हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है Virtual Credit Card क्या होता है और इसे कैसे बना सकते है  इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है हम आपको इसी विषय के बारे में बताने जा रहे है और जानेंगे कि (वर्चुअल कार्ड) Virtual Credit Card क्या होता है और इस कार्ड को हम ऑनलाइन कैसे बना सकते हैं आज के समय हर कोई कॅश देना और लेना नहीं चाहता है क्यों की हर किसी के पास कॅश पैसे नहीं होने के कारण वह सभी काम ऑनलाइन ही खरीददारी में काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है

आज लगभग हर इन्टरनेट चलाने वाला व्यक्ति इन्टरनेट से ऑनलाइन खरीददारी कर रहा है लेकिन ऑनलाइन कुछ सामान खरीद से कई बार नुकसान भी उठाना पड़ सकता है क्योंकि जब आप ऑनलाइन को सामान खरीदते है तो आपको अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर करनी पड़ती है हालाकि अगर आप चाहते है कि अपने डेबिट कार्ड की जानकारी को शेयर किये बिना ऑनलाइन कुछ सामान खरीदा जाए तो आप Virtual Credit Card का सहारा ले सकते हैं.

Virtual Card क्या होता है? ( virtual card in hindi )

Virtual Card

आपको बता दे कि Virtual Card एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है इसमें आपको वह सभी जानकारी मिलती है जो आपको एक डेबिट और क्रेडिट कार्ड में मिलती है लेकिन Virtual Card को आप सिर्फ इन्टरनेट में ऑनलाइन ही उपयोग में ले सकते हो इस कार्ड को कुछ समय के लिए ही बनाया जाता है इसे आप डेबिट कार्ड की तरह ATM मशीन में प्रयोग नहीं कर सकते हैं.

अगर आप इस कार्ड के लिए आवेदन करते हो तो इस कार्ड में आपको अपनी जानकारी जैसे की आपका नाम, कार्ड का नंबर, CVV एक्सपायरी डेट जैसी जानकारी मिल जाती है इस वैधता कुछ समय की ही होती इसके बाद ये कार्ड अपने आप एक्सपायर हो जाता है

Virtual Card की Validity बहुत कम समय के लिए होती है इसके बाद ये Card अपने आप ही Expired हो जाता है।  इस Virtual Card को लेने के बाद आपके पैसो का किसी भी तरह का कोई नुक्सान नही होता है क्योंकि अगर आप इस Card को खरीद लेते है और इसको खरीदने के बाद भी इससे किसी तरह की कोई भी Marketing/Purchasing नही करते है।

इसे भी पढ़े:- LIC Kanyadan Policy 2021 क्या है?

Virtual card के लिए आवेदन कैसे करें?

अभी तक आपने जाना की Virtual Card क्या है यहां हम SBI बैंक के जरिये Virtual Card बनाना बताने जा रहे हैं क्योंकि ज्यादातर लोगो के पास SBI का अकाउंट है. इस कार्ड को बनाने के लिए आपके पास SBI बैंक की Net Banking होना जरुरी है क्योंकि इससे ही इस कार्ड को बनाया जा सकता है

इन्हें भी पढ़ें:  Slice Credit Card क्या है? जानें सम्पूर्ण जानकारी

अगर आपके पास SBI की Net Banking सुविधा नहीं है तो आप बैंक में जाकर नेटबैंकिंग का फॉर्म भरकर बैंककिंग की सुविधा ले सकते हैं,तो दोस्तों अगर आपको Virtual Cardके लिए  आवेदन करना है तो आपको इन नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा

  • SBI Virtual Card बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने SBI Bank Account की Net Banking Site पर LogIn करना होगा 

Virtual Card
  • इसके बाद आपको Menu मे कई सारे Options दिखेंगे। आपको उन Options मे से E-Service के Options पर Click करना होगा 

Virtual Card
  • E – Service के Options पर Click करने के बाद आपको यहा पर E-Card के Options पर Click करना है।
  • E-Card के Options पर Click करते ही आपको उसके अंतर्गत तीन और Options मिलेगा इसमे सबसे पहला Options State Bank Virtual Card का होगा। आपको बस इस Option पर Click कर देना है
  • अब आपसे आपके SBI Virtual Card को बनाने हेतु Amount भरना होगा Amount कितना क्या भरना है यह तो आप पर निर्भर करेगा कि आप कितने रूपये तक का Virtual Card बनाना चाहते है यह पर आप कम से कम आप 100 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपए तक का Virtual Card बना सकते है‌
  • Amount भरने के बाद आपको अपने Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा। जिसे आपको Box में दर्ज करने के बाद जैसे ही Confirm करते है इसके तुरंत बाद आपका Sbi Virtual Card Generate हो जायेगा। इस Card से आप बड़े ही आराम से कभी भी कहीं भी Online Shopping कर सकते है।
  • इसके तुरंत बाद आपका Sbi Virtual Card Generate हो जायेगा।

कुछ दिनों बाद आप इस Card से आप बड़े ही आराम से कभी भी कहीं भी Online Shopping कर सकते है

अब आपको इस कार्ड को कही पर भी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए उपयोग में ले सकते हो

Virtual Credit Card से क्या क्या फायदे मिलते है?

Virtual Card
  • Virtual Credit Card से लेन देन करने पर आपको ऑफर्स भी मिलते है
  • Virtual Credit Card से लेन देन  के लिए आपको unci नंबर दिया जाता है जिसे आप कभी भी बदल सकते हो
  • Virtual Credit Card की समय सीमा बहुत ही समय के लिए होती है। इस वजह से Hackers इन Cards के माध्यम से धोखाधड़ी के लिए रूचि नही दिखाते है
  • Virtual Credit Card को इस्तेमाल करने हेतु Buyers और Sellers दोनों ही तरफ किसी भी खास तरह के Software या Hardware की आवश्यकता नहीं होती है
  • Virtual Credit Card के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस बहुत ही कम लगती है
  • Virtual Credit Card के उपयोग के लिए आप E Commerce Website साइट से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको वहा से कुछ रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TYTOCASH LOAN APP से लोन कैसे लें ? FINO BANK SE LOAN कैसे लें? AXIS BANK TWO WHEELER LOAN LIC Kanyadan Policy 2022 क्या है? Navi Loan Kaise Liya Jata Hai