Table of Contents
वर्तमान समय में कब और कहा पैसो की जरूरत पड़ जाये हमे कभी भी पता नहीं होता। पैसो की जरूरत हमे कभी भी बताकर नहीं आती है बहुत बार हमारे सामने ऐसी परेशानी आ जाती हैं की हमे लोन की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है अगर बैंक से लोन लेना चाहे तो अधिक समय लग जाता है और ऐसे समय पर इंस्टेंट लोन एप की मदद ले सकते हैं।
यह वह एप है जिनके द्वारा आपको तेजी से घर बैठे हुए लोन प्राप्त हो सकता है ऐसा ही एक एप्प हैं UJ Personal Loan App जिसके बारे में आज में आपको पूरी जानकारी देने वाली हूँ,इस पोस्ट में मैं आपको UJ Personal Loan App Se Loan Kaise Le के विषय पर बात करुँगी।
UJ Personal Loan App Details
Loan App Name | UJ Personal Loan App |
Loan Amount | 50,000+ |
Loan Tenure | 6 to 36 months |
App Download | https://play.google.com/store/apps/details?id=app.ujpersonal.com |
UJ Personal Loan App Review
UJ Personal Loan App जो की 100 ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ही ₹ 50,000/-का लोन प्राप्त कर सकते है उसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।
UJ Personal Loan App Se Loan Kaise Le?
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UJ Personal Loan App को इनस्टॉल करे।

- फोन में एप्प को इनस्टॉल करने के बाद इस पर अपना अकाउंट सेटअप करे।
- इसके बाद एप्प में लोन के लिए आवेदन करने हेतु दिए गए विकल्प पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने लोन के लिए आवेदन करने का फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी आपको सटीक रूप से भरनी हैं।
- इसके बाद आपको मांगे जा रहे सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी हैं।
- अंत में आपको यह फॉर्म सब्मिट कर देना हैं।
UJ Personal Loan App से लोन कितना मिलता है?
UJ Personal Loan App से आपको जो भी Personal Loan मिलेगा वह आपको कम से कम 50,000 और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख तक का मिलेगा।
UJ Personal Loan App से कितने ब्याज दर पर लोन मिल जाता है?
UJ Personal Loan App की मदद से आपको जो लोनमिलेगा उस पर आपको जो इंटरेस्ट रेट लगाया जाएगा , वह आपको अधिक से अधिक 3% के हिसाब से देना होगा।
UJ Personal Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है?
इस एप से आपको 3 महीने से लेकर 12 महीने तक का Personal Loan मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें: Credit Wallet Loan App से लोन कैसे लें?
Daily Cash Loan App Se Loan Kaise Le? Daily Cash Interest Rate
UJ Personal Loan App से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- अपना आधार कार्ड देना होगा
- बैंक की बैंक स्टेटमेंट
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
UJ Personal Loan App से लोन के लिए योग्यता
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 56 वर्ष की होनी चाहिए।
- आपके पास आय का कोई ना कोई स्रोत होना ही चाहिए।
- आपकी सैलरी 15,000 होनी चाहिए।
इस तरह से आप आसानी से UJ Personal Loan App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और अगर सब कुछ सही रहा तो आपको लोन दे दिया जायेगा।