए उसका उपयोग करते हैं। इसका मुख्य कारण यह हैं कि लोगो को Truebalance और इसके जैसे अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।
तो अगर आप भी उन लोगो मे से एक हो जो Instant Loan Apps के Business Model के बारे में नहीं जानते तो बता दे यह एप्लीकेशन भी बैंकों के Business Model पर ही काम करते हैं।
जिस तरह से बैंक हम सभी लोगों का पैसा जमा करके हमें उस पैसों पर ब्याज देते हैं लेकिन वही पैसा वह अन्य लोगों को अधिक ब्याज दर पर देकर बीच मे मुनाफा कमाते है
और उसी मुनाफे में से अपने इम्प्लॉइज वगेरह आदि को Pay भी करते हैं यानी कि अपना Business रन करते हैं। इसी तरह से Truebalance और अन्य सभी Instant Loan Apps काम करते हैं। Truebalance App और इस तरह के सभी Instant Loan Apps कुछ वित्तीय संस्थाओं से जुड़े हुए होते हैं जो इन एप्लीकेशंस को फंड करती हैं।
Truebalance App से लोन लेने के लिए Eligibilities
Truebalance भी एक Finance App है और यह भी कुछ Eligibilities के आधार पर ही Loan देता हैं। Truebalance App से Loan लेने के लिए निर्धारित Eligibilities कुछ इस प्रकार हैं:
Adult | स्थायी भारतीय नागरिको |
उम्र | 21 वर्ष |
सोर्स | Monthly Income |
दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट पासबुक |
Truebalance App पर Loan कैसे चुकाए?
जैसा कि हमने आपको बताया कि Truebalance और इस तरह के सभी Instant Loan Apps बैंकों की तरह ही ब्याज मेथड पर काम करते हैं। Truebalance App से भी आप जितना Amount जितने समय के लिए Loan लेते हो, आपको उसी हिसाब से ब्याज भी चुकाना पड़ता हैं। Truebalance App से लिये गए Loan का Payment आप Netbanking, UPI और Cards के माध्यम से कर सकते हो।