Table of Contents
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारी एक और पोस्ट जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ की “Upwards Loan App से लोन कैसे लें?” Upwards App से आपको कितने तक का लोन मिलने वाला है?,
Upwards Loan App आपको कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है? Upwards Loan App से लोन लेने पर आपको ब्याज चुकाना होगा साथ ही आपको कितने दिन के लिए लोन मिलेगा यह सभी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में स्टेप्स से मिलने वाला है तो आप हमारी इस पोस्ट के पढ़ना।
Upwards Loan App से हम कैसे लोन ले?
- Upwards Loan App को प्लेस्टोर से Install करना होगा।

- अब अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करना है।
- अब आपको Loan Amount को चुनें और पेनकार्ड नंबर को दर्ज करना होगा।
- अब आपको अपनी बेसिक जानकारी भरें। जैसे नाम, पता, Email ID, Pincode डाले और Continue पर क्लिक करना है।
- अब आप अपना एड्रेस डिटेल सबमिट करें जो आपके आधार कार्ड में है।
- अब आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि को अपलोड करना है।
- यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो तो आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में बेज दिया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें: HDFC BANK BUSINESS LOAN कैसे ले
Upwards App क्या है?

दोस्तों Upwards एप लोन लेने से पहले आपको बता दे की Upwards एप ऑनलाइन लोन देने वला प्लेटफार्म है इस एप की मदद से आप आसानी से 15000 हजार या इससे अधिक का लोन लें?
Upwards Loan App से कितना लोन मिलता है?
Upwards Loan App के माध्यम से आप 20,000 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का लोन आसानी से पा सकते है।
Upwards Personal Loan से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?
दोस्तों इस एप से मिलने वाले पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 12 से 36 महीनों का समय दिया जायेगा।
Upwards Loan App से ब्याज दर कितनी होगी?
दोस्तों Upwards Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 18% to 36% तक का सालाना ब्याज दर चुकानी होगी और ब्याज के साथ आपको कुछ प्रोसेसिंग फ़ीस भी देनी होती है यानि की आप इस एप से लोन लेते हो तो आपको इसके 2% से 4% प्रोसेस फ़ीस चुकाना होता है।
Upwards Loan App के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्या है?
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष होनी चाहिए।
- आपकी महीने की सालाना सेलेरी 15 हजार होनी चाहिए।
Upwards Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Aadhar card
- Pan card
- Bank account
Upwards Loan App Customer Care
दोस्तों अगर आपको Upwards Loan App से और अधिक जानकारी लेनी है या फिर लोन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप निम्न प्रकार से Upwards Loan App की टीम से से बात भी कर सकते हैं:-
E-Mail ID | help@go-upwards.com |
Customer Care Number | 1860-267-4777 |
Website | https://upwards.in/ |
तो दोस्तों आज आपने जान लिया की आप कैसे घर बैठे upwards App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, upwards App से आपको कितना लोन मिलने वाला है, upwards App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना होगा, और भी बहुत सारी जानकारी इस पोस्ट में मिल गयी होगी की तो दोस्तों आप से उम्मीद है की आप यह पोस्ट आपको अच्छी भी लगी होगी तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे तो मिलते है ऐसी एही एक और पोस्ट में अलविदा।